Table of Contents
वह रात छिपकर जब तू अकेले में रोया करती थी !!
दर्द होता था मुझे भी !! सिसकियां मैंने भी सुनी थी !!
माँ के चले जाने के बाद से मुझे ख़ुशी का तो !!
पता नहीं पर हर दफा बस रोना आता है !!
पहले जब मैं बेतहाशा धूल मैं खेला करती थी !!
तेरी चूड़ियों तेरे पायल की आवाज से डर लगता था !!
लगता था तू आएगी बहुत डाटेंगी और कान पकड़कर मुझे ले जाएगी !!
माँ आज भी मुझे किसी दिन धूल धूल सा लगता है !!
चूड़ियों के बीच तेरी गुस्से भरी आवाज सुनने का मन करता है !!
मन करता है तू आ जाए बहुत डांटे और कान पकड़कर मुझे ले जाए !!
जाना चाहती हूं उस बचपन में फिर से जहां तेरी गोद में सोया करती थी !!
जब काम में हो कोई मेरे मन का तुम बात-बात पर रोया करती थी !!
सब अपने होने का दावा करता है !!
मां की जगह कोई नही ले पाता है !!
मेरी जमीन मेरा आसमां है मेरी मां !!
कैसे बताऊं मेरे लिए खुदा से भी बढ़कर है मेरी मां !!
Bhai Behan Shayari Ih Hindi | बहन भाई की शायरी
Miss You Maa Quotes In Hindi
मेरी माँ जन्नत में है मतलब मेरी जन्नत ही जन्नत में है !!
और मैं यहाँ अकेला इस धरती पर नर्क में हूँ !!
जब भी दिल में सच्चे प्यार का एहसास आता है !!
माँ तेरी क़सम मुझे बस तेरा प्यार याद आता है !!
रास्ते पर चलना सिखाने से लेकर मुझे सही रास्ता दिखाने तक !!
हर दफा बस तुमने ही मेरा साथ दिया था माँ !!
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकाँ आयी !!
मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आयी !!
आंखों में आसूं चेहरे पर मुस्कुराहट रखते है !!
मां हर पल हम तुझे ही याद करते है !!
मेरी नन्ही ज़मीन का बड़ा आसमान है मेरी माँ !!
भगवान् के समान नहीं मेरे लिए भगवान् है मेरी माँ !!
जानता हूँ माँ तू मुझे देख रही होगी पर दुःख की बात ये है !!
की मैं तुझे अब नहीं देख सकता !!
जिन्दगी तो मेरी कट रही है आपके बाद भी !!
मगर आप के बिन जीने में वो बात नहीं मां !!
मां तेरी कमी बहुत सताती है !!
तेरे बिना बेचैनी सताती है !!
भूल जाता हूँ परेशानियां ज़िंदगी की सारी !!
माँ अपनी गोद में जब मेरा सर रख लेती है !!
Miss You Maa Quotes
इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है !!
माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है !!
इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है !!
माँ बहुत गुस्से में होती है तो रो देती है !!
आंखों में तब आ जाती है नमी !!
जब मां की सताती है कमी !!
कोई नही समझ पाता है मेरे जज्बात !!
मेरी मां ही समझती थी मेरी हर बात !!
न आसमां होता न जमीं होती !!
अगर माँ तुम ना होती !!
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकाँ आयी !!
मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आयी !!
जब भी गम सताता है !!
मां को याद कर लेता हूं !!
मां को याद कर रो लेते है !!
चुपके से खुद के आंसु पोंछ लेते है !!
माँ तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा !!
तू है नाराज ती खुश मुझसे खुदा क्या होगा !!
जब भी मैं घबरा जाता हूं !!
बैठकर मां को याद कर लेता हूं !!
Miss you maa quotes in hindi
लोग मेरे कहने पर भी मुझे अनसुना कर देते हैं !!
एक मेरी ही थी जो मेरी खामोशी भी सुन लिया करती थी !!
दुनिया को देखा !! दुनिया के लोगो को देखा !!
पर देखा नहीं कही माँ मैंने कोई तेरे जैसा !!
माँ तू भगवान् से कहकर एक ख्वाइश पूरी करवा दे !!
मुझे भी उससे कहकर अपने पास बुलवा दे !!
जन्नत का हर लम्हा !! दीदार किया था !!
गोद मे उठाकर जब माँ ने प्यार किया था !!
रुलाया न कर अब मुझे ऐ जिंदगी !!
मुझे चुप कराने वाली मेरी माँ अब नहीं है !!
जब भी कभी जिन्दगी में खुशियों की बात आती है !!
भर जाती हैं मेरी आँखें और बस माँ याद आती है !!
वो माँ ही थी जिसे हर वक्त रहती थी मेरी फिक्र !!
अब वो नहीं रही सिर्फ रह गयी उसकी यादों की जिक्र !!
