Milad-un-Nabi Quotes | Best 151+Quotes in Hindi Shayari with Images

Milad-un-Nabi Quotes in hindi

वो अर्श का चरागाह है !!
मैं उस के क़दमों की धूल हूँ !!
ऐ ज़िंदगी गवाह रहना !!
मैं गुलाम-ए-रसूल हूँ !!
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो !!

मदीने में ऐसी फ़िज़ा लग रही है !!
की जन्नत की जैसी हवा लग रही है !!
मदीने पहुँच कर जमीन को जो देखा !!
यह जन्नत का जैसे पता लग रही है !!
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो !!

सोचा किसी अपने से बात करूँ !!
अपने किसी ख़ास को याद करूँ !!
किया जो फैसला ईद मुबारक कहने का !!
दिल ने कहा क्यूँ न आपसे शुरुवात करू !!
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो !!

आया है आज का दिन ये मुबारक सजी है !!
रौनकों की महफिल हर तरफ ईद है !!
उस खुदा का नायाब तोहफा आप सबको हमारी तरफ से !!
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो !!

यार अपने सगे होते हैं !!
न होती है उनकी खरीद !!
मुबारक हो मेरे यार !!
आपको मिलाद उन नबी ईद !!

मुबारक मौका अल्लाह ने अता फ़रमाया !!
एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया !!
अदा करना अपना फ़र्ज़ खुदा के लिए !!
ख़ुशी से भरी हो मिलाद उन नबी आपके लिए !!

समन्दर को उसका किनारा मुबारक !!
चाँद को सितारा मुबारक !!
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक !!
आपको और आपके पूरे परिवार को !!
ईद ए मिलाद उन नबी मुबारक !!

आज से अमीरी गरीबी का फ़ासला ना रहे !!
हर इंसान एक दूसरे को अपना भाई कहे !!
आज सब कुछ भूल के आ गले लग जा !!
मुबारक हो तुझे यह ईद-ए-मिलाद !!

खुश्बू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का !!
आप को भी मुबारक हो महीना रसूल का !!
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो !!

आप को जश्न-ए-ईद-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो !!
अल्लाह ताल्लाह हम सब को सीधी राह पर !!
चलने की तौफ़ीक़ अता फ़रमायें !!
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो !!

Leave a Comment