Best Milad-un-Nabi Quotes
वो अर्श का चरागाह है !!
मैं उस के क़दमों की धूल हूँ !!
ऐ ज़िंदगी गवाह रहना !!
मैं गुलाम-ए-रसूल हू !!
सोचा किसी अपने से बात करूँ !!
अपने किसी ख़ास को याद करूँ !!
किया जो फैसला ईद मुबारक कहने का !!
दिल ने कहा क्यूँ न आपसे शुरुवात करूँ !!
जिन लोगों तक नहीं पहुंच सकती मेरी बाहें !!
उनके लिए मन से हमेशा निकलती हैं दुआएं !!
बख्शे खुदा सबके गुनाह !!
बस यही करता हूं दुआएं !!
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक !!
बहुत मुकद्दस है मेरे प्यारे नबी के कदमों की धूल !!
काश के इस धूल का कोई जर्रा !!
मेरे कब्र की जीनत बन जाए. आमीन !!
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक !!
खुश्बू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का !!
आप को भी मुबारक हो महीना रसूल का !!
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो !!
तेरी दीद जिसको नसीब हो वो नसीब खुश नसीब है !!
तेरी याद है, मेरी ज़िन्दगी तुझे देखना ही मेरी ईद है !!
ईद मिलाद-उन-नबी मुबारक !!
आप को जश्न-ए-ईद-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो !!
अल्लाह ताल्लाह हम सब को सीधी राह पर !!
चलने की तौफ़ीक़ अता फ़रमायें !!
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो !!
वो चाँद का चमकना !!
वो मस्जिदों का सवरना !!
वो मुसलमानो की धूम !!
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक !!
आया है आज का दिन ये मुबारक सजी है !!
रौनकों की महफिल हर तरफ ईद है !!
उस खुदा का नायाब तोहफा आप सबको हमारी तरफ से !!
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो !!
अल्लाह आपको ईद-ए-मिलाद-उन-नबी !!
के मुक्कदस मौके पर तमाम !!
खुशियां अता फरमाएं और !!
आपकी इबादत कबूल करें !!
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक !!