Best Mohabbat Shayari In Hindi 2023 | मोहब्बत शायरी इन हिंदी

कुछ तो है इस मासूम दिल में !!
ऐसे ही नहीं हर लफ्ज़ में उसका ज़िक्र हो रहा !!

मैं तुम्हें एक किस देता हूँ !!
अच्छी न लगे तो वापिस कर देना !!

ख़ुशी में तुम ख़्वाबों में तुम यादों में तुम !!
जिक्र में तुम फ़िक्र में तुम बस पास नहीं मेरे तुम !!

ब्लैक है मेरा सूट मैं लड़की बड़ी क्यूट !!
न पिस्तौल न खंजर आँखों से करती हूँ शूट !!

मैं तुम्हें छोड़ जाऊं ये हो नहीं सकता !!
मुझे कोई और फसा ले ये मेरा जानू होने नहीं देगा !!

लोहे का जिगर रखते हैं कुछ लोग !!
दर्द सहते हैं और आह भी नहीं करते !!

खुश रहना तो सीख लिया था हमने तेरे बगैर !!
सालों बाद तूने हाल पूछ कर फिर से बेहाल कर दिया !!

बस इतनी सी ख्वाइश है !!
तुम मेरे नाम की तरह ही मेरे साथ रहो !!

mohabbat shayari,
tum mere baad mohabbat ko taras jaoge,
shayari dp,
shayari wallpaper,
pehli pehli baar mohabbat ki hai,
sad shayari dp,
mohabbat shayari in hindi,
ek tarfa hai mera pyar,
love shayari dp,
agar mujhse mohabbat hai lyrics,
latest shayari,
pyar ke liye shayari,
pyar kiya to nibhana,
mohabbat wali shayari,
mohabbat quotes,
dil mein dard sa jaga hai,
ek mulaqat lyrics,
mohabbat bhari shayari,
mohabbat se jyada mohabbat hai tumse,
mujhse mohabbat ka,
na na karte pyar,
pyaar pehli baar,
mohabbat mohabbat,
tu meri mohabbat hai,
main tumse,
pyar mohabbat shayari,
mohabbatpur,
sacha pyar,
pyar ho,
Mohabbat Shayari In Hindi

मेरा एक प्यारा सा दिल है जो कभी नफरत नहीं करता !!
और तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान जो जो हमेशा दिल जीत लेती है !!

एक मैं हूँ जो कुछ कहती नहीं !!
एक तुम जो चुप रहने देते नहीं !!

न कोई टेंशन न कोई फ़िक्र !!
तुम मिल गए हो मुझे कैसे करूँ रब का शुक्र !!

भगवान् जाने क्या कमी है मुझमे और क्या खूबी है उसमे !!
न वो याद करती है ना मैं भुला पाता हूँ !!

सुनो जानू तुमसे प्यार करने की बिमारी है !!
सुबह दुपहर शाम जरूरत तुम्हारी है !!

बात है मेरी छोटी सी जानू प्लीज मान लो !!
मुश्किल है प्यार का सफर तुम मेरा हाथ थाम लो !!

लाइफ पार्टनर उसे बनाओ जो दिल से अच्छा हो !!
उसे नहीं जो बस दिखने में अच्छा हो !!

इतना प्यार है तुझसे तुझे !!
दो पल देख लून तो सारा गुस्सा दूर हो जाता है !!

इसे भी पढ़े :-

  1. Shree krishna janmashtmi shayari in hindi |श्री कृष्ण जन्माष्टमी शायरी हिंदी में
  2. Kabir Das Dohe in Hindi | कबीर के दोहे जो देंगे आपको एक नई सीख हिंदी में

Best Mohabbat Shayari In Hindi

जो कभी न छोड़ा जाए !!
वो नशा हो तुम !!

मुझे तुमसे मोहब्बत है !!
वो भी इतनी कि पूछो मत !!

पता नहीं क्या नशा है तेरे इश्क़ में !!
किसी दुसरे के बारे में सोचना तो ज़हर लगता है !!

प्यार में इंतजार तो बस वही करेगा !!
जो जिस्म से नहीं दिल से प्यार करेगा !!

तेरा मुझे क्या पता पर ये इस दिल से कभी धोखा नहीं होगा !!
तेरे सिवा कभी किसी और से प्यार नहीं होगा !!

वो प्यार ही क्या जिसमे हो कभी लड़ाई ना !!
लड़ने के बाद दिल कहे अब मान भी जाओ ना !!

मेरी आम सी ज़िन्दगी में !!
बहुत ख़ास से हो तुम !!

मोहब्बत कुछ अलग है मेरी तुमसे जानू !!
तुम ख्यालों में ही नहीं दुआओं में भी आते हो !!

ना ही कोई दूर होता है और न ही कोई करीब !!
प्यार आपको मिल जाता है अगर अच्छा हो नसीब !!

कभी हो जाओ उदास तो ज़िक्र करना !!
देंगे हम अपना दिल तुम उस से खेलना !!

तुम और तुम्हारी हर एक अदा है मेरे लिए कुछ ख़ास !!
मुझे लगता है यही है प्यार की शुरुआत !!

तुम्हारी खुशियों के ठिकाने होंगे हज़ार !!
पर हमारे लिए तो बस तुम ही एक हो यार !!

चाहे जितने भी पल की ये ज़िन्दगी मिले !!
दुआ यही है की तेरे संग मिले !!

जितना रुला सकते हो रुला लो !!
बस मुझे अपनी बाहों में सुला लो !!

ना ही तेरे सिवा किसी से चाहत होगी !!
और ना ही तेरे सिवा किसी से मोहब्बत होगी !!

Best Mohabbat Shayari

मेरी ज़िन्दगी से ख्वाहिश बस इतनी सी है !!
साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी खत्म न हो !!

बिखर जाने दे मुझे तेरी मोहब्बत में !!
ये तो वो नशा है जो कभी उतरता नहीं !!

किस्मत अपनी अपनी है किसको क्या सौगात मिले !!
किसी को खाली सीप मिले किसी को मोती साथ मिले !!

यु तो मेरी रूह तलक को छू चुके हो तुम !!
फिर भी माथे को चूमना सुकून दे जाता हैं !!

कोई भी नही था और ना ही कोई होगा !!
तुमसे ज्यादा मेरे करीब दिल के !!

मुझसे नही होता मिसाले दूँ दलीले दूँ !!
मेरी आँखों में लिखा है मुझे तुमसे मोहब्बत है !!

अब तो शायद ही मुझ से मोहब्बत करे कोइ !!
मेरी आंखो मे तुम साफ नजर आते हो !!

अब आ गए हो आप तो आता नहीं कुछ याद !!
वरना कुछ हमको आप से कहना ज़रूर था !!

गुरुर तो नहीं करते पर इतना यकीन जरुर है !!
अगर याद नहीं करोगे तो भुला भी नहीं पाओगे !!

यूँ तो तमन्ना दिल में ना थी लेकिन !!
ना जाने तुझे देखकर क्यों आशिक बन बैठे !!

लाख समझाया तुझे शक करती है दुनिया !!
गुजर जाया कर मुस्कुराया ना कर !!

मोहब्बत और भी बढ़ जाती है जुदा होने से !!
तुम सिर्फ मेरे हो इस बात का ख्याल रखना !!

अदा से देख लो जाता रहे गिला दिल का !!
बस इक निगाह पे ठहरा है फ़ैसला दिल का !!

देख कर उसको तेरा यूँ पलट जाना !!
नफरत बता रही है तूने मोहब्बत गज़ब की थी !!

मेरी मोहब्बत की सच्चाई को तो देख !!
अब मैं तेरे नाम वालो से भी मोहब्बत से पेश आता हूं !!

Mohabbat Shayari In Hindi

बजह पूछी जो गिरगिट से उसकी उदासी की मैंने !!
तो बोला शर्त हार गया हूँ तेरे महबूब से रँग बदलने में मैं !!

रब करे मेरी यादो में तुम कुछ यु उलझ जाओ !!
मै तुमको यहाँ सोचूं तुम वह समझ जाओ !!

तेरी खूबसूरती के लिए मैं क्या कहूं !!
भरी दोपहर में भी चमकता चाँद हो तुम !!

चाहे पूछ लो सवेरे से या शाम से !!
ये दिल धड़कता है बस तेरे नाम से !!

जहर से अधिक खतरनाक हैं यह प्यार !!
जो भी चख ले मर मर के जीता हें !!

कमाल की मोहब्बत थी उनको हमसे !!
अचानक सुरू हुई अचानक ख़त्म हो गई !!

काश कही से मिल जाते वो अल्फ़ाज़ हमे भी जो !!
तुझे बता सकते की हम शायर कम तेरे आशिक ज्यादा है !!

एक चाहत थी तेरे साथ जीने की !!
वरना मोहब्बत तो किसी से भी हो सकती थी !!

मुझें छोड़कर वो खुश हैं तो शिकायत कैसी !!
अब मैं उन्हें खुश भी न देखूं तो मोहब्बत कैसी !!

