Milad-un-Nabi Quotes
दमे आखिर आका सामने मेरे तुम आ जाना !!
मुक़द्दस लबों से अपने कलमा मुझे पढ़ा जाना !!
तुम्हारी आमद से छटी थी बदलीयाँ ज़ुल्म की !!
ज़माने को ज़रूरत हैं फिर राह दिखा जाना !!
नबी की याद से रोशन !!
मेरे दिल का नगीना है !!
वो मेरे दिल में रहते हैं !!
मेरा दिल एक मदीना है !!
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक !!
कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना !!
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा !!
कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना !!
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक !!
मुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमाया !!
एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया !!
अदा करना अपना फर्ज खुदा के लिए !!
खुशी से भरी हो मिलाद-उन-नबी आपके लिए !!
आया है आज का दिन ये मुबारक सजी है !!
रौनकों की महफिल हर तरफ ईद है !!
उस खुदा का नायाब तोहफा आप सबको हमारी तरफ से !!
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो !!
सोचा किसी अपने से बात करूँ !!
अपने किसी ख़ास को याद करूँ !!
किया जो फैसला ईद मुबारक कहने का !!
दिल ने कहा क्यूँ न आपसे शुरुवात करूँ !!
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो !!
रहो सदा खुश !!
चाहे सीजन हो खरीफ या रबी !!
मुबारक हो आपको ईद मिलाद उन नबी !!
हर वक़्त में ख़ुशी में रहें आप !!
खुदा चमकाए आपकी तकदीर !!
यह है हमारी आपके लिए !!
ईद मिलाद उन नबी की शान में तकरीर !!
दोस्तो चुपके कहो चांद की रोशनी चू जाए !!
आपको धीरे-धीरे कहो या हवा कुछ कह जाए !!
अपको दिल कहो जो चाहते हो मांग लो खुदा !!
कहो हम दुआ करते हैं मिल जाए वो आपको ईद मुबारक !!