तेरी कही हर बात मेरे कानों में गूंजती है !!
ये आंखें हर पल सिर्फ माँ तुझे ही ढूंढती है !!
भरे घर में तेरी आहट कहीं मिलती नहीं माँ !!
तेरी हाथों की नर्माहट कहीं मिलती नहीं माँ !!
मैं तन पर ला दे फिरता दुसाले रेशमी !!
लेकिन तेरी गोदी की गर्माहट कहीं मिलती नहीं माँ !!
Miss you maa
तैरती निश्छल सी बातें अब नहीं है माँ !!
मुझे आशीष देने को अब तेरी बाहें नहीं है माँ !!
मुझे ऊंचाइयों पर सारी दुनिया देखती है !!
पर तरक्की देखने को तेरी आंखें नहीं है बस अब माँ !!
उंगली पकड़कर चलना सिखाया !!
जब भी गिरे तो संभाला है माँ ने !!
चारों तरफ से हमको थे घेरे !!
जालिम बड़े थे मन के अंधेरे !!
बैठे हुए थे सब मुंह फेरे !!
एक माँ ही थी दीपक मेरे जीवन में !!
अंधकार में डूबे हुए थे हम !!
किया ऐसे में उजाला है माँ ने !!
मिलेगा ना दुनिया में माँ सा कोई !!
मेरी आंखें बड़ी तो वो साथ रोई !!
बिना उसकी लोरी के न आती थी निंदिया !!
जादू सा कर डाला है माँ ने !!
जो रखती थी सर पर मेरे ममता का हाथ !!
आज वही ममता की मूर्ति नहीं है मेरे साथ !!
मुसीबतों ने मुझे काले बादल की तरह घेर लिया !!
जब कोई राह नजर नहीं आई तो मां याद आई !!
Judai Shayari Ih Hindi | मोहब्बत भरी शायरी
Miss u maa
बड़ी ही जतन से पाला है माँ ने !!
हर एक मुश्किल को टाला है माँ ने !!
बड़ी ही जतन से पाला है माँ ने !!
हर एक मुश्किल को टाला है माँ ने !!
रब से तेरी खुशियों की फरियाद करता हूँ !!
माँ मैं हर दिन हर पल तुझे याद करता हूँ !!
अब खाने में आता नहीं वो स्वाद !!
माँ बहुत आती है मुझे तेरी याद !!
उमेरी आंखों का तारा ही मुझे आंखें दिखाता है !!
जिसे हर एक खुशी दे दी वो हर गम से मिलाता है !!
जुबा से कुछ कहूं कैसे कहूं किससे कहूं माँ हूं !!
सिखाया बोलना जिसको !! वो चुप रहना सिखाता है !!
सुला कर सोती थी जिसको वह अब सभर जगाता है !!
सुनाई लोरिया जिसको !! वो अब ताने सुनाता है !!
सिखाने में क्या कमी रही मैं यह सोचूं !!
जिसे गिनती सिखाई गलतियां मेरी गिनाता है !!
हम समुंदर का है तेज तो वह झरनों का निर्मल स्वर है !!
हम एक शूल है तो वह सहस्त्र ढाल प्रखर !!
हम दुनिया के हैं अंग !! वह उसकी अनुक्रमणिका है !!
हम पत्थर की हैं संग वह कंचन की कृनीका है !!
Miss you maa shayari
हम बकवास हैं वह भाषण हैं हम सरकार हैं वह शासन हैं !!
हम लव कुश है वह सीता है हम छंद हैं वह कविता है !!
हम राजा हैं वह राज है !! हम मस्तक हैं वह ताज है !!
वही सरस्वती का उद्गम है रणचंडी और नासा है !!
आंखें खुली जब पहली दफा तेरा चेहरा ही दिखा !!
जिंदगी का हर लम्हा जीना तुझसे ही सीखा !!
जब तेरे बिना लोरियों कहानियों यह पलके सोया नहीं करती थी !!
माथे पर बिना तेरे स्पर्श के ये आंखें जगा नहीं करती थी !!
अब और नहीं घिसने देना चाहती तेरे ही मुलायम हाथों को !!
चाहती हूं पूरा करना तेरे सपनों में देखी हर बातों को !!
जुबा से कुछ कहूं कैसे कहूं किससे कहूं माँ हूं !!
सिखाया बोलना जिसको !! वो चुप रहना सिखाता है !!
सुला कर सोती थी जिसको वह अब सभर जगाता है !!
सुनाई लोरिया जिसको !! वो अब ताने सुनाता है !!
सिखाने में क्या कमी रही मैं यह सोचूं !!
जिसे गिनती सिखाई गलतियां मेरी गिनाता है !!
मै अपना पन ही अक्सर ढूंढता रहता हू रिश्तो में !!
तेरी निश्छल सी ममता कहीं मिलती नहीं माँ !!
