Top 251+ Best Mehndi Status in Hindi| मेहंदी स्टेटस इन हिंदी

मेहंदी स्टेटस हिंदी

इश्क़ के मौत का मैंने मातम मनाया है !!
उन्होंने अपनी हाथों में आज मेहँदी लगाया है !!

जमाने के आगे दिल का हाल छुपाये बैठे है !!
नादान है वो जो मेहंदी में मेरा नाम छुपाये बैठे है !!

तू हमेशा रहे मेरे साथ में !!
जल्दी मेहंदी रचे मेरे हाथ में !!

शादी में लगी मेहँदी का रंग कभी नहीं छूटता है !!
ऐसे मौके पर ना जाने कितने आशिकों का दिल टूटता है !!

मेरे हाथों की लकीरों में वो नहीं !!
उसके हाथों की मेहँदी में मैं नहीं !!

किस्मत की लकीरें भी आज इठलाई है !!
तेरे नाम की मेहँदी जो हाथों अपर रचाई है !!

लड़की के हाथों पर जब मेहँदी रचाई जाती है !!
तो बहुत सारे रिश्तों की अहमियत बताई जाती है !!

पहले तो मोहब्बत की आजमाईश होगी !!
बाद में उसके नाम के मेहँदी की ख़्वाहिश होगी !!

वो मेहंदी के हाथों में क्या तराशेंगे नाम हमारा !!
जब नाम ही छुपा लिखा है उनके हाथों में !!

अल्लाह-रे नाज़ुकी कि जवाब-ए-सलाम में !!
हाथ उस का उठ के रह गया मेहंदी के बोझ से !!

करतूतें तो देखियें मेहंदी की !!
तेरा नाम क्या लिखी शर्म से लाल हो गई !!

अपने हाथों की लकीरों मे मुझको बसाले !!
ये मुमकिन नहीं तो मेहंदी मे मुझको रचाले !!

चुरा के मुट्ठी में दिल को छुपाये बैठे हैं !!
बहाना ये हैं की मेहंदी लगाये बैठे हैं !!

तेरे हाथों की मेहदी में मेरे प्यार का भी रंग हैं !!
तू किसी और का हो जा पर तेरा प्यार मेरे संग हैं !!

तेरे हाथों के मेहंदी का रंग गहरा लाल है !!
क्योंकि मेरे इश्क़ का चाहत बेमिसाल है !!

इसे भी पढ़े:-

Bio For Facebook for Girl and Boy Attitude | स्टाइलिश बायो फॉर फेसबुक

Swag Attitude Bio For Facebook | Facebook Attitude Bio for Girl

Pubg Status in Hindi with Images | पब्जी स्टेटस डाउनलोड

Leave a Comment