2 line motivational shayari in hindi
जो रब के सामने अपने गुनाह क़ुबूल नहीं करते !!
वो अपनी ज़िंदगी में बड़ी भूल करते है !!
वक़्त से लड़के जो खड़ा होता है !!
वो हर वक़्त से बड़ा होता है !!
जो मेहनत का नवाब है !!
उसका पूरा हर ख्वाब है !!
ज़िंदगी तब तक रुलाएगी !!
जब तक आप हसना नहीं सीख जाते !!
जो काम ख़ुशी नहीं देता !!
वो पैसा भी ज़्यादा नहीं देगा !!
काम के बने रहोगे !!
कामयाब होते रहोगे !!
हर मर्ज़ का इलाज मिल जाता है !!
जब वैध वो खुदा बन जाता है !!
मुश्किल तब तक मुश्किल है !!
जब तक हमारे अंदर हिम्मत ना शामिल है !!
उम्मीदों से आँखे जिनकी भरी रहती है !!
उनकी आँखे फिर अश्को से नहीं भर्ती !!
ऐसी कृपा करो प्रभु मेरे !!
हम सदा के लिए बन जाए तेरे !!
जिनके हाथो में मेहनत रहती है !!
उनके हाथो से मंज़िले नहीं फिसला करती !!
इतना कुछ हो रहा है दुनिया में !!
क्या तुम मेरे नही हो सकते !!
तुझे किस्मत समझ कर सीने से लगाया था !!
भूल गए थे की किस्मत बदलते देर नहीं लगती !!
टपकती है निगाहों से बरसती है अदाओं से !!
मोहब्बत कौन कहता है कि पहचानी नहीं जाती !!
हर एक साँस खींचती क्यों है मुझे उसकी तरफ !!
क्या वो भी मेरे लिए बेकरार रहते है !!
इसे भी पढ़े:
- Best Instagram Attitude Shayari in Hindi with Images | इंस्टाग्राम ऐटिटूड शायरी
- Best 2 Line Shayari in Hindi on Life | 2 लाइन जिंदगी शायरी इन हिंदी
–