Motivational whatsapp status
संघर्ष करना अगर इंसान की आदत बन जाए !!
तो सफलता उसकी तकदीर बन जाती है !!
किसी चीज की सिर्फ चाह रखने से ही कुछ नहीं होता !!
तुम्हारे अंदर उसे पाने की भूख होनी चाहिए !!
खुश रहना है तो ,चुप रहना सीखो
क्योंकि खुशियों को शोर पसंद नहीं होता !!
वजह तलाश करो अपने हार जाने की !!
किसी की जीत पे रोने से कुछ नहीं होगा !!
सिनेमा नहीं हकीकत है जिंदगी !!
जाने बाले पलटकर नहीं देखा करते !!
गीता में स्पष्ट शब्दों में लिखा है
निराश न होना कमजोर ‘तेरा वक्त है !!तू नहीं !!
किसी को कमजोर मत समझो 5₹ का पेन भी
5 करोड़ का चेक लिखने के काम आता है !!
सपने को पाने के लिए समझदार नहीं !!
पागल बनना पड़ता है !!
मै थक गया था परवाह करते करते !!
जब से बेपरवाह हूँ ,आराम सा है।
अकेले हो तो विचारों पर काबू रखो !!
और सबके साथ हो तो जुबान पर काबू रखो !!
इज्ज़त तो जनाजे के दिन पता चलेगी !!
पैसा तो हर कोई कमा लेता हैं !!
कभी मायूस मत होना दोस्तों !!
जिंदगी अचानक कही से भी !!
अच्छा मोड़ ले सकती हैं !!
बदलना कौन चाहता है जनाब !!
लोग यहाँ मजबूर कर देते हैं !!
बदलने के लिए !!
अजीब हैं तेरे जिंदगी के लोग ए खुदा !!
जिसको जितनी इज्जत दो !!
वो उतना ही दुःख देता हैं !!
पैसा बेशक बड़ा होता हैं !!
पर इतना बड़ा भी नहीं होता
की प्यार से जुड़े रिश्ते खरीद सके !!
इसे पढ़े:-
Zindagi Sad Shayari in Hindi Images | ज़िन्दगी सैड शायरी हिंदी