आपको हमेशा वो मिलेगा जो !!
आप आज कर रहे हो !!
वो नही जिसकी आप चाहत कर रहें हो !!
मैं अलग पहचान बनाने में विश्वास रखता हूं !!
तकलीफो में भी मुस्कुराने की आदत रखता हूं !!
इसलिए में हमेशा खुश रहता हूं !!
वो कभी अपनी मजबूरी का डंका नही बजाते !!
वह किसी भी परिस्थितियों में चलना पसंद करते है !!
जो सचमें कुछ पाना चाहता है !!
वो उसे पाने के लिए आखरी !!
दम तक लढता रहेगा !!
जिंदगी में उस Level तक पहुंच !!
जाओ कि लोग आपको खोकर !!
पूरी जिंदगी पछताएं !!
माना के आज बड़ी तकलीफे है !!
पर कल कामयाबी भी बड़ी होगी !!
लाइफ में सबकुछ आसान है जब आप busy हो !!
लेकिन सब कुछ मुश्किल है, जब आप lazy हो !!
जिंदगी में कभी न हार मानने !!
वाले व्यक्ति को हराना मुश्किल है !!
रिश्ता चाहे कोई भी हो !!
लेकिन पासवर्ड एक ही है विश्वास !!
खुश राहा करो उनकें लिये जो !!
अपनी खुशी से जादा तुम्हे खुश देखणा चाहते हे !!