गमों की भीड़ में जिसने हमें हंसना सिखाया था !!
वह जिसके दम से तूफानों ने अपना सिर झुकाया था !!
Miss you maa status
किसी भी जुल्म के आगे !! कभी झुकना नहीं बेटे !!
सितम की उम्र छोटी है मुझे माँ ने सिखाया था !!
माँ मेरी ऊपर चली गई भगवान् के पास !!
मेरा भगवान् चला गया भगवान् के पास !!
माँ पहले आंसू आते थे तो तुम याद आती थी !!
आज तुम याद आती हो तो आंसू निकल आते है !!
खुश होगी माँ एक दिन तू भी !!
जब लोग मुझे तेरी बेटी कहेंगे !!
ना समझ थी मैं इतनी खुद का भी मुझे इतना ध्यान नहीं था !!
तू ही बस वो एक थी !! जिसको मेरी भूख प्यार का पता था !!
हर गली !! हर शहर !! हर देश-विदेश देखा !!
लेकिन मां तेरे जैसा प्यार कहीं नहीं देखा। !!
स्याही ख़त्म हो गयी माँ लिखते लिखते !!
उसके प्यार की दास्ताँ इतनी लम्बी थी !!
माँ मेरे जीवन का हर एहसास हो तुम !!
बेशक पास नहीं पर आज भी सबसे ख़ास हो तुम !!
मेरी लम्बी उम्र के लिए हमेशा दुआ किया करती थी !!
वो मेरी माँ ही थी जो मुझसे इतना प्यार किया करती थी !!
जज्बात अलग है पर बात तो एक है !!
उसे माँ कहूँ या भगवान् बात तो एक है !!
Maa quotes in hindi
बहुत बेचैन हो जाता है जब कभी दिल मेरा !!
मैं अपने पर्स में रखी माँ की तस्वीर को देख लेता हूँ !!
माँ तू खुदा से कहकर एक ख्वाहिश पूरी करवा दे !!
मुझे भी उससे कहकर अपने पास बुलवा दे !!
जब भी दिल में सच्चे प्यार का एहसास आता है !!
माँ तेरी कसम मुझे तेरा प्यार याद आता है !!
आज फिर ठंडी रोटी खाई !!
आज फिर माँ तेरी याद आई !!
हर गली !! हर शहर !! हर देश-विदेश देखा !!
लेकिन मां तेरे जैसा प्यार कहीं नहीं देखा !!
हर मंदिर !! हर मस्जिद और हर चौखट पर माथा टेका !!
दुआ तो तब कबूल हुई जब मां के पैरों में माथा टेका !!
मेरी लम्बी उम्र के लिए वो हमेशा दुआ किया करती थी !!
वो मेरी माँ ही थी जो मुझसे इतना प्यार किया करती थी !!
माँ मेरे पास तो नहीं पर सच कहूँ !!
तो वो मेरे दिल से दूर नहीं !!
ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊँ !!
माँ से इस तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊँ !!
माँ पहले आंसू आते थे तो तुम याद आती थी !!
आज तुम याद आती हो तो आंसू निकल आते है !!
Ignore Quotes In Hindi | नजरअंदाज स्टेटस
Miss u maa quotes in hindi
सच कहती थी माँ !!
हम जब तक है तब तक अपनी मनमानी कर लो !!
जब भी दिल में सच्चे प्यार का एहसास आता है !!
माँ तेरी कसम मुझे तेरा प्यार याद आता है !!
न वक्त गुजरता है न नींद आती है !!
मुझे तो बस माँ तेरी याद आती है !!
मेरी लम्बी उम्र के लिए वो हमेशा दुआ किया करती थी !!
वो मेरी माँ ही थी जो मुझसे इतना प्यार किया करती थी !!
कौन सी वो चीज है !! जो यहाँ नहीं मिलती !!
सब कुछ मिल जाता है !! पर माँ नहीं मिलतीं !!
रुलाया न कर अब मुझे ऐ जिंदगी !!
मुझे चुप कराने वाली मेरी माँ अब नहीं है !!
भूल जाता हूँ परेशानियाँ जिंदगी की सारी !!
माँ अपनी गॉड में मेरा जब सर रख लेती है !!
खामोश रहने पर भी उसे हो जाती थी फ़िक्र मेरी !!
अब तो आंसू बहाने पर भी कोई जिक्र नहीं होता !!
ज़रा सी बात है लेकिन हवा को कौन समझाए !!
की मेरी माँ मेरे लिए दिए से काजल बनाती है !!
इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है !!
माँ बहुत गुस्से में होती है तो रो देती है !!
Miss u maa status in hindi
माँ मेरे जीवन का हर एहसास हो तुम !!
बेशक पास नहीं पर आज भी सबसे ख़ास हो तुम !!
उम्र भर ओ माँ तू मोहब्बत से मेरी खिदमत रही !!
