Best shayari on mehndi
खुदा ही जाने क्यूँ तुम हाथो पे मेहँदी लगाती हो !!
बड़ी नासमझ हो फूलों पर पत्तों के रंग चढ़ाती हो !!
तेरे मेहँदी लगे हाथों पे मेरा नाम लिखा है !!
ज़रा से लफ्ज़ में कितना पैगाम लिखा है !!
अल्लाह-रे नाज़ुकी कि जवाब-ए-सलाम में !!
हाथ उस का उठ के रह गया मेहंदी के बोझ से !!
चुरा के मुट्ठी में दिल को छुपाए बैठे हैं !!
बहाना ये है कि मेहंदी लगाए बैठे हैं !!
मेहंदी लगाए बैठे हैं कुछ इस अदा से वो !!
मुट्ठी में उनकी दे दे कोई दिल निकाल के !!
दोनों का मिलना मुश्किल है दोनों हैं मजबूर बहुत !!
उस के पाँव में मेहंदी लगी है मेरे पाँव में छाले हैं !!
उसे शक है हमारी मुहब्बत पर लेकिन !!
गौर नहीं करती मेहँदी का रंग कितना गहरा निखरा हैं !!
मेहंदी का रंग तो कुछ दिनों में मिट जाता है !!
इश्क़ का रंग तो मौत के साथ ही जाता है !!
अपने हाथों की लकीरों मे मुझको बसाले !!
ये मुमकिन नहीं तो मेहंदी मे मुझको रचाले !!
तेरे हाथों की मेहँदी में मेरे प्यार का भी रंग है !!
तू किसी और का हो जा पर तेरा प्यार मेरे संग है !!
हाथों की लकीरों पर बड़ा गुरूर था !!
किसी और के नाम की मेहँदी ने तोड़ दिया !!
उसकी हाथों की मेहँदी का रंग बड़ा गहरा है !!
फिर भी आँखों में कुछ बूँद आंसू ठहरा है !!
तेरे मेहँदी लगे हाथों पे मेरा नाम लिखा है !!
ज़रा से लफ्ज़ में कितना पैगाम लिखा है !!
लड़की के हाथों पर जब मेहँदी रचाई जाती है !!
तो बहुत सारे रिश्तों की अहमियत बताई जाती है !!
किस्मत की लकीरें भी आज इठलाई है !!
तेरे नाम की मेहँदी जो हाथों अपर रचाई है !!
इसे भी पढ़े:-
Badmashi Shayari in Hindi with Images | खतरनाक बदमाशी शायरी
Instagram Post Shayari in Hindi with Images | इंस्टाग्राम पोस्ट शायरी
Sad Shayari on Life in Hindi with Images | सैड शायरी ऑन लाइफ