अच्छा करते हैं वो लोग जो मोहब्बत का इज़हार नहीं करते !!
ख़ामोशी से मर जाते हैं मगर किसी को बदनाम नहीं करते !!

तेरी खूबसूरती के लिए मैं क्या कहूँ !!
भरी दोपहर में भी चमकता चाँद हो तुम !!

मेरी तङप तो कुछ भी नही है !!
सुना है उसके दिदार के लिए आईने तरसते है !!

मोहब्बत मे कभी कोई जबरदस्ती नही होती !!
जब तुम्हारा जी चाहे तुम बस मेरे हो जाना !!

जिसे देखकर मैं दीवाना मदहोश हो जाए !!
कुछ ऐसा ही प्यार भरा एहसास हो तुम !!

मोहब्बत का तो पता नहीं पर !!
जो तुमसे है वो किसी और से नहीं !!

Mohabbat Shayari

एक दिल ही तो था जो सिर्फ हमारा था !!
बातों-बातों में तुमने इसे भी चुरा लिया !!

इश्क है या इबादत अब कुछ समझ नहीं आता !!
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता !!

यूँ तो आदत नहीं मुझे मुड़ के देखने की !!
तुम्हें देखा तो लगा एक बार और देख लू !!

चाहे पूछ लो सवेरे से या शाम से !!
ये दिल धड़कता है बस तेरे नाम से !!

दुनिया में मोहब्बत कर तो सभी लेते हैं !!
लेकिन उसे निभा पाना सबके बस की बात नहीं हैं !!

एक चाहत थी तेरे साथ जीने की !!
वरना मोहब्बत तो किसी से भी हो सकती थी !!

बस रिश्ता ही तो टूटा है !!
मोहब्बत तो आज भी हमे उनसे ही है !!

हम इस कदर तुम पर मर मिटेंगे !!
की तुम जहाँ देखोगे तुम्हे हम ही दिखेंगे !!

ना जाने मुहब्बत में कितने अफसाने बन जाते हैं !!
शमां जिसको भी जलाती है वो परवाने बन जाते हैं !!

मोहब्बत की भी एक अजीब सी दास्तां है !!
रोग भी मोहब्बत है और इलाज भी मोहब्बत !!

मोहब्बत की आजमाइश दे दे कर थक गया हूँ ऐ खुदा !!
किस्मत मेँ कोई ऐसा लिख दे जो मौत तक वफा करे !!

जितनी मोहब्बत मेरे बस में थी मैंने तुमसे की !!
मगर फिर भी मैं हार गया यार !!

इतना आसान नहीं है शहर मोह्हबत का !!
यहां खुद भी भटकते हैं रास्ता बताने वाले !!

मुझे ख़ुशी इस वजह से नहीं की तुम खुश हो !!
ख़ुशी तो इस बात की है की ये दुआएं मेरी है !!

मोहब्बत क्या है चलो दो लब्ज़ों में बताते है !!
तेरा मजबूर करना मेरा मजबूर हो जाना !!

मोहब्बत शायरी इन हिंदी

मैने सिर्फ तुम से बेइन्तिहा मोहब्बत कि है !!
ना तुम को पाने के बारे मै सोचा है ना खोने के बारे मै !!

जब कभी सिमटोगे इन बाहो मे आ कर !!
मोहब्बत की दास्तां हम नही हमारि धड़कने सुनाएंगी !!

तस्वीर बना कर तेरी आस्मां पे टांग आया हूँ !!
और लोग पूछते हैं आज चाँद इतना बेदाग़ कैसे है !!

मुहब्बत तो दिल देकर की जाती है मेरे दोस्त !!
चेहरा देखकर तो लोग सिर्फ सौदा करते हैँ !!

कैसे ये कह दूं की तुमसे मोहब्बत नहीं !!
मुँह से निकला झूठ.आँखों से पकड़ा जायेगा !!

ऐ मोहब्बत तूझे पाने की कोई राह नही !!
तू तो उसे ही मिलेगी जिसे तेरी परवाह नही !!

जब हो जाये मेरी मोहब्बत पे एतबार !!
तो लौट आना हम आज भी तेरे इन्तजार में हैं !!

बस रिश्ता ही तो टूटा है !!
मोहब्बत तो आज भी हमे उनसे ही है !!

यह मोहब्बत है जनाब जितना दर्द देती है !!
सुकून भी उतना ही देती है !!

अगर इश्क करो तो आदाब-ए-वफा भी सीखो !!
ये चंद दिन की बेकरारी मोहब्बत नहीं होती !!

आसान नहीं है हमसे शायरी में जीत पाना !!
हमने जो लिखा है मोहब्बत कर के लिखा है !!

कमाल की मोहब्बत थी उसको हम से !!
अचानक ही शुरू हुई और बिन बतायें ही ख़त्म !!

जो दिल के आईने में हो वही प्यार के काबिल है !!
वरना दीवार के काबिल तो हर तस्वीर होती है !!

तजुर्बा एक ही काफी था बयान करने के लिए !!
मैंने देखा ही नहीं इश्क़ दोबारा करके !!

जब नफ़रत करते करते थक जाओ !!
तो एक मौका प्यार को भी दे देना !!

मोहब्बत शायरी

तुम पल भर के लिए दूर क्या जाते हो !!
तो हम बिखरे से लगने लगते हैं !!

बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का !!
अधूरी हो सकती है मगर ख़तम नहीं !!

मुहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं !!
चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए !!

काश कही से मिल जाते वो अल्फ़ाज़ हमे भी जो !!
तुझे बता सकते की हम शायर कम तेरे आशिक ज्यादा है !!

एक आप ही थे जो दिल में समा गए !!
वरना कोशिश यहां हजारों ने कि थी !!

मोहब्बत में पागल हो जाना आम बात है !!
एक ही शख़्स के लिए पागल रहना खास बात है !!

हम तो पहले से ही तन्हा थे !!
तुमने छोड़कर कौन सा कमाल कर दिया !!

सब कुछ खोकर भी सिर्फ तुझे पाने की चाहत करता हूँ मैं !!
जरा सोच तुझसे कितनी मोहब्बत करता हु में !!

कहां मिलेगा तुम्हे मेरे जैसा शख्स !!
जो दूर रहकर भी तुम्हारी इतनी परवाह करता है !!

कोई तो करता होगा हमसे खामोश मोहब्बत !!
हम भी किसी की अधूरी मोहब्बत रहे होंगे !!

जान बसी है आप में !!
मोहब्बत तो बहुत छोटी सी चीज है !!

चार दिन का इश्क हम नहीं करते !!
गांव के आशिक है हर किसी पर नही मरते !!

जिस दिन तुम्हारा साथ कोई ना दे ना तो तुम मुझे याद कर लेना !!
उस दिन पूरी दुनिया देखेगी कि तुमसे मोहब्बत किसने की थी !!

मेरा होकर भी जो मेरा नहीं था !!
ऐसे शख्स को मैंने बे-इन्तेहाँ चाहा है !!

तुम दूर रहो या करीब रहो !!
मेरी चाहत हमेशा तुमसे ही रहेगी !!

mohabbat shayari

अगर तुझे खुशी मिलती है मुझसे दूर रह कर !!
तो दुआ है मेरी जान कि तुम्हें हम कभी ना मिले !!

वो मोहब्बत बहुत गहरी होती है !!
जिसकी शुरुवात दोस्ती से होती !!

जिससे बात करते-करते हम वक्त भूल जाया करते थे !!
आज वही शख्स वक्त के साथ हमें भूल गया !!

जहर से अधिक खतरनाक हैं यह प्यार !!
जो भी चख ले मर मर के जीता हें !!

वो जिस दिन करेगा याद मेरी मोहब्बत को !!
रोयेगा बहुत खुद को बेवफा कह कर !!

उतर जाते है दिल मे कुछ लोग इस कदर !!
उनको निकालो तो जान निकल जाती है !!

उन्होंने वक़्त समझकर गुज़ार दिया हमको !!
और हम उनको ज़िन्दगी समझकर आज भी जी रहे हैं !!

मेरे आँशु अगर बहते है तो बहने दे !!
मेरे हिस्से की खुशियां तू रहने दे !!

मोहब्बत करने वालों की कमी नहीं है दुनिया में !!
अकाल तो निभाने वालों का पडा है साहब !!

बस कुछ दिन रुक जाओ पगली !!
फ़िर हमारा भी नाम होगा राधा कृष्ण की तरह !!

मेरी तङप तो कुछ भी नही है !!
सुना है उसके दिदार के लिए आईने तरसते है !!

ना दिल की चली ना आँखों की !!
हम तो दीवाने बस तेरी मुस्कान के हो गए !!

चली आती है तेरी याद मेरे जहन में अक्सर !!
तुझे हो ना हो तेरी यादो को जरूर मुझसे मोहब्बत है !!

कितनी छोटी सी है ये जन्नत मेरी !!
एक मैं हूँ और एक महोब्बत मेरी !!

tum mere baad mohabbat ko taras jaoge

मजा चख लेने दो उसे गेरो की मोहबत का भी !!
इतनी चाहत के बाद जो मेरा न हुआ वो ओरो का क्या होगा !!