अब मैं खिदमत लायक हुआ तो तू चली गयी !!
माँ जब तुम थी तुम्हारी गोद में सर रखकर सोता था !!
अब आज तुम नहीं पास मेरे तुम्हे याद कर के सोता हूँ !!
स्याही ख़त्म हो गयी माँ लिखते लिखते !!
उसके प्यार की दास्ताँ इतनी लम्बी थी !!
जब जब कागज़ पर लिखा मैंने माँ का नाम !!
कलम अदब से बोल उठी हो गए चरों धाम !!
मैं करता रहा जन्नत में सैर रातभर !!
सुबह रात खुली तो देखा सर माँ के क़दमों में था !!
सहूलतों का लालच ले आया हमें माँ से दूर
अब माँ की बिना हर सहूलियत बेकार सी लगती है !!
तेरी यादों को पसंद है मेरी आँखों की नमी !!
हँसना भी चाहूँ तो रुला देती है तेरी कमी !!
माँ नफरत क्या होती है ये मुझे दुनिया ने बताया !!
पर प्यार क्या होता है ये मुझे सिर्फ तुमने बताया था !!
घुटनों से रेंगता रेंगता न जाने कब खड़ा हो गया !!
माँ तेरी ममता की छावं में ना जाने कब बड़ा हो गया !!
Miss u maa status
जज्बात अलग है !! पर बात तो एक है !!
उसे माँ कहूँ या भगवान् बात तो एक है !!
कोई कितना भी अच्छा क्यों न हो !!
माँ की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता !!
मेरी तक़दीर में एक भी गम न होता !!
अगर तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ का होता !!
तेरे डिब्बे की वो दो रोटियां कही बिकती नहीं माँ !!
महंगे होटल में आज भी भूख नहीं मिटती माँ !!
हर गली हर शहर हर देश विदेश देखा !!
लेकिन माँ तेरे जैसा प्यार कहीं नहीं देखा !!
दुनिया को देखा दुनिया के लोगों को देखा !!
पर देखा नहीं मैंने माँ कही दुनिया में तेरे जैसा !!
माँ तू भगवान् से कहकर एक ख्वाइश पूरी करवा दे !!
मुझे भी उससे कहकर अपने पास बुलवा दे !!
जितने भी हो सब गम भूल जाता था !!
जब मैं अपनी माँ के सिने से लग जाता था !!
बिन कहे आँखों में सब पढ़ लेती है !!
बिन कहे गलती माफ़ कर दे वो माँ है !!
मेरी लम्बी उम्र के लिए हमेशा दुआ किया करती थी !!
वो मेरी माँ ही थी जो मुझसे इतना प्यार किया करती थी !!
Miss you mom shayari
माँ तेरा हाथ तो उठ गया सर से पर जानता हूँ !!
की तेरा साया और तेरा आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है !!
माँ तेरी तस्वीर तो बोलती नहीं !!
मगर सारा दिन मैं उसी से बात करता रहता हूँ !!
माँ अभी तो बस बोलना ही सीखा था !!
अभी कई बातें करना तो बाकी था तुझसे !!
भूल जाता था परेशानियां ज़िंदगी की सारी !!
जब माँ तुम अपनी गोद में मेरा सर रख लेती थी !!
माँ पहले आँसू आते थे तो तुम याद आती थी !!
आज तुम याद आती हो और आँसू निकल आते है !!
माँ जब तुम थी तो तुम्हारी गोदी में सर रखकर सोता था !!
जब आज तुम पास नहीं मेरे तो तुम्हें याद करके सोता हूँ !!
जब-जब मैंने कागज पर लिखा माँ तेरा नाम !!
कलम भी अदब से बोली हो गये मेरे चारों धाम !!
दुनिया को देखा दुनिया के लोगो को देखा !!
पर देखा नहीं कही माँ मैंने कोई तेरे जैसा !
आँखों में आँसू पर चेहरे मुस्कान रखता हूँ !!
याद जब माँ की आये तो छुपकर रो लेता हूँ !!
भुल जाते है हम सारी परेशानियां !!
जब देखते है मां की दी हुई निशानियां !!
Hate love Shayari in Hindi | आई हेट लव फोटो
Miss you mom quotes in hindi
मां को याद कर रो लेते है !!
चुपके से खुद के आंसु पोंछ लेते है !!
मां तेरी कमी बहुत सताती है !!
तेरे बिना बेचैनी सताती है !!
सारी दुनिया के सामने अपना गम छुपाते है !!
जब भी मां की याद आती है तो चुपके रो लेते है !!
हर बात को अच्छे से समझाती है !!
मेरी मां की याद मुझे बहुत सताती है !!
जब भी गम सताता है !!
मां को याद कर लेता हूं !!
आंखों से आंसु जब झलक जाते है !!
जब हम मां को करीब नही पाते है !!
