Top 251+ Best Mehndi Status in Hindi| मेहंदी स्टेटस इन हिंदी

Hatho ki mehndi shayari

मेहँदी जो मिट कर हाथों पर रंग लाती है !!
दो दिलों को मिलाकर कितनी खुशियाँ दे जाती है !!

मेहँदी का रंग चढ़ा ऐसे मेरे हाथों में !!
जैसे तेरी इश्क़ चढ़ा था मेरी सांसों में !!

तेरे हाथों के मेहंदी का रंग गहरा लाल है !!
क्योंकि मेरे इश्क़ का चाहत बेमिसाल है !!

काँच के पार तेरे हाथ नज़र आते हैं !!
काश ख़ुशबू की तरह रंग हिना का होता !!

वक्त के साथ मेहंदी का रंग उतर जाता है !!
पर चाहत के रंग अपने दिल से कैसे उतारोगी !!

ज़ुल्फ बिखेरे उसकी मोहब्बत मुझे नुमाइश सी लगती है !!
उसके हाथों पे लगी मेहंदी मुझे पराई सी लगती है !!

उन्हीं के हाथों की मेहँदी दिलों को भाती है !!
जो घर-आँगन में अपने संग खुशियां लाती है !!

मैं तेरे हाथों पर रच जाऊँगा मेहँदी की तरह !!
तू मेरा नाम कभी हाथों पर सजा कर तो देख !!

मेहंदी का रंग तो कुछ दिनों में मिट जाता है !!
इश्क़ का रंग तो मौत के साथ ही जाता है !!

तेरे मेहँदी लगे हाथों पे मेरा नाम लिखा है !!
ज़रा से लफ्ज़ में कितना पैगाम लिखा है !!

मेहँदी लगा लो उसके नाम की !!
जो मोहब्बत हो आप की !!

तूने जो मेहँदी वाले हाथों में मेरे नाम लिखा है !!
तुम कहो या न कहो !!
तुम्हारे दिल का प्यार मुझे दिखा है !!

चुरा के दिल मेरा मुठ्ठी में छिपाए बैठे है !!
और बहाना ये है कि मेहंदी लगाए बैठे है !!

मेहँदी जो मिट कर हाथों पर रंग लाती है !!
दो दिलों को मिलाकर कितनी खुशियाँ दे जाती है !!

अगर मुहब्बत उनकी कमान की न होती !!
तो मेरे हाथों की मेहँदी भी यूँ लाल न होती !!

इसे भी पढ़े:-

Suvichar In Hindi with Images | जीवन पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार

Shayari Status in Hindi with Images | बेस्ट शायरी स्टेटस हिंदी में

Pyar Bhari Shayari in Hindi with Images | प्यार भरी शायरी दो लाइन

Leave a Comment