Love mehndi shayari
इश्क़ का मेहँदी जब दिल पर चढ़ जाता है !!
तो ख़ुद की नजरों में इश्क़ का कद बढ़ जाता है !!
तेरे हाथों की मेहँदी में मेरे प्यार का भी रंग है !!
तू किसी और का हो जा पर तेरा प्यार मेरे संग है !!
खुदा ही जाने क्यूँ तुम हाथो पे मेहँदी लगाती हो !!
बड़ी नासमझ हो फूलों पर पत्तों के रंग चढ़ाती हो !!
इन हाथों में लिख के मेहँदी से सजना !!
का नाम जिसको मैं पढ़ती हूँ सुबह शाम !!
हाथों की लकीरों में उनका नाम नहीं !!
फिर भी हम मेहँदी से लिख लिया करते है !!
किस्मत की लकीरें भी आज इठलाई है !!
तेरे नाम की मेहँदी जो हाथों पर रचाई है !!
तूने जो मेहँदी वाले हाथों में मेरे नाम लिखा है !!
तुम कहो या न कहो तुम्हारे दिल का प्यार मुझे दिखा है !!
तेरे हाथों के मेहंदी का रंग गहरा लाल है !!
क्योंकि मेरे इश्क़ का चाहत बेमिसाल है !!
मेहँदी लगा लो उसके नाम की !!
जो मोहब्बत हो आप की !!
मेहंदी रचाई थी मैने इन हाँथों !!
में जाने कब वो मेरी लकीर बन गई !!
हाथों की मेहंदी गालों पर निखर कर आई हैं !!
तेरे लबों की लाली ने यह महफ़िल सजाई हैं !!
अपने हाथों की लकीरों मे मुझको बसाले !!
ये मुमकिन नहीं तो मेहंदी मे मुझको रचाले !!
मेहंदी तुम्हारे हाथ की छूटने नही देंगे !!
दुनिया के सामने तुझे झुकने नही देंगे !!
करतूतें तो देखियें मेहंदी की !!
तेरा नाम क्या लिखी शर्म से लाल हो गई !!
हमको अपना बनाये बैठे हैं !!
सनम मेहंदी लगाए बैठे हैं !!
इसे भी पढ़े:-
Bad Boy Shayari in Hindi with Images | बैड बॉय शायरी इन हिंदी
Alone Shayari in Hindi for Friend | Alone Sad Shayari 2 Line
Dosti Sad Shayari in Hindi with Images | दोस्ती सैड शायरी इन हिंदी