जब भी अकेला रहता हूं बेचैनी सताती है !!
कैसे बताऊं मां तेरी कितनी याद आती है !!
जब भी कोई बात आती है !!
मां तेरी बहुत याद आती है !!
सब अपने होने का दावा करता है !!
मां की जगह कोई नही ले पाता है !!
जब भी आता है गम !!
मां का नाम लेते ही हो जाता है कम !!
Miss u maa shayari in hindi
माँ सबकी जगह ले सकती है !!
पर कोई माँ की जगह नहीं ले सकता !!
मैंने कल शब चाहतों की सब किताबें फाड़ दी !!
सिर्फ एक कागज़ पर लफ्ज़-ऐ-माँ रहने दिया !!
मां तुम बहुत याद आती हो !!
माँ की एक झलक के लिए मैं हमेशा तरसता रहता हूँ !!
रोना चाहता हूँ मगर तू ऊपर से
देखती होगी बस इसी वजह से हस्ता रहता हूँ !!
ये दुनिया अंजानी है माँ !!
मैं फिर उस दुनिया में जाना चाहता हूँ !!
जहाँ तू ही मेरी दुनिया थी !!
माँ मैंने सबकुछ अनसुना कर दिया उस दिन से !!
जिस दिन से तेरी लोरी जैसी आवाज !!
ने मेरे कानों में पड़ना बंद कर दिया !!
उस दिन से मैं दूर हो गया खाने के स्वाद !!
से जिस दिन से नहीं खाया खाना !!
मैंने अपनी माँ के हाथ से !!
माँ के चले जाने के बाद से !!
मुझे ख़ुशी का तो पता नहीं !!
पर हर दफा बस रोना आता है !!
माँ की याद में दर्द भरी शायरी !!
हालात बुरे थे मगर अमीर बना कर रखती थी !!
हम गरीब थे यह बस हमारी मां जानती थी !!
माँ की दर्द भरी शायरी Download
माँ आओ मुझे अपने आँचल में छुपा लो !!
यह दुनियाँ बहुत ज़ालिम है मुझे इससे बचा लो !!
8 हम एक शब्द हैं तो वह पूरी भाषा है !!
हम कुंठित हैं तो वह एक अभिलाषा है !!
बस यही माँ की परिभाषा है !!
Miss you mummy in hindi
बचपन की ये दो बातें अक्सर याद आती है !!
सुलाने के लिए दादा दादी की लोरी !!
और सोने के लिए मेरी माँ की गोदी !!
माँ तुझसे मिलने को बेकरार हूँ !!
पर तेरे पास नहीं आ रहा क्यूंकि !!
तेरी आखिरी ख्वाहिश मेरी लम्बी उम्र थी !!
जन्नत हर किसी के नसीब में नहीं होती !!
जन्नत केवल उसी को नसीब होती है !!
जिसके हिस्से में माँ की ममता होती है !!
मेरी जीत पर मेरी माँ को नाज़ होता था !!
मेरी माँ ही थी जिसके पास मेरे हार !!
के ज़ख्मों का इलाज होता था !!
माँ मैंने सबकुछ अनसुना कर दिया उस दिन से !!
जिस दिन से तेरी लोरी जैसी आवाज !!
ने मेरे कानों में पड़ना बंद कर दिया !!
I Miss you माँ की याद स्टेटस !!
इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है !!
माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है !!
मेरी माँ जन्नत में है मतलब !!
मेरी जन्नत ही जन्नत में है और !!
मैं यहाँ अकेला इस धरती पर नर्क में हूँ !!
उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं रहता !!
धोका भले ही दे दे ये दुनिया !!
पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता !!
आँखों में आंसूं और होंठों पर मुस्कान रखते है
जब माँ की याद आये !!
दुनिया से छुपकर रो लेते है !!
माँ तुझसे मिलने के लिए बेकरार हूँ !!
पर तेरे पास नहीं आ रहा हूँ !!
क्यूंकि तेरी आखिरी ख्वाइश मेरी लम्बी उम्र थी !!
I miss you maa
न जाने क्यों आज मुझे अपना ही घर अनजान सा लगता है !!
ए माँ तेरे जाने के बाद ये घर !!
घर नहीं खाली मकान सा लगता है !!
मैं नहीं चाहता की वो भगवान् मेरी हर ख्वाइश सुन ले !!
पर बस इतना चाहता हूँ !!
की वो बस एक आखिरी दफा मेरी माँ से मेरी बात करा ले !!
माँ मैंने सबकुछ अनसुना कर दिया उस दिन से !!
जिस दिन से तेरी लोरी जैसी !!
आवाज ने मेरे कानों में पड़ना बंद कर दिया !!
बचपन की ये दो बातें अकसर याद आती है !!
सुलाने के लिए दादा दादी की !!
लोरी और सोने के लिए मेरी माँ की गोदी !!
