Milad-un-Nabi Quotes | Best 151+Quotes in Hindi Shayari with Images

Milad-un-Nabi Quotes and images

साल भर भले ही कहीं मुंह न दिखाएं !!
लेकिन ईद मिलादुन्नबी सब मिलकर मनाएं !!

मोहम्मद साहब के गायें गीत !!
हम पेश करते है खास आपके लिए !!
ईद मिलाद उन नबी नात शरीफ !!

मुझे मलूम है वो बहलाता है !!
मुझे को सातता है !!
मगर उस के सपनों से !!
उस के वादे से, मैंने एक दुनिया सजयी है !!
आज बोहत सालो बाद मैंने ईद मनाई है !!

हंसी खुशी तेरी जीवन का हर सफर गुजरे !!
मेरी दुआ है की तेरी ईद खोबसूरत गुजरे !!
ईद-उल-जुहा मुबारक !!
ईद की मुबारकबाद !!

जब कभी बिन मांगे ऐप प्रति खुशी की बरसात हो !!
जब कबी ऐप का दिल अनजानी खुशी से बेटा हो !!
तो समाज लेना कोई आप को दुआओं में याद करता है !!
ईद ए मिलाद उन नबी मुबारक हो !!

नबी की याद से रोशन !!
मेरे दिल का नगीना है !!
वो मेरे दिल में रहते है !!
मेरा दिल एक मदीना है !!
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक !!

मुबारक मौका अल्लाह ने अता फ़रमाया !!
एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया !!
अदा करना अपना फ़र्ज़ खुदा के लिए !!
ख़ुशी से भरी हो मिलाद उन नबी आपके लिए !!

खुशबू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का !!
आप को भी हो मुबारक महीना रसूल का !!
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो !!

वो चाँद का चमकना !!
वो मस्जिदों का सवरना !!
वो मुसलमानो की धूम !!
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक !!

समन्दर को उसका किनारा मुबारक !!
चाँद को सितारा मुबारक !!
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक !!
आपको और आपके पूरे परिवार को !!
ईद ए मिलाद उन नबी मुबारक !!

Leave a Comment