सिर्फ मूर्ख लोग ही प्रेम में पड़ते हैं !!
और उन लोगों में से एक मैं हूँ !!

एक चाहत थी तेरे साथ जीने की !
वरना मोहब्बत तो किसी से भी हो सकती थी !!

मुझें छोड़कर वो खुश हैं तो शिकायत कैसी !!
अब मैं उन्हें खुश भी न देखूं तो मोहब्बत कैसी !!

कमाल की मोहब्बत थी उनको हमसे !!
अचानक सुरू हुई अचानक ख़त्म हो गई !!

मेरी महोब्बत के अपने ही उसुल है !!
तुम करो न करो पर मुझे साँसो के टुटने तक रहेगी !!

करता नहीं है तुम से शिकायत ये दिल मगर !!
कहना ये चाहता है के तुम अब वो नहीं रहे !!

मिलाकर होँठ होँठो से कहा उसने मुझको !!
कमी क्या है मेरे होँठो मे जो तुम शराब पीते हो !!

दिल छिपा रखी है मुहब्बतें काले धन की तरह !!
खुलासा नही करते कहीं हंगामा न हो जाए !!

मोहब्बत की गवाही अपने होने की ख़बर ले जा !!
जिधर वो शख़्स रहता है मुझे ऐ दिल उधर ले जा !!

अगर तू वजह न पूँछे तो एक बात कहूँ !!
बिन तेरे अब हमसे जिया नहीं जाता !!

अब इस जिन्दगी को थोड़ा सुकुन चाहिए !!
मतलब मुझे तू और सिर्फ तू चाहिए !!

हमने दुनिया में मोहब्बत का असर ज़िन्दा किया है !!
हमने दुश्मन को गले मिल-मिल के शर्मिन्दा किया है !!

न जाने इतनी मोहब्बत कहाँ से आ गयी !!
उस अजनबी के लिए की मेरा दिल भी उसकी !!
खातिर अक्सरमुझसे रूठ जाया करता हे !!

कुछ लोग जिंदगी में ऐसे होते है !!
चाहे वो तकलीफ कितनी भी दे !!
पर सुकून उन्ही के पास मिलता है !!

shayari dp

महक मोहब्बत की कम नहीं होती !!
मोहब्बत जिंदगी से कम नहीं होती !!
अगर हो आप जैसा हम सफर जिंदगी जन्नत से कम नहीं होती !!

जली को आग व बुझी को राख कहते हैं !!
जब दो प्रेमी घुल मिल जाये !!
तो उसे मोहब्बत की शुरुआत कहते हैं !!

मोहब्बत मुझे आपके हुस्न से नहीं !!
आपके किरदार से है !!
वरना हसीं लोग तो बाज़ार में सरे आम बिका करते हैं !!

मोहब्बत शायरी हिंदी में !!
प्यार है तुमसे इतना की भूल गए हैं हर गम !!
हमें प्यार में ख़ुशी चाहिए और तुम्हें प्यार में हम !!

समा जाएंगे इन साँसों में खुशबू बनकर !!
तेरे दिल में उतर जाएंगे सुकून बन कर !!
पास भी आ जाएंगे तू आँखें बंद करके महसूस तो कर !!

मोहब्बत शायरी हिंदी में !!
मेरे अधूरे गीतों को पहचान जाती तू !!
कितना प्यार करता हूँ तुझसे काश जान जाती तू !!

तेरे रोने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता ऐ दिल !!
जिनके चाहने वाले ज्यादा हो !!
वो अक्सर बे दर्द हुआ करते हैं !!

मोहब्बत तो की थी हमने लेकिन !!
यह सोच कर भुला दिया कि !!
अभी घर की जिम्मेदारी बहुत है !!

सब कुछ खोकर भी सिर्फ !!
तुझे पाने की चाहत करता हूँ मैं !!
जरा सोच तुझसे कितनी मोहब्बत करता हूँ में !!

मैं खुद हैरान हूँ तुमसे इतनी मोहब्बत क्यों है !!
मुझे जब भी प्यार शब्द आता है !!
चेहरा तुम्हारा ही याद आता है !!

सच्ची मोहब्बत की एक ही निशानी है !!
चाहे कितना भी लड़ लें झगड़ लें !!
फिर भी एक दूसरे के बगैर रह ना पाए !!

मैं खुद हैरान हूं !! तुमसे इतनी मोहब्बत क्यों है !!
मुझे जब भी प्यार शब्द आता है !!
चेहरा तुम्हारा ही याद आता है !!

दुनिया चाहे हमें मिलने का मौका दे या ना दे !!
अगर हमारी मोहब्बत सच्ची है तो !!
कुदरत भी हमारी मोहब्बत के सामने झुक जाएगी !!

किसी के प्यार को पा लेना ही मोहब्बत नही होती !!
किसी के दूर रहने पर उसको पल पल !!
याद करना भी मोहब्बत होती है !!

तेरा हुआ ज़िक्र तो हम तेरे सजदे में झुक गये !!
अब क्या फर्क पड़ता है मंदिर में झुक गये या !!
मस्जिद में झुक गये !!

shayari wallpaper

प्यार का रिश्ता भी कितना अजीब होता है !!
मिल जाये तो बातें लंबी और !!
बिछड़ जायें तो यादें लंबी !!

तन्हाई में अकेलापन सहा जायेगा !!
लेकीन महफ़िल में अकेले रहा न जायेगा !!
आपका साथ न हो तो भी जी लेंगे !!

कुछ अजीब सा रिश्ता हो गया है !!
मेरे और उसके दरमियान !!
ना नफरत हो रही है और ना ही मोहब्बत !!

वो किसी और की ख़ातिर हमें !!
भूल भी गए तो कोई बात नहीं !!
हम भी तो भूल गए थे सारा जहां उनके ख़ातिर !!

सौदा कुछ ऐसा किया है तेरे ख़्वाबों ने !!
मेरी नींदों से या तो दोनों आते हैं !!
या कोई नहीं आता !!

अगर खुदा ने पूछा तो कह देंगे !!
हुई थी मोहब्बत !!
मगर जिससे हुई हम उसके काबिल न थे !!

आप हमसे बहुत दूर हो यह तो हम जानते हैं !!
पर आपसे ज्यादा हमारे करीब कोई नहीं !!
यह बात हमेशा याद रखना !!

तुझसे मोहब्बत करने की तड़प !!
कुछ इस तरह हैं !!
मुझे कि एक दिन ये ज़िंदगी यूँ ही खामोश हो जाएगी !!

मिलने को तो दुनियाँ मे कई चेहरे मिले !!
पर तुझ सी मोहब्बत !!
तो हम खुद से भी ना कर पाये !!

पहली मोहबत के लिए दिल जिसे चुनता है !!
वो अपना हो न हो !!
दिल पर राज़ उसी का रहता है !!

मैं खुद हैरान हूं !! तुमसे इतनी मोहब्बत क्यों है !!
मुझे जब भी प्यार शब्द आता है !!
चेहरा तुम्हारा ही याद आता है !!

दुनिया चाहे हमें मिलने का मौका दे या ना दे !!
अगर हमारी मोहब्बत सच्ची है तो !!
कुदरत भी हमारी मोहब्बत के सामने झुक जाएगी !!

किसी के प्यार को पा लेना ही मोहब्बत नही होती !!
किसी के दूर रहने पर उसको पल पल !!
याद करना भी मोहब्बत होती है !!

पगली मेरी लिखी शायरी मुझे ही !!
भेजकर कहती हैं !!
सीखो कुछ ऐसे होते हैं सच्चे आशिक !!

pehli pehli baar mohabbat ki hai

एक बार उलझना चाहते हैं !!
तुम्हारे इश्क़ में हम !!
बहुत कुछ सुलझाने के लिए !!

मोहब्बत झूठी हो सकती है !!
मगर मोहब्बत में निकले आँसू !!
कभी झूठे नहीं होते !!

उस एक चेहरे ने हमें ​तन्हा कर दिया वरना !!
हम तो ​अपने आप में ही एक महफ़िल !!
हुआ करते थे !!

जब हमने उनसे पूछा सपना क्या होता है !!
तो उन्होंने कहा बंद आँखों में जो अपना होता है !!
खुली आँखों में वही सपना होता है !!

तेरा हुआ ज़िक्र तो हम तेरे सजदे में झुक गये !!
अब क्या फर्क पड़ता है मंदिर में झुक गये या !!
मस्जिद में झुक गये !!

अगर खुदा ने पूछा तो कह देंगे !!
हुई थी मोहब्बत !!
मगर जिससे हुई हम उसके काबिल न थे !!

आप हमसे बहुत दूर हो यह तो हम जानते हैं !!
पर आपसे ज्यादा हमारे करीब कोई नहीं !!
यह बात हमेशा याद रखना !!

तुझसे मोहब्बत करने की तड़प !!
कुछ इस तरह हैं !!
मुझे कि एक दिन ये ज़िंदगी यूँ ही खामोश हो जाएगी !!

मोहब्बत करने में चंद लम्हे लगते है !!
चोट खा कर भूलने में पूरी !!
जिन्दगी लग जाती है !!