जब भी बैठता हूँ तन्हाई में तो उसकी याद रुला देती है !!
आज भी जब आँखों में नींद ना आये !!
तो उसकी लोरियां मुझे झट से सुला देती है !!
छोटी छोटी बातों पर जिद करने !!
वाली आज अकेले में रोना सीख गयी !!
देख माँ अज तेरी बेटी बड़ी हो गयी !!
जानता हूँ माँ तू मुझे देख रही होगी !!
पर दुःख की बात ये है !!
की मैं तुझे अब नहीं देख सकता !!
ये दुनिया अंजानी है माँ मैं !!
फिर उस दुनिया में जाना चाहता हूँ !!
जहाँ तू ही मेरी दुनिया थी !!
ये दुनिया अनजानी है माँ !!
मैं फिर उस दुनिया में जाना चाहता हूँ !!
जहाँ तू ही मेरी दुनिया थी !!
जन्नत हर किसी के नसीब में नहीं होती !!
जन्नत केवल उसी को नसीब होती है !!
जिसके हिस्से में माँ की ममता होती है !!
Good Night Quotes In Hindi | शुभ रात्रि संदेश
Missing mom quotes in hindi
बचपन की ये दो बातें अक्सर याद आती है !!
सुलाने के लिए दादा दादी की लोरी !!
और सोने के लिए मेरी माँ की गोदी !!
सारा गम भुल जाता हूं !!
जब मां को करीब पाता हूं !!
मिस यू मां !!
तुम मेरे जीवन में धूप हो !!
और तुम्हारे बिना मेरे दिन अधूरे लगते हैं !!
आप जितना सोच सकते हैं !!
उससे कहीं ज्यादा मैं आपको मिस करता हूं !!
दर्द बहुत है दिल में छुपे पर मैं !!
बस तेरे गले से लग कर रोना चाहता हूँ !!
मुसीबतें बहुत है पर मैं बस एक दफा !!
तेरी गोद पर सर रख कर सोना चाहता हूँ !!
मेरा दिल तुम्हारे लिए धड़कता है !!
और यह तुम्हें देखने में सक्षम !!
नहीं होने के विचार से दर्द करता है !!
मैं आपको शब्दों से ज्यादा याद करता हूं !!
तेरे बिना जिंदगी अधूरी सी लगती है !!
यादों की परछाइयों में तेरी सूरत नज़र आती है !!
तुझे ढूंढते ढूंढते का रात बेटी है !!
मां !! तेरी याद में हमारी आंखें भीगी हैं !!
दिल में दर्द सा होता है !!
आँखें ये भर-भर जाती हैं !!
माँ तेरे साथ बिताये पलों की !!
यादें जब मुड़-मुड़ आती हैं !!
माँ पहले आंसू आते थे !!
तो तुम याद आती थी !!
आज तुम याद आती हो !!
तो आंसू निकल आते है !!
मैं नहीं चाहता की वो खुदा मेरी !!
हर ख्वाहिश सुन ले पर बस ये चाहता हूँ !!
तू बस एक आखिरी दफा !!
मेरी माँ से मेरी बात करा दे !!
तेरी आवाज़ तेरी मुस्कान !! तेरी बातें !!
अब तो ये सब मुझे याद आने लगे हैं !!
क्या कहूं मैं अब तेरे बिना !!
मां तुझसे मिलने की ये ख्वाहिश मेरी बस इतनी है !!
I miss you maa in hindi
तुम्हें अपनी बाहों में न समा पाने का !!
विचार दिल दहला देने वाला है !!
मुझे तुम्हारी याद आती है !!
जितना तुम कभी जान पाओगे !!
ये दुनिया है तेज धुप !!
पर वो तो बस छाँव होती है !!
स्नेह से सजी !! ममता से भरी !!
माँ तो बस माँ होती है !!
लोग कहते है की किसी एक के चले जाने !!
से जिंदगी नहीं रूक नहीं जाती !!
लेकिन ये कोई नहीं जानता की !!
लाखों के मिल जाने से उस !!
एक माँ की कमी पूरी नहीं हो सकती !!
तेरी यादों से भरा है मेरा दिल !!
तेरे बिना अब लगता है ये जीवन खाली-खली !!
कैसे भुलु तुझे मैं कभी भी !!
मां तुझे याद करके ही तो मैं सही तरह से जीता हूं यहां !!
मां तेरी कमी खलती है मुझे !!
ये खालीपन तड़पाता है !!
बस यूं ही यादें दिल में समेट !!
ये वक्त गुजरता जाता है !!
तबियत कुछ नासाज है मेरी !!
और माँ की याद आ रही है !!
वैसे तो खुशियाँ भी रूठी है हमसे !!
अब तन्हाई भी खाए जा रही है !!
तेरे बिना जीना मुश्किल है !!
तेरी यादों से गुजरना भी मुश्किल है !!
