Milad-un-Nabi Quotes best shayari
देखा हिलाल-ए-ईद तो आया तेरा ख़याल !!
वो आसमाँ का चाँद है तू मेरा चाँद है !!
ऐ हवा तू ही उसे ईद-मुबारक कहियो !!
और कहियो कि कोई याद किया करता है !!
जो लोग गुज़रते हैं मुसलसल रह-ए-दिल से !!
दिन ईद का उन को हो मुबारक तह-ए-दिल से !!
आया है आज का दिन ये मुबारक सजी है !!
रौनकों की महफिल हर तरफ ईद है !!
उस खुदा का नायाब तोहफा आप सबको हमारी तरफ से !!
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो !!
मुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमाया !!
एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया !!
अदा करना अपना फर्ज खुदा के लिए !!
खुशी से भरी हो मिलाद-उन-नबी आपके लिए !!
यार अपने सगे होते हैं !!
न होती है उनकी खरीद !!
मुबारक हो मेरे यार !!
आपको मिलाद उन नबी ईद !!
आज से अमीरी गरीबी का फ़ासला ना रहे हर इंसान एक !!
दूसरे को अपना भाई कहे आज सब कुछ भूल के आ गले !!
लग जा मुबारक हो तुझे यह ईद-ए-मिलाद !!
न ला सकेगा कोई मुहम्मद के अखलाख का जवाबवो !!
दुआओं से दिया करते है पत्थरों का जवाबदुनिया के !!
तमाम आशिकाने रसूल कोजश्ने ईद मिलादुन्नबी की !!
मुबारकबादसरकार की आमद मरहबा !!
जमीं पर आमिना के लाल का आना मुबारक हो !!
जहाँ में परचम ए इस्लाम लहराना मुबारक हो !!
सरकार की आमद मरहबा !!
जिसके आने से रौशन जमाना उस नबी की विलादत पे लाखो सलाम !!
आप सभी दोस्तों को जश्ने ईद मिलादुन्नबी की दिली मुबारकबाद !!
आप को जश्न-ए-ईद-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो !!
अल्लाह ताल्लाह हम सब को सीधी राह पर !!
चलने की तौफ़ीक़ अता फ़रमायें !!