जिस्म से होने वाली मोहब्बत आसान होती है !!
और रूह से हुई मोहब्बत को समझने में जिंदगी !!
गुजर जाती है !!

तू नाराज न रहा कर तुझे वास्ता है खुदा का !!
एक तेरा ही चेहरा खुश देख !!
कर तो हम अपना गम भुलाते है !!

अगर हमने तुम्हे न देखा होता तो सायद !!
ये राज़ ही रह जाता !!
की मोह्हबत कैसी होती है !!

न जाने कोन कोन से विटामिन है तुझमें !!
जब तक तेरा दीदार न करलु !!
बैचनी सी रहती है मुझमे !!

जाने क्या कशिश है उसकी मदहोंश आँखों में !!
नजर अंदाज जितना करो !!
नज़र उस पे ही पड़ती है !!

नाराज क्यों होते हो चले जायेंगे तुम्हारी !!
जिन्दगी से बहुत दूर जरा टूटे हुए दिल के !!
टुकङे तो उठा लेने दो !!

sad shayari dp

सलामत रखना मेरा ये प्यार !!
उनको छोड़ना अब इतना आसान नहीं !!
इश्क़ के जिस मुकाम पर हम हैं !!
अब पीछे मुड़ना आसान नहीं !!

मचा है दिल में अजीब सा शोर सजना !!
इस पर चलता ना अब कोई हमारा ज़ोर सजना !!
हमें चढ़ा है इश्क़ का बुखार सजना !!
अब कहाँ दिखे हमें कोई और सजना !!

तेरी आँखें उस समंदर की तरह है !!
जिसमे भीगने और डूबने का कोई डर नहीं !!
तेरा चेहरा भी उस चाँद की तरह है !!
जिसकी रौशनी भी कम नहीं !!
तेरी आदत उस दिल की तरह है !!
जिसके बिना ये ज़िन्दगी भी नहीं !!

एक पल भी तू मुझसे दूर नहीं होता !!
सुबह और शाम बस ख्याल है तेरा !!
भगवान् ही रखवाला है इस नन्ही सी जान का !!
पता नहीं मोहब्बत में बनना क्या है मेरा !!

पागल से हैं हमसे बताया भी नहीं जाना !!
ऊपर से जुदाई का दर्द हमसे सहा भी नहीं जाना !!
आँखों से पढ़ ले प्यार मेरा !!
लफ़्ज़ों से हमसे कहा नहीं जाना !!

अगर देखनी है कयामत तो चले आओ हमारी महफिल मे !!
सुना है आज की महफिल मे वो आ रहे हैँ !!
जिन्हें फुरसत नहीं मिलती जरा भी याद करने की !!
उन्हें कह दो हम उनकी याद में फुरसत से बैठे है !!

चले आओ बिछाए है दिल अपना तेरी राहो मे !!
यकी ना हो अपनी धड़कनो से पुछो साहिबा !!
आज फिर उतनी ही मोहब्बत से बुलाओ ना !!
कह दो मिलने का मन कर रहा हैआओ ना !!

उतर के देख मेरी चाहत की गहराई मै !!
सोचना मेरे बारे मै रात की तन्हाई में !!
अगर हो जाए मेरी चाहत का एहसास तुम्हे !!
तो मिलेगा मेरा अक्स तुम्हे अपनी ही परछाई में !!

मोहब्बत भी अजीब चीज बनायीं खुदा तूने !!
तेरे ही मंदिर में तेरे ही बंदे !!
तेरे ही सामने रोते हैं !!
तुझे नहीं किसी और को पाने के लिए !!

कोई तो होगा जो इस कदर हमें चाहेगा !!
कोई तो होगा जो इस कदर हमें चाहेगा !!
की दुनिया भूल बैठेंगे हम !!
और ये दिल सिर्फ उनके लिये मुस्कुरायेगा !!

सोचा था इस कदर उनको भूल जाएँगे !!
देखकर भी अनदेखा कर जाएँगे !!
पर जब जब सामने आया उनका चेहरा !!
सोचा एस बार देखले !!अगली बार भूल जाएँगे !!

किसी के प्यार को पा लेना ही !!
मोहब्बत नहीं होती है !!
किसी के दूर रहने पर उसको !!
पल पल याद करना भी मोहब्बत होती है !!

कैसे कहूं की अपना बना लो मुझे !!
बाँहों में अपनी समा लो मुझे !!
आज हिम्मत करके कहता हूँ की !!
मैं तुम्हारा हूँ अब तुम ही संभालो मुझे !!

ज़िंदगी गुज़र जाये पर प्यार कम ना हो !!
याद हमे रखना चाहे पास हम ना हो !!
क़यामत तक चलता रहे प्यार का सफर !!
दुआ करो रब से ये रिश्ता कभी ख़तम ना हो !!

कलम थी हाथ में लिखना सिखाया आपने !!
ताकत थी हाथ में हौसला दिलाया आपने !!
मंज़िल थी सामने रास्ता दिखाया आपने !!
हम तो सिर्फ दोस्त थेंआशिक़ बनाया आपने !!

mohabbat shayari in hindi

एक हसीन पल तेरे साथ बिताऊं !!
बीते हुए कल को अपनी यादों में सजाऊँ !!
सारे जहां की खुशियां खुदा से मांग लूँ !!
और तेरी खूबसूरत चेहरे पे मुस्कान लुटाऊँ !!

आपके आने से खिल गया हैं आँगन !!
आपके साथ से झूम उठा है गगन !!
आप हो इसलिए खुश है सारा चमन !!
और आपसे प्यार करने को हम लेंगे हज़ारों जनम !!

किया है प्यार आप से !!
चाहे दुनिया रूठ जाए हमसे !!
चलती है हमारी सांसे तुमसे !!
रुक जायेगी धड़कन दूर ना जाना हमसे !!

हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की !!
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की !!
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है !!
क्या ज़रूरत थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की !!

मोहब्बत की मंजिल आसान नहीं है !!
इससे ऊंचा कोई आसमान नहीं है !!
भटकते हैं वह जो बेवफाई करते हैं !!
दिल में जिनके प्यार का अरमान नहीं है !!

मोहब्बत को हद से गुजर तो जाने दो !!
वो रोयेंगे जरूर हमे बिखर तो जाने दो !!
अभी ज़िंदा हैं तो एहसास नहीं उनको !!
रो कर पुकारेंगे हमे एक दफा मर तो जाने दो !!

मेरा बस चले तो तेरी अदायेँ खरीद लूं !!
अपने जीने के वास्ते तेरी वफायेँ खरीद लूं !!
कर सके जो हर वक्त दीदार तेरा !!
सब कुछ लुटा के वो निगाहेँ खरीद लूं !!

आशिक़ है तेरे सदियों से हम !!
इतनी मोहब्बत किसने की है सनम !!
हद से ज्यादा चाहा है तुमको हमने !!
मांगे तू जान भी तो पीछे हटेंगे ना कभी मेरे कदम !!

मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं !!
तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नहीं !!
मैं हूँ फूल तेरे गुलशन का !!
तेरे सिवा मुझ पे किसी का हक़ नहीं !!

फ़िज़ा में महकती शाम हो तुम !!
प्यार में झलकता जाम हो तुम !!
सीने में छुपाये फिरते हैं हम यादें तुम्हारी !!
इसलिए मेरी ज़िंदगी का दूसरा नाम हो तुम !!

मोहब्बत भी अजीब चीज बनायीं खुदा तूने !!
तेरे ही मंदिर में तेरे ही बंदे !!
तेरे ही सामने रोते हैं !!
तुझे नहीं किसी और को पाने के लिए !!

मोहब्बत की हवा जिस्म की दवा बन गयी !!
दूरी आपकी मेरी चाहत की सजा बन गयी !!
कैसे भूलूँ आपको एक पल के लिए !!
आपकी याद हमारे जीने की वजह बन गयी !!

मोहब्बत की हवा जिस्म की दवा बन गयी !!
दूरी आपकी मेरी चाहत की सजा बन गयी !!
कैसे भूलूँ आपको एक पल के लिए !!
आपकी याद हमारे जीने की वजह बन गयी !!

कैसे कहूं की अपना बना लो मुझे !!
बाँहों में अपनी समा लो मुझे !!
आज हिम्मत करके कहता हूँ की !!
मैं तुम्हारा हूँ अब तुम ही संभालो मुझे !!

उतर के देख मेरी चाहत की गहराई मै !!
सोचना मेरे बारे मै रात की तन्हाई में !!
अगर हो जाए मेरी चाहत का एहसास तुम्हे !!
तो मिलेगा मेरा अक्स तुम्हे अपनी ही परछाई में !!

इसे भी पढ़े :-

  1. Ishq Quotes in Hindi | इश्क़ कोट्स शायरी
  2. Ishq Shayari In Hindi | इश्क शायरी इन हिंदी

ek tarfa hai mera pyar

बहुत रोका लेकिन !!
रोक ही नहीं पाया !!
मुहब्बत बढ़ती ही !!
गयी मेरे गुनाहों की तरह !!

ख्वाइश तो यही है कि तेरे बाँहों में पनाह मिल जाये !!
शमा खामोश हो जाये और शाम ढल जाये !!
प्यार तू इतना करे कि इतिहास बन जाये !!
और तेरी बाँहों से हटने से पहले शाम हो जाये !!

नाम ऐ मोहब्बत से खुशबु ऐ वफ़ा आती है !!
मेरे दिल से तेरी धड़कन की सदा आती है !!
जब भी करते हो याद हमें दिल से !!
यूँ लगता है जैसे जन्नत से हवा आती है !!

मोहब्बत भी अजीब चीज बनायीं खुदा तूने !!
तेरे ही मंदिर में !!
तेरी ही मस्जिद में !!
तेरे ही बंदे !!
तेरे ही सामने रोते हैं !!
तुझे नहीं किसी और को पाने के लिए !!

जादू है तेरी हर एक बात में !!
याद बहुत आते हो दिन और रात में !!
कल जब देखा था मैंने सपना रात में !!
तब भी आपका ही हाथ था मेरे हाथ में !!

खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है !!
जाने कब कौन ज़िंदगी का हिस्सा बन जाता है !!
कुछ लोग ज़िंदगी में मिलते हैं ऐसे !!
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है !!

अनजाने वो पास मेरे जब आती है !!
दिल की धड़कन बढ़ जाती है !!
जाने! कैसे लोग मोहब्बत करते हैं !!
दिल कहता है होती है हो जाती है !!

अगर है यकीं तो कर !!
लो क़ुबूल प्यार हमारा !!
ये वो किताब है !!
जिसे अल्फ़ाज़ों में बयां नहीं कर सकते हम !!

मेरी दीवानगी को गलत ना समझना !!
मैंने चाहा है तुम्हें हद से बढ़कर !!
मेरी ज़िंदगी से कभी दूर ना जाना !!
मैंने पाया है तुम्हें किस्मत की लकीरों से लड़कर !!

तेरा वो चुपके से मुस्कुराना ही तो !!
मुझे यूँ पागल कर देता है !!
तेरी वो दिलकश आवाज़ ही तो !!
इस दिल को घायल कर देती है !!

तेरे महकते बदन की खुशबू से !!
मुझे खुमार सा होने लगता है !!
तेरी चाहत की दीवानगी देखूं तो !!
मुझे खुद पर भी यकीन नहीं होता है !!

कौन कहता है की अलग अलग रहते है हम और तुम !!
हमारी यादो के सफर मे हमसफर हो तुम !!
ज़िन्दगी से बेखबर है हम !!
हमारे दिल मे बसी इस कदर हो तुम !!

अगर किसी के पास सब !!
कुछ हो तो दुनिया जलती है !!
अगर कुछ ना हो तो दुनिया हंसती है !!
मेरे पास आपके लिये सिर्फ दुआ है !!
जिसके लिए सारी दुनिया तरसती है !!

फुलों में हसीन गुलाब है !!
पढाई के लिये ज़रूरी किताब है !!
दुनिया में हर सवाल का जवाब है !!
अगर कोई तुम्हें मेरे बारे में !!
पूछे तो कहना वो लाजवाब है !!

उनका मिलना भी एक खूबसूरत कहानी होगी !!
उनका प्यार पाना ही ज़िंदगानी होगी !!
मुस्कुराहट भी उनके दम से होगी !!
अगर वो दर्द भी दे तो उनकी मेहरबानी होगी !!

love shayari dp

क्या तारीफ़ करूँ आपकी बात की !!
हर लफ्ज़ में जैसे खुसबू हो गुलाब की !!
रब ने दिया है इतना प्यारा सनम !!
हर दिन तमन्ना रहती है मुलाक़ात की !!

दिल में जो आया वो लिख दिया !!
कभी मिलन कभी जुदाई लिख दिया !!
दर्द ऐ मोहब्बत के सिवा शायरी है तो है भी क्या !!
जान तेरे नाम पे ग़ज़ल ऐ ज़िंदगी लिख दिया !!

ना जाने मुहब्बत में कितने अफसाने बन जाते है !!
शमां जिसको भी जलाती है वो परवाने बन जाते है !!
कुछ हासिल करना ही इश्क कि मंजिल नही होती !!
किसी को खोकर भी कुछ लोग दिवाने बन जाते है !!

खुशबु की तरह आपके पास बिखर जाऊंगा !!
सुकून बनकर दिल में उतर जाऊँगा !!
महसूस करने की कोशिश कीजिए !!
दूर होकर भी पास नज़र आऊंगा !!

मोहब्बत की आजमाइश दे दे !!
कर थक गया हूँ ऐ खुदा !!
किस्मत मेँ कोई ऐसा लिख दे !!
जो मौत तक वफा करे !!

इस दिल का कहा मानो एक काम कर दो !!
एक बनाम सी मोहब्बत मेरे नाम कर दो !!
मेरी ज़ात पर फ़क़त इतना एहसान कर दो !!
किसी दिन सुबह को मिलो और शाम कर दो !!

आँखों ने आँखों से क्या कह दिया !!
दिल को धड़कने का काम दे दिया !!
कुछ भी कहो ऐ यारो इसे !!
खुदा ने इसे मोहब्बत का नाम दे दिया !!

प्यार करने वालों की किस्मत बुरी होती है !!
हर मिलन जुदाई से होती है !!
रिस्तो को कभी परख कर देखना !!
दोस्ती हर रिश्ते से बड़ी होती है !!

क्यूँ तू मुझे अपना सा लगे !!
जुदा होकर भी तू मेरा साया सा लगे !!
कैसे बताऊं अब भी मोहब्बत है तुझसे !!
तुझे खोकर भी तुझे पाया सा लगे !!

मोहब्बत उस शक्स से नही होती !!
जिसके साथ रहा जाए !!
मोहब्बत तो उससे होती है जिसके !!
बिना रहा न जाए !!

ज़िंदगी गुज़र जाये पर प्यार कम ना हो !!
याद हमे रखना चाहे पास हम ना हो !!
क़यामत तक चलता रहे प्यार का सफर !!
दुआ करो रब से ये रिश्ता कभी ख़तम ना हो !!

देखा फिर तो रात याद आ गयी !!
गुड़ नाईट कहेने की बात याद आ गयी !!
हम बैठे थे सितारों कि पनाह में !!
जब चाँद को देखा तो आप कि याद आ गयी !!

ना हीरो की तमन्ना है !!
और ना परियो पे मरता हूँ !!
वो एक भोली सी लड़की है !!
जिससे मे मोहब्बत करता हूँ !!

कोई तो होगा जो इस कदर हमें चाहेगा !!
कोई तो होगा जो इस कदर हमें चाहेगा !!
की दुनिया भूल बैठेंगे हम !!
और ये दिल सिर्फ उनके लिये मुस्कुरायेगा !!

प्यार मै कोइ तो दील तोड देता है !!
दोस्ती मेँ कोइ तो भरोसा तोड देता है !!
जीन्दगी जीना तो कोइ गुलाब से सीखे !!
जो खुद टुट कर दो दीलो को जोड देता हैँ !!

agar mujhse mohabbat hai lyrics

तुम्हें देखते हैं तो दिल में ऐसी दस्तक होती है !!
जैसे सागर में लहरों की हलचल होती है !!
सोचा था कभी तुम्हें बता ना पाएंगे !!
इन आँखों में तुम्हारी सूरत हर पल होती है !!

ख्यालों में मेरे हमेशा तुम आये !!
सांसो में मेरी तुम ही समाये !!
मेरी दुनिया को तुम ही महकाये !!
मेरी ख्वाबों में तुम रोज़ फूल बनके आये !!

नज़रे करम” मुझ पर इतना न कर !!
की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं !!
मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की !!
मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं !!

वादा किया है तो निभायेंगे !!
सूरज की किरण बनकर तेरी चाहत पर आएंगे !!
हम है तो जुदाई का गम कैसे !!
तेरी हर सुबह को फूलों से सजायेंगे !!

कभी आसूं तो कभी खुशी देखी !!
हमने अक्सर मजबूरी और बेकसी देखी !!
उनकी नाराजगी को हम क्या समझे !!
हमने खुद कि तकदीर की बेबसी देखी !!

प्यार के पन्नों से भरी किताब हो तुम !!
रिश्तों के फूलों में गुलाब हो तुम !!
कुछ लोग कहते हैं प्यार सच्चा नहीं होता !!
उन लोगों के हर सवाल का जवाब हो तुम !!
मेरी जान हो तुम !!

बारिश की बूंदे हमें भिगोने लगी हैं !!
दिल में यादों का हार पिरोने लगी हैं !!
सताती है हर पल तुम्हारी ही कमी !!
तुम्हारे दिल की धड़कन अब हमें महसूस होने लगी हैं !!

तेरी लहराती ज़ुल्फ़ें ना जाने क्या कहती है !!
तेरी झुकी नज़रों को देख कर लोग क्या कहते हैं !!
हमने सुनी है आपकी तारीफ अपने कानो से !!
लोग तो आपको ताजमहल कहते हैं !!

हकीक़त कहो तो उनको ख्वाब लगता है !!
शिकायत करो तो उनको मजाक लगता है !!
कितने सिद्दत से उन्हें याद करते है और एक वो है !!
जिन्हें ये सब इत्तेफाक लगता है !!

ज़िंदगी नहीं मुझे तुमसे प्यारी !!
तुम पर हाज़िर है जान हमारी !!
आँखों में हमारे आंसू है तो क्या हुआ !!
जान से भी ज़्यादा प्यारी है !!
बस एक मुस्कान तुम्हारी !!

जज़्बात बहकता है !! जब तुमसे मिलता हूँ !!
अरमां मचलता है !! जब तुमसे मिलता हूँ !!
हाथों से हाथ और होठों से होंठ मिलते हैं !!
दिल से दिल मिलते हैं !! जब तुमसे मिलता हूँ !!

मुझे तुमसे मोहब्बत हो गई है !!
ये दुनिया खूबसूरत हो गयी है !!
खुदा से रोज़ तुम्हे मांगता हूँ !!
मेरी चाहत !! मेरी इबादत हो गयी है !!

दुःख में ख़ुशी की वजह बनती है मोहब्बत !!
दर्द में यादों की वजह बनती है मोहब्बत !!
जब कुछ भी अच्छा ना लगे हमें दुनिया में !!
तब हमारे जीने की वजह बनती है मोहब्बत !!

कलम थी हाथ में लिखना सिखाया आपने !!
ताकत थी हाथ में हौसला दिलाया आपने !!
मंज़िल थी सामने रास्ता दिखाया आपने !!
हम तो सिर्फ दोस्त थें !! आशिक़ बनाया आपने !!

आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो !!
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो !!
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता !!
आप कल भी हमारी थी आज भी हमारी हो !!

latest shayari

एक हसीन पल तेरे साथ बिताऊं !!
बीते हुए कल को अपनी यादों में सजाऊँ !!
सारे जहां की खुशियां खुदा से मांग लूँ !!
और तेरी खूबसूरत चेहरे पे मुस्कान लुटाऊँ !!

दिल में छुपा रखी है !!
मोहब्बत तुम्हारी ख़जाने की तरह !!
बताते नहीं किसी को !!
भी कि कहीं शोर ना मच जाए !!

छुपा लूंगा तुझे इसतरह से बाहों में !!
हवा भी गुज़रने के लिए इज़ाज़त मांगे !!
हो जाऊं तेरे इश्क़ में मदहोश इस तरह !!
कि होश भी वापस आने के इज़ाज़त मांगे !!

काश बनाने वाले ने दिल काँच का बनाया होता !!
तोड़ने वाले के हाथ मे जखम तो आया होता !!
जब भी देखता वो अपने हाथों को !!
उसे हमारा ख़्याल तो आया होता !!

बसा लें नज़र में सूरत तुम्हारी !!
दिन रात इसी पर हम मरते रहें !!
खुदा करे जब तक चले ये साँसे हमारी !!
हम बस तुमसे ही प्यार करते रहें !!

किसी और की तरफ हमनें नज़र को उठाकर देखा भी नहीं !!
किसी और का नाम हमारी जुबां पर कभी आता नहीं !!
ना कभी किसी और के बारे में सोचा कभी !!
और उन्हें लगता है कि हमें प्यार करना आता ही नहीं !!

वो रूठ्कर बोली तुम्हे सारी शिकायते हमसे ही क्यू हैं !!
हमने भी सर झुकाकर बोल दिया की मिले हैं वे हमसे कहानी बनकर !!
बस गए हैं इस दिल में एक निशानी बनकर !!
जिन्हें हम अपने दिल में जगह देते हैं !!
वह निकल जाते हैं आंखों से पानी बनकर !!

तुम्हारी प्यारी सी नज़र अगर इधर नहीं होती !!
नशे में चूर फ़िज़ा इस कदर नहीं होती !!
तुम्हारे आने तलक हम को होश रहता है !!
फिर उसके बाद हमें कुछ ख़बर नहीं होती !!

तुझे कुछ इस तरह सजाएंगे !!
चाँद नहीं अपनी कायनात बनाएंगे !!
तोड़ना-टूटना !! ये दिल की अदा है !!
तुझे तो हम अपनी रूह मे समाएंगे !!

कदमों की दूरी से दिलो के फासले नहीं बढ़ते !!
दूर होने से एहसास नहीं मरते !!
कुछ कदमों का फासला ही सहीं हमारे बीच !!
लेकिन ऐसा कोई पल नहीं जब हम आपको याद नहीं करते !!

तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है !!
एक पल की जुदाई भी मुद्द्त सी लगती है !!
तुम्हे पाकर ही जान पाए हम की !!
तेरे साथ जीना भी कितनी खूबसूरत सी लगती है !!

खुशबू की तरह मेरी हर साँस में !!
प्यार अपना बसाने का वादा करो !!
रंग जितने तुम्हारी मोहब्बत के हैं !!
मेरे दिल में सजाने का वादा करो !!

किया है प्यार तो धोखा नहीं देंगे !!
आपको आंसुओ का तोहफा नहीं देंगे !!
आप दिल से रोये हमें याद करके !!
ऐसा हम कभी आपको मौका नहीं देंगे !!

खामोश मोहब्बत की एहसास है वो !!
मेरे ख्वाहिश मेरे जज्बात हैं वो !!
अक्सर ये ख्याल आता है दिल में !!
मेरी पहली खोज और आखरी तलाश है वो !!

मोहब्बत की मंजिल आसान नहीं है !!
इससे ऊंचा कोई आसमान नहीं है !!
भटकते हैं वह जो बेवफाई करते हैं !!
दिल में जिनके प्यार का अरमान नहीं है !!

pyar ke liye shayari

जब से देखा है तेरी आँखों में झांककर !!
कोई भी आईना अच्छा नहीं लगता !!
तेरी मोहब्बत में ऐसे हुए है दीवाने !!
तुम्हें कोई और देखे तो अच्छा नहीं लगता !!

तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है !!
तेरी हर मुस्कान से मिली मुझे ख़ुशी है !!
मुस्कुराते रहना इसी तरह हमेशा !!
क्यों कि तेरी इस मुस्कान में मेरी जान बसी है !!

हर किसी के लिये यूँ हम विश नहीं करते !!
ये बात यहीं पे हम फिनिश नहीं करते !!
अगर हमारा मैसेज ना आये तो ये मत सोचना !!
के हम आपको मिस नहीं करते !!

सजदे दिल के तराने बहुत हैं !!
ज़िंदगी जीने के बहाने बहुत हैं !!
आप सदा मुस्कुराते रहना !!
आपकी मुस्कुराहट के दीवाने बहुत हैं !!

मोहब्बत को हद से गुजर तो जाने दो !!
वो रोयेंगे जरूर हमे बिखर तो जाने दो !!
अभी ज़िंदा हैं तो एहसास नहीं उनको !!
रो कर पुकारेंगे हमे एक दफा मर तो जाने दो !!

आपके आने से खिल गया हैं आँगन !!
आपके साथ से झूम उठा है गगन !!
आप हो इसलिए खुश है सारा चमन !!
और आपसे प्यार करने को हम लेंगे हज़ारों जनम !!

जवानी को ज़िंदगी की निखार कहते हैं !!
पतझड़ को चमन का मजधार कहते हैं !!
अजीब चलन है दुनिया का यारों !!
एक धोका है जिसे हम सब प्यार कहते हैं !!

किया है प्यार आप से !!
चाहे दुनिया रूठ जाए हमसे !!
चलती है हमारी सांसे तुमसे !!
रुक जायेगी धड़कन दूर ना जाना हमसे !!

वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही !!
इश्क़ में प्रेमी कभी झुकता नही !!
खामोश हैं हम किसी के खुशी के लिए !!
ना सोचो के हमारा दिल दुःखता नहीं !!

कोई कहता है मोहब्बत ज़हर होती है !!
कोई कहता है मोहब्बत कहर होती है !!
हम कहते हैं जो तड़पती रही सदा किनारे के लिए !!
मोहब्बत एक ऐसी लहर होती है !!

इंतज़ार कर रहे हैं पगली तेरा !!
के एक दिन तुम मेरी बाँहों में आकर !!
मेरे दिल पर हाथ रखकर कहोंगे !!
पगले हमको भी तुमसे प्यार हैं !!

अच्छा करते हैं वो लोग जो !!
मोहब्बत का इज़हार नहीं करते !!
ख़ामोशी से मर जाते हैं !!
मगर किसी को बदनाम नहीं करते !!

इश्क़ वही है जो एक तरफ़ा हो !!
इज़हार ऐ इश्क़ तो ख्वाहिश बन जाती है !!
है अगर इश्क़ तो आँखों में देखो !!
जुबां खोलने से ये नुमाइश बन जाती है !!

शीशे सा बदन लेकर यूँ !!
निकला ना करो राहों में !!
पत्थर से छुपे होते हैं !!
यहाँ लोगों की निगाहों में !!