कैसे हूं मैं तेरे बिना ये जान कर !!
मां !! तुझे याद करके ही तो मैं सही तरह से जिंदा हूं !!
तेरा दीदार तो हुआ नहीं काही से !!
तुझे याद करके दिल ही दुखाने लगा है !!
कैसी है तू अब !! ये जाने को !!
हर पल तुझसे मिलने की आस जगाने लगा है !!
माँ की याद शायरी स्टेटस इन हिंदी !!
जिंदगी की पहली उस्ताद थी मां !!
जिंदगी की पहली दोस्त थी मां !!
जिंदगी भी मां थी !!
क्योकि जिंदगी देने वाली भी मां ही थी !!
माँ मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है !!
तुम्हारी कमी मुझे हर दिन सताती है !!
तुम्हारे दूर चले जाने के बाद !!
तुम्हारी याद अक्सर मुझे रुलाती है !!
Miss you maa in hindi
माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ !!
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ !!
उँगलियाँ फेरकर बालों में मेरे !!
एक बार फिर से बचपन की लोरियां सुनाओ !!
जब भी माँ की बहुत याद आती है !!
मुझे माँ की कमी बहुत सताती है !!
पूरी रात याद करता रहता हूँ !!
आँखें एक पल भी सो ना पाती हैं !!
हाँ चिढ़ता था तेरी बातों से !!
जब डांट के दूध पिलाती थी !!
पर अब याद बहुत करता हूँ !!
कि तू कितना लाड लडाती थी !!
मुझे खुश देख कर तू भी मुस्कुराती थी !!
मैं रोता तो माँ तू भी उदास हो जाती थी !!
आज कोई मेरे दर्द को नहीं समझ पाता !!
मेरे हर दर्द को आंखों से जान जाती थी !!
माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ !!
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ !!
उँगलियाँ फेर कर मेरे बालों में !!
एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ !!
तेरे साथ गुजरे लम्हे ही तो !!
अब मेरे जीने का सहारा है !!
तुझे क्या बताएं माँ !!
तेरी यादों का हमें हर हिस्सा प्यारा है !!
ये उसकी ही परवरिश का असर है !!
जो आज मैं इस मुकाम पर हूँ !!
सारा जीवन लगा दिया था उसने !!
मुझे इस मुकाम तक पहुँचाने को !!
माँ मेरे साथ तेरी यादों का एहसास है !!
ऐसा लगता है जैसे तू मेरे आस पास है !!
इससे फर्क नहीं पड़ता कि तू कितनी दूर है !!
क्योंकि माँ तेरा आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है !!
आकर देखो माँ तेरा बेटा !!
आज लाखों कमाता है !!
लेकिन यह पैसा माँ तेरी कमी !!
पूरी नहीं कर पाता है !!
तेरी सुनाई लोरियां आज भी कानों में गूंजती हैं !!
घर की हर चीज में ये आँखें बस तुझे ही ढूंढती हैं !!
कहाँ गयी है तू जो तेरी कोई खोज खबर नहीं मिलती !!
जहन में तो आज बस तेरी यादें ही घूमती हैं !!
Miss u maa shayari
मुझे तेरी बहुत याद आती है माँ !!
यह आंखें रात भर सो ना पाती है माँ !!
क्यों मुझसे इतनी दूर हो गयी !!
नज़र तेरा चेहरा देखना चाहती है माँ !!
जिस एक लफ्ज़ से है मेरी दुनिया सारी !!
मुझे मेरा वो जहाँ वापस लौटा दे !!
चाहे बदले में मेरी जिंदगी लेले खुदा !!
बस मुझे मेरी माँ वापस लौटा दे !!
न दिल से तुम्हारी जुदाई का दर्द जाता है !!
न ही ये आँखें अब सोती हैं !!
अब समझ में आता है उनका दर्द !!
जिनकी इस दुनिया में माँ नहीं होती है !!
उसने खुद़ को खोकर मुझमें !!
एक नया आकार लिया है !!
धरती अंबर आग हवा जल !!
जैसी ही सच्चाई अम्मा !!
सारे रिश्ते- जेठ दुपहरी !!
गर्म हवा आतिश अंगारे !!
झरना दरिया झील समंदर !!
भीनी-सी पुरवाई अम्मा !!
घर में झीने रिश्ते मैंने !!
लाखों बार उधड़ते देखे !!
चुपके चुपके कर देती थी !!
जाने कब तुरपाई अम्मा !!
बाबू जी गुज़रे !! आपस में !!
सब चीज़ें तक़सीम हुई तब !!
मैं घर में सबसे छोटा था !!
मेरे हिस्से आई अम्मा !!
जन्म दात्री !!
ममता की पवित्र मूर्ति !!
रक्त कणो से अभिसिंचित कर !!
नव पुष्प खिलाती !!
