555+ Best Motivational Status in Hindi | मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी में

Motivational whatsapp dp

बुरा वक़्त भी गुज़र ही जाता है !!
बस रब को हमारा !!
सबर आज़माना होता हैं !!

न कद बड़ा न पद बड़ा !!
मुसीबत में जो साथ खड़ा !!
वो सबसे बड़ा !!

गलत को गलत और सही को सही !!
कहने की हिम्मत रखता हूँ !!
तभी आज कल मैं रिश्ते कम रखता हूँ !!

हवा में हुई बातों पर यकीन न करें !!
कान के कच्चे लोग अक्सर !!
अच्छे दोस्त खो देते हैं !!

न जाने जिंदगी का ये कैसा दौर है !!
इंसान खामोश हैं और ऑनलाइन
कितना शोर है !!

लूट लेते हैं अपने ही !!
वरना गैरों को कहा पता !!
इस दिल की दीवार कहाँ से कमज़ोर हैं !!

जब अकेले चलने लगा !!
तब मुझे समझ आया !!
मैं भी किसी से कम नहीं हूं !!

जिंदगी में कामयाब बनना हो तो याद रखे !!
पाँव भले ही फिसल जाएँ पर !!
जुबान को कभी फिसलने मत देना !!

सफल इंसान वही है !!
जिसे टूटे को बनाना !!
और रूठे को मनाना आता हो !!

जब लोग आपसे खफा होने लग जाएं !!
तो आप समझ लेना की !!
आप सही राह पर हैं !!

सुनो !!
मत करना भरोसा गैरों पर !!
क्योंकि चलना तुम्हे है !!
अपने ही पैरों पर !!

याद रहे बाप के आंसू
तुम्हारे सामने ना गिरे !!
वरना रब तुम्हे जन्नत से गिरा देगा !!

मुश्किल वक़्त दुनिया का सबसे बड़ा जादूगर हैं !!
जो एक पल में आपके चाहने वालों के चेहरे से !!
नकाब हटा देता हैं !!

इस साल का सफर कुछ यूँ गुज़र गया !!
कुछ अपने अनजाने हो गए !!
कुछ अनजानों को अपना कर गया !!

जिंदगी में जो भी हासिल करना हो !!
उसे वक़्त पर हासिल करो !!
क्यूंकि,जिंदगी मौके कम
और धोके ज्यादा देती हैं !!

इसे पढ़े:-

Gam Bhari Shayari Hindi Mein | गम भरी शायरी हिंदी में

Bharosa Shayari In Hindi with Images | भरोसा शायरी हिंदी में

Leave a Comment