हर शख्स को दीवाना बना देता है इश्क़ !!
जन्नत की सैर करा देता है इश्क़ !!
दिल के मरीज हो तो कर लो मोहब्बत !!
हर दिल को धड़कना सीखा देता है इश्क़ !!

pyar kiya to nibhana

आपकी मुस्कान हमारी कमजोरी है !!
कह ना पाना हमारी मजबूरी है !!
आप क्यों नहीं समझती इस जज्बात को !!
क्या खामोशियों को जुबान देना जरुरी है !!

जब रूह किसी बोझ से थक जाती है !!
एहसास की लौ और भी बढ़ जाती है !!
मैं बढ़ता हूँ ज़िन्दगी की तरफ लेकिन !!
ज़ंजीर सी पाँव में छनक जाती है !!

कुछ सोचूं तो तेरा ख्याल आ जाता है !!
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आ जाता है !!
कब तक छुपाऊं दिल की बात !!
उसकी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है !!

एक आपको पाने की खातिर सनम !!
आप देखना हम क्या क्या कर जाएँगे !!
बस आप याद रखना अपना वादा !!
हम तोह सारे जहाँ से लड़ जायेंगे !!

फ़िज़ा में महकती शाम हो तुम !!
प्यार में झलकता जाम हो तुम !!
सीने में छुपाये फिरते हैं हम यादें तुम्हारी !!
इसलिए मेरी ज़िंदगी का दूसरा नाम हो तुम !!

मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी है !!
सांसो में छुपी ये हयात तेरी है !!
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन !!
धड़कनों की धड़कती हर आवाज़ तेरी है !!

आँखों में रहने वालों को याद नहीं करते !!
दिल में रहने वालों की बात नहीं करते !!
हमारी तो रूह में बस गए हो आप !!
तभी तो आपसे मिलने की फ़रियाद नहीं करते !!

आशिक़ है तेरे सदियों से हम !!
इतनी मोहब्बत किसने की है सनम !!
हद से ज्यादा चाहा है तुमको हमने !!
मांगे तू जान भी तो पीछे हटेंगे ना कभी मेरे कदम !!

सभी नगमे साज़ मैं गाये नहीं जाते !!
सभी लोग महफ़िल मैं बुलाये नहीं जाते !!
कुछ पास रह कर भी याद नहीं आते !!
कुछ दूर रह कर भी भुलाये नहीं जाते !!

मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं !!
तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नहीं !!
मैं हूँ फूल तेरे गुलशन का !!
तेरे सिवा मुझ पे किसी का हक़ नहीं !!

सोचा था इस कदर उनको भूल जाएँगे !!
देखकर भी अनदेखा कर जाएँगे !!
पर जब जब सामने आया उनका चेहरा !!
सोचा एस बार देखले !!अगली बार भूल जाएँगे !!

दिल की धड़कन और मेरी सदा है वो !!
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है वो !!
चाहा है उसे चाहत से बड़ कर !!
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है वो !!

रिश्तों में सदा प्यार की मिठास रहे !!
कभी न मिटने वाला एक एहसास रहे !!
कहने को तो छोटी सी है यह जिंदगी !!
मगर दुआ है कि सदा आपका साथ रहे !!

मोहब्बत लफ़्ज़ों की मोहताज़ होती है !!
जब तन्हाई में आपकी याद आती है !!
होठों पे एक ही फरियाद आती है !!
खुदा आपको हर ख़ुशी दे !!
क्योंकि आज भी हमारी हर ख़ुशी आपके बाद आती है !!

लफ़्ज़ों में क्या तारीफ करूँ आपकी !!
आप लफ़्ज़ों में कैसे समा पाओगे !!
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे !!
मेरी आँखों में ऐ जानू सिर्फ तुम नज़र आओगे !!

mohabbat wali shayari

हमारी किसी बात से खफा मत होना !!
नादानी से हमारी नाराज़ मत होना !!
पहली बार चाहा है हमने किसी को इतना !!
चाह कर भी कभी हमसे दूर मत होना !!

जिंदगी की बैंक में जब प्यार का बैलेंस कम हो जाता है !!
तब हंसी खुशी के चेक बाउंस होने लगते है !!
इसलिए हमेशा अपनों के साथ नज़दीकियां !!
बनाए रखिए और प्यार बांटते रहे !!

मोहब्बत का मतलब इंतज़ार नहीं होता !!
हर किसी को देखना प्यार नहीं होता !!
यूँ तो मिलता है रोज़ मोहब्बत ऐ पैगाम !!
प्यार है ज़िंदगी तो हर बार नहीं होता !!

किसी के खातिर मोहब्बत की इन्तेहाँ करदो !!
पर इतना भी नहीं की उसको खुदा कर दो !!
मत चाहो किसी को टूटकर इतना भी !!
अपनी ही वफाओं से उसको बेवफा कर दो !!

मेरी यादों में तुम हो !!
या मुझ में ही तुम हो !!
मेरे खयालों में तुम हो !!
या मेरा ख़याल ही तुम हो !!

मोहब्बत हम दोनों की ना !!
समझ पायेगी ये दुनिया !!
क्योंकि वो आँखों से देखेगी !!
और हम रूह से प्यार करते है !!

रात होती है हर शाम के बाद !!
तेरी याद आती है हर बात के बाद !!
हमने खामोश रहकर भी देखा है !!
तेरी आवाज़ आती है मेरी हर सांस के बाद !!

समझा ना कोई दिल की बात को !!
दर्द दुनिया ने बिना सोचे ही दे दिया !!
जो सह गए हर दर्द को हम चुपके से !!
तो हमको ही पत्थर दिल कह दिया !!

किसी के पैगाम को ज़रा प्यार से पढ़ा कीजिए !!
किसी की चाहत का एहसास किया कीजिए !!
कोई दिल से याद करता है आपको !!
कम से कम हिचकियाँ तो लिया कीजिए !!

तुझे बाँहों में भरने को दिल चाहता है !!
तुझे टूटकर चाहने को दिल चाहता है !!
काश दूर हो जाये ये फासले दरमियान हमारे !!
की तुझे जी भर कर देखने को दिल चाहता है !!

उनकी यादो को प्यार करते है !!
लाखो जनम उन पर निसार करते है !!
अगर राह में मिले वो आपसे तो कहना उनसे !!
हम आज भी उनका इंतज़ार करते है !!

ज़िंदगी भर हम तुम्हे आवाज़ देंगे !!
प्यार क्या है !! हम तुम्हे बता देंगे !!
तोड़ दो बंदिशे जमाने की !!
एक दुनिया नयी हम बसा देंगे !!

मेरी चाहतें तुमसे अलग कब हैं !!
दिल की बातें तुमसे छुपी कब हैं !!
तुम साथ रहो दिल में धड़कन की जगह !!
फिर ज़िन्दगी को साँसों की ज़रुरत कब है !!

हसीन पलों को याद कर रहे थे !!
सितारों से आपकी बात कर रहे थें !!
दिल को बड़ा सुकून मिला ये जानकार की !!
आप भी मुझे याद कर रहे थे !!

मुझे तुम से मोहब्बत हो गई है !!
ये दुनिया खूबसूरत हो गई है !!
खुदा से रोज तुम्हें मांगता हूं !!
मेरी चाहत मेरी इबादत हो गई है !!

mohabbat quotes

अपने होठों पर सजा कर तुझे मैं !!
तेरे ही गीत गाना चाहता हूँ !!
जल कर बुझ जाना हमारी किस्मत में सही !!
बस एक बार रोशन होना चाहता हूँ !!

मोहब्बत खुद बताती है !!
कहाँ किसका ठिकाना है !!
किसे ऑखों में रखना है !!
किसे दिल मे बसाना है !!

मोहब्बत करने की बात हो !!
तो किसी से भी कर लेंगे !!
मगर जो मोहब्बत होने !!
की बात है वो तो बस तुमसे है !!

मुझे ये आज बताने की इजाजत दे दो !!
मुझे ये शाम सजाने की इजाजत दे दो !!
मुझे कैद कर लो अपने इश्क़ में !!
ये जान तुम पर लुटाने की इजाज़त दे दो !!

बहती हवाओं से आवाज़ आएगी !!
हर धड़कन से फ़रियाद आएगी !!
भर देंगे आपके दिल में प्यार इतना की !!
साँस भी लोगे तो सिर्फ मेरी याद आएगी !!

ख्वाबों में उनके सिवा कोई ख्वाब नहीं है !!
महफिल में उनके जैसा लाजवाब नहीं है !!
किताब और खिताब तो कहीं से ले लीजिए !!
बागों में उनके जैसा कोई गुलाब नहीं है !!

तेरी याद दिल से जाती नहीं !!
सुबह मेरी रातों में आती नहीं !!
क्यों मोहब्बत का हश्र होता है ऐसा !!
जिसको चाहा जान से ज्यादा !!
वो ज़िंदगी में आता ही नहीं !!

मुहब्बत में सच्चा यार न मिला !!
दिल से चाहे हमें वो प्यार न मिला !!
लूटा दिया उस लिए सब कुछ मैने !!
मुसीबत में मुझे मददग़ार न मिला !!