हम एक शब्द हैं तो वह पूरी भाषा है !!
बस यही माँ की परिभाषा है !!
पहली धड़कन भी मेरी धडकी थी तेरे भीतर ही !!
जमी को तेरी छोड़ कर बता फिर मैं जाऊं कहां !!
मेरी आंखों का तारा ही !!
मुझे आंखें दिखाता है !!
जिसे हर एक खुशी दे दी !!
वो हर गम से मिलाता है !!
I miss you mom in hindi
सुनी है मैंने कई कवियों की कहानियाँ !!
पर कोई भी कहानी मुझे याद नहीं !!
सुनाई थी जो माँ ने बचपन में कहानियाँ !!
वो कहानियाँ मुझे अब तक याद है !!
माँ के चले जाने के बाद Status
याद जब भी आ जाती है !!
आँखों से आँसू छलक ही जाते है !!
वो खुशनसीब होते है !!
हर पल जिनकी माँ साथ होती है !!
आँखों में आंसू और होठों पे !!
मुस्कान रखते है !!
जब माँ की याद आए !!
दुनिया से छुप कर रो लेते है !!
मां बिना जिंदगी वीरान होती है !!
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है !!
जिंदगी में माँ का होना ज़रूरी है !!
माँ की दुआओ से ही हर मुश्किल आसान होती है !!
माँ की कमी शायरी !!
माँ को याद कर लेता हूँ !!
जब भी खुद को अकेला पाता हूँ !!
सामने से ना सही !!
यादों में ही माँ का प्यार पा लेता हूँ !!
जब जब कागज़ पर लिखा !!
मैंने माँ का नाम !!
कलम अदब से बोल उठी !!
हो गए चरों धाम !!
रास्ते पर चलना सिखाने से लेकर !!
मुझे सही रास्ता दिखाने तक !!
हर दफा बस तुमने ही !!
मेरा साथ दिया था माँ !!
तुझसे मिल सकूं बस एक दफा माँ !!
ये में दिल से चाहता हूँ !!
जिस दिन से तू मुझे छोड़कर गयी है !!
उस दिन से चाहता हूँ !!
माँ मैंने सब कुछ अनसुना कर दिया है !!
उस दिन से जिस दिन से तेरी लोरी !!
जैसी आवाज़ ने मेरे कानों !!
में पड़ना बंद कर दिया !!
लोग कहते है की किसी एक के चले जाने से !!
जिंदगी नहीं रूक नहीं जाती !!
लेकिन ये कोई नहीं जानता की लाखों !!
के मिल जाने से उस एक माँ की कमी पूरी नहीं हो सकती !!
Silence Quotes In Hindi | मौन पर सुविचार
Missing maa quotes in hindi
माँ को याद कर लेता हूँ !!
जब भी खुद को अकेला पाता हूँ !!
सामने से ना सही !!
यादों में ही माँ का प्यार पा लेता हूँ !!
दर्द बहुत है दिल में छुपे पर मैं !!
बस तेरे गले से लग कर रोना चाहता हूँ !!
मुसीबतें बहुत है पर मैं बस एक दफा !!
तेरी गोद पर सर रख कर सोना चाहता हूँ !!
जब कभी मेरा मन उदास होता है !!
तब तेरा चेहरा आसपास होता है !!
तब मिलता है सुकून और विश्वास !!
माँ तेरे आशीर्वाद का एहसास होता है !!
तबियत कुछ नासाज है मेरी !!
और माँ की याद आ रही है !!
वैसे तो खुशियाँ भी रूठी है हमसे !!
अब तन्हाई भी खाए जा रही है !!
तुझसे मिल सकूं बस एक दफा माँ !!
ये में दिल से चाहता हूँ !!
जिस दिन से तू मुझे छोड़कर गयी है !!
उस दिन से चाहता हूँ !!
जब कभी मेरा मन उदास होता है !!
तब तेरा चेहरा आसपास होता है !!
तब मिलता है !! सुकून और विश्वास !!
माँ तेरे आशीर्वाद का एहसास होता है !!
माँ मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है !!
तुम्हारी कमी मुझे हर दिन सताती है !!
तुम्हारे दूर चले जाने के बाद !!
तुम्हारी याद मुझे अकसर रुलाती है !!
माँ को याद कर लेता हूँ !!
जब भी खुद को अकेला पाता हूँ !!
सामने से ना सही !!
यादों में ही माँ का प्यार पा लेता हूँ !!
माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ !!
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ !!
उँगलियाँ फेरकर बालों में मेरे !!
एक बार फिर से बचपन की लोरियां सुनाओ !!
लोग कहते है की किसी एक के !!
चले जाने से जिंदगी नहीं रूक नहीं जाती !!
लेकिन ये कोई नहीं जानता की लाखों के !!
मिल जाने से उस एक माँ !!
की कमी पूरी नहीं हो सकती !!