Love shayari on mehndi in hindi
तेरे हाथो की हिना देख कर ये आलम है !!
मैंने कुछ दिन से तो खाना भी नही खाया है !!
तुम्हारे नाम की मेहंदी लगाए बैठे है !!
चले भी आओ हम खुद को सजाये बैठे है !!
मेहँदी लगा लो उसके नाम की !!
जो मोहब्बत हो आप की !!
सु-र्ख़रू होता है इंसाँ ठोकरें !!
खाने के बाद रंग लाती है !!
हिना पत्थर पे पिस जाने के बाद !!
उसे शक है हमारी मुहब्बत पर !!
लेकिन गौर नहीं करती मेहँदी का रंग !!
कितना गहरा निखरा हैं !!
इन हाथों में लिख के मेहँदी !!
से सजना का नाम !!
जिसको मैं पढ़ती हूँ सुबह शाम !!
मेहँदी का रंग चढ़ा ऐसे !!
मेरे हाथों में जैसे तेरी इश्क़ !!
चढ़ा था मेरी सांसों में !!
पीपल के पत्तों जैसा मत बनो !!
जो वक्त आने पर सूख कर गिर जाते है !!
बनना है तो मेहँदी के पत्तों जैसा बनो !!
माना कि सब कुछ पा लुँगा !!
मैं अपनी जिन्दगी में मगर वो तेरे !!
मेहँदी लगे हाथ मेरे ना हो सकेंगे !!
किसी और के रंग में रंगने लगे है वो !!
मेरी दुनिया बेरंग कर !!
किसी गैर की याद में हँसने लगे है वो !!
दोनों का मिलना मुश्किल है !!
दोनों हैं मजबूर बहुत उस के पाँव में !!
मेहंदी लगी है मेरे पाँव में छाले हैं !!
मेरे प्यार की मेहँदी सजाकर !!
किसी और का घर बसाने चली है वो !!
मुझे बर्बाद करके किसी और को बर्बाद करने चली है वो !!
पूछे जो कोई मेरी निशानी रंग हिना लिखना !!
आऊं तो सुबह जाऊ तो मेरा नाम सबा लिखना !!
बर्फ पड़े तो बर्फ पे मेरा नाम दुआ लिखना !!
वह आये महफ़िल मैं मेरे सामने बैठे हैं !!
अपने हाथों में मेरा दिल दबाये बैठे हैं !!
हमने उनसे पूछा क्या है तुम्हारे हाथों मैं !!
मुस्कुरा के बोले जान मेहँदी लगाए बैठे हैं !!
मेहरबानी होगी आपकी मुस्कान दिख जाए !!
चेहरे पर सजे आपके पैगाम दिख जाए !!
पर्दो में न छिपाओ आंखों का तुम काजल !!
काश के मेहंदी में तुम्हारी हमारा नाम दिख जाए !!
इसे भी पढ़े:-
Radha Krishna Shayari in Hindi | राधा-कृष्ण शायरी हिंदी में
Female Attitude Shayari in Hindi with Images | गर्ल्स ऐटिटूड शायरी इन हिंदी