जब किसी और के हो गऐ हो !!
तो मेरे सपनों में भी मत आओ !!
जिसके पास गऐ हो ये दूआ है !!
मेरी बस दिलसे उसीके हो जाओ !!

मीठी-मीठी यादें पलकों में सजा लेना !!
साथ गुज़रे पल को दिल में बसा लेना !!
नज़र ना आऊं दिल में अगर !!
मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना !!

हमने भी मुआवज़े की !!
अर्जी डाली है साहिब !!
उनकी यादों की बारिश ने !!
खूब तबाह किया है भीतर तक !!

मोहब्बत करने की बात हो !!
तो किसी से भी कर लेंगे !!
मगर जो मोहब्बत होने की !!
बात है वो तो बस तुमसे है !!

ज़रूर किसी ने दिल से पुकारा होगा !!
एक बार तो चाँद ने भी आपको निहारा होगा !!
मायुश हो गया होगाआसमां के तारे भी उस दिन !!
जब ज़मीन पर आपको खुदा ने उतारा होगा !!

मोहब्बत मुझे थी उसी से सनम !!
यादों में उसकी यह दिल तड़पता रहा !!
मौत भी मेरी चाहत को रोक न सकी !!
कब्र में भी यह दिल धड़कता रहा !!

ऐ खुदा करदे फना मुझको मोहब्बत में !!
ज़िंदगी करदे ख़तम उनकी ही चाहत में !!
है मेरी ये आरज़ू मरने से बस पहले !!
चार पल मैं जी सकूँ उनकी इनायत में !!

dil mein dard sa jaga hai

करीब से आपको देखा तो अपना पाया !!
जब आपको प्यार से आजमाया तो अपना पाया !!
आपको क्या नाम दूँ समझ नहीं आता !!
दोस्त !! प्यार या मेरी ज़िंदगी का साया !!

तेरे प्यार ने हमें हसना सिखाया !!
तेरे प्यार ने हमें बहुत रुलाया !!
प्यार में पागल लोग दुनिया भूल जाते हैं !!
तेरे प्यार में हमने अपने आप को भुलाया !!

मेरी आँखों में ना देखो नींद चुरा लेंगे !!
ना दिल के करीब आओ वरना मोहब्बत सीखा देंगे !!
गहरा है आपसे रिश्ता इतना !!
ख्वाब में भी आये तो अपना बना लेंगे !!

मेरे मोहब्बत को जिस दिन जनाब देखोगे !!
होश उड़ जायेंगे जब बेनकाब देखोगे !!
नूर पर एक अफताब देखोगे !!
रात तो रात दिन में भी ख्वाब देखोगे !!

इतनी पीता हू की मदहोश रहता हू !!
सब कुछ समझता हू पर खामोश रहता हू !!
जो लोग करते ह मुझे गिराने की कोशिश !!
मे अक्सर उन्ही के साथ रहता हू !!

एक अजनबी से बात क्या की कयामत हो गयी !!
सारे शहर को इस चाहत की खबर हो गयी !!
क्यूँ ना दोष दूँ दिल ऐ नादान को !!
दोस्ती का इरादा था और मोहब्बत हो गयी !!

मेरा बस चले तो तेरी अदायेँ खरीद लूं !!
अपने जीने के वास्ते तेरी वफायेँ खरीद लूं !!
कर सके जो हर वक्त दीदार तेरा !!
सब कुछ लुटा के वो निगाहेँ खरीद लूं !!

आपसे हो ना बात तो हम फ़िकर करते हैं !!
हर वक़्त खुदा से आपका ज़िकर करते हैं !!
आपका प्यार हमारा नसीब है सनम !!
इस बात का रब से शुक्रिया करते हैं !!

प्यार करना सिखा है नफरतो का !!
कोई जगह नही !!
बस तु ही तु है इस दिल मे !!
दूसरा कोई और नही !!

लोग हर बार यही पूछते हैं !!
तुमने उसमें क्या देखा !!
मैं हर बार यही कहता हूँ !!
बेवजह होती है मोहब्बत !!

आपने अपनी आँखों में नूर छुपा रखा है !!
होश वालों को दीवाना बना रखा है !!
नाज कैसे ना करूँ आपके प्यार पर !!
मुझ जैसे नाचीज को ख़ास बना रखा है !!

मिली जब भी नजर उनसे !!
धड़कता है हमारा दिल !!
पुकारे वो उधर हमको !!
इधर दम क्यों निकलता है !!

तमन्ना ए इश्क़ तो हमभी रखते है !!
किसी के दिल में हम भी धड़कते हैं !!
ना जाने हमें वो कब मिलेंगे जिस के !!
लिए हम रोज़ तड़पते है !!

तेरी एक हसीं पे ये दिल कुर्बान कर जाऊं !!
ऐतबार ना हो अगर तो तेरा दिल चुरा ले जाऊँ !!
ना बहने दूँ कभी इन आँखों से आंसू !!
तू कहे तो तेरे सारे सितम सह जाऊं !!

मोहब्बत के अंजाम से डर रहे हैं !!
निगाहों में अपनी खून भर रहें हैं !!
मेरी जान को ले उड़ा है कोई !!
और हम यही बैठे हुए शेर ओ शायरी कर रहे हैं !!

ek mulaqat lyrics

फूल से पहले खुसबू को तो देखो !!
करने से पहले काम को तो देखो !!
किसिके रूप में दीवाना ना बनो !!
सूरत से पहले उसके दिल को तो देखो !!

इस कदर हद से ज़्यादा प्यार किया है मैंने !!
इंतज़ार की हद तक इंतज़ार किया है मैंने !!
कहने को कुछ भी कहें ये जहां वाले !!
पर सिर्फ तुझ पर ही ऐतबार किया है मैंने !!

जब से तूने मुझे दीवाना बना रखा है !!
संग हर शख्स ने हाथों में उठा रखा है !!
उसके दिल पर भी कड़ी इश्क में गुजरी होगी !!
नाम जिसने भी मोहब्बत का सज़ा रखा है !!

सांवला रंग तेरा बेहतरीन लगता है !!
नज़र को ये तेरा नज़ारा हसीन लगता है !!
आते हो जब बाँहों में सिमट कर !!
तो सारा आलम रंगीन लगता है !!

तेरे इश्क़ की दुनिया में खो गया हूँ इस कदर !!
बन कर अफसाना रह गया हूँ इस कदर !!
जादू तेरे इन आँखों का हो गया है इस कदर !!
एक तेरे सिवा कुछ ना आये नज़र !!

अगर तुम न होते तो ग़ज़ल कौन कहता !!
तुम्हारे चहरे को कमल कौन कहता !!
यह तो करिश्मा है मोहब्बत का !!
वरना पत्थर को ताज महल कौन कहता !!

पलकों से आँखों की हिफाज़त होती है !!
धड़कन दिल की अमानत होती है !!
हमारा रिश्ता भी बड़ा प्यारा है !!
कभी चाहत तो कभी शिकायत होती है !!

चाहत का दामन कभी ना छूटे !!
आप हमसे हम आपसे कभी ना रूठे !!
इस कदर निभाये अपने प्यार को हम !!
धड़कने खामोश हो जायें पर !!
ये रिश्ता कभी ना टूटे !!

आज फिर से हवाओं ने रुख बदला है !!
आज फिर से फ़िज़ाओं में रंग ढला है !!
मेरे दिल को हमेशा हो रहा है एहसास !!
शायद किसी से इकरार होने वाला है !!

कभी किसी से प्यार मत करना !!
हो जाये तो इंकार मत करना !!
चल सके तो चलना उसकी राहों में !!
वरना यूँही किसी की ज़िंदगी खराब मत करना !!

हर एक साँस पे तेरा ख्याल रहता है !!
मेरी हर बात में तेरा सवाल रहता है !!
तुम एक बार मेरे दिल की राहों से गुजर कर देखो !!
तुम्हारे बिन मेरा क्या हाल रहता है !!

आपको याद करना अच्छा लगता है !!
बस आपके खो जाने से डर लगता है !!
कभी आँखों से गुम ना हो जाओ आप !!
अब तो रात को सोने से भी डर लगता है !!

यही तो खूबसूरत प्यार का नाता है !!
जो बिना किसी शर्त के जिया जाता है !!
रहे दूरियां दरमियान तो क्या हुआ !!
प्यार तो हर पल दिल में बसाया जाता है !!

यादें अक्सर होती है सताने के लिये !!
कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए !!
रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नहीं !!
बस दिलों में प्यार चाहिये उसे निभाने के लिये !!

रब से आपकी ख़ुशी मांगते हैं !!
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं !!
सोचते हैं आपसे क्या मांगे !!
चलो आप से उमर भर की मोहब्बत मांगते हैं !!

इसे भी पढ़े :-

  1. Union Bank Net Banking Registration
  2. Pehchan Patra Download Kaise Kare

mohabbat bhari shayari

कितना खूबसूरत बनाया है खुदा ने तुझे !!
ये सोच कर मैं हैरान हूँ !!
क्या दिमाग लगाया होगा तुझे बनाने में !!
पर जब बनाया होगा तो बड़ी फुरसत से बनाया होगा तुझे खुदा ने !!

Leave a Comment