786+ Best Muslim Couple Shayari Image Download | मुस्लिम कपल शायरी फोटो

Islamic couple images with sad shayari

तेरा नाम दिल पर लिखूँ !!
तुझे मैं अपना बना लूँ !!
तुम कहो क़बूल है रिश्ता !!

सर झुका कर माँगा अल्लाह से तुम्हें !!
और हमने तुमको पा लिया !!
अल्लाह ने पूरी कर दी हमारी दुआ !!
हमने तुझे अपनी बीवी बना लिया !!

लबो पर शिकायत !!
लिए खामोश बैठे हुए हैं !!
लगता है आज हमारे जनाब !!
हमसे नाराज हुए बैठे हैं !!

तेरे रुखसार पर ढले है !!
मेरी शाम के किस्से !!
खामोशी से माँगी हुई !!
मोहब्बत की दुआ हो तुम !!

थाम कर हाथ मेरा छोड़ ना जाना !!
रचा निकाह मुँह मोड़ ना जाना !!
तुम अपनाना ज़िंदगी भर के लिए !!
यह रिश्ता कहीं तुम तोड़ ना जाना !!

प्यार हुआ है जो आपसे !!
ना जाने किस हद्द तक जाएगा !!
जब तक हैं साँसे जिस्म में !!
दिल तुझे ही पाना चाहेगा !!

बहुत खूबसूरत हैं ये आँखें तुम्हारी !!
इन्हें बना दो किस्मत हमारी !!
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ !!
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी !!

मुल्क लुट जाएगा ये आसार नज़र आते हैं !!
अब हुकूमत में सब मक्कार नज़र आते हैं !!
मुल्क की आज़ादी में लुटा दीं जानें हमने !!
और बेहयाओं को हम ही ग़द्दार नज़र आते हैं !!

तेरी किस्मत मेरी किस्मत जैसी है !!
और तू मेरी परछाई है !!
ना जाने इस सच्चाई ने भी !!
कितनी तकलीफ दिलाई है !!

ढूंढता हूं हर लम्हे में मैं उसको !!
एक ही लम्हा मुझसे वो जुदा ना हुआ !!
क्या मिला सजदे में सर झुका के !!
यदि दिल में खुदा ना हुआ !!

इसे पढ़े:- True Love Shayari

Leave a Comment