Top 251+ Best Mehndi Status in Hindi| मेहंदी स्टेटस इन हिंदी

मेहंदी स्टेटस इन हिंदी

तेरे हाथों के मेहंदी का रंग गहरा लाल है !!
क्योंकि मेरे इश्क़ का चाहत बेमिसाल है !!

मेहंदी ने ग़ज़ब दोनों तरफ़ आग लगा दी !!
तलवों में उधर और इधर दिल में लगी है !!

तेरे मेहँदी लगे हाथों पे मेरा नाम लिखा है !!
ज़रा से लफ्ज़ में कितना पैगाम लिखा है !!

चुरा के दिल मेरा मुठ्ठी में छिपाए बैठे है !!
और बहाना ये है कि मेहंदी लगाए बैठे है !!

हाथों की मेहंदी गालों पर निखर कर आई है !!
तेरे लबों की लाली ने यह महफ़िल सजाई हैं !!

इन हाथों में लिख के मेहँदी से !!
सजना का नाम जिसको मैं पढ़ती हूँ सुबह शाम !!

पूरी मेहंदी भी लगानी नहीं आती अब तक !!
क्यूँ कर आया तुझे ग़ैरों से लगाना दिल का !!

रातभर बेचारी मेहंदी पिसती हैं पैरों तले !!
क्या करू कैसे कहूँ रात कब कैसे ढले !!

मेहंदी के पत्तों सा मुक़द्दर भी नहीं अपना !!
रंग उतना भी नहीं आया जितना पीसा गया !!

शादी में लगी मेहँदी का रंग कभी नहीं छूटता है !!
ऐसे मौके पर ना जाने कितने आशिकों का दिल टूटता है !!

मल रहे हैं वो अपने घर मेहंदी !!
हम यहाँ एड़ियाँ रगड़ते हैं !!

मेहेंदी का है ये कहना अपने पिया के संग रहना मेहंदी के !!
रंग का है ये कहना रंग छूटे पर पिया का संग ना छूटे !!

पीपल के पत्तों जैसा मत बनो जो वक्त आने पर !!
सूख कर गिर जाते है बनना है तो मेहँदी के पत्तों जैसा बनो !!

अपने हाथों की लकीरों मे मुझको बसाले !!
ये मुमकिन नहीं तो मेहंदी मे मुझको रचाले !!

हाथों की मेहंदी गालों पर निखर कर आई हैं !!
तेरे लबों की लाली ने यह महफ़िल सजाई हैं !!

इसे भी पढ़े:-

Shayari in Hindi with Images | बेस्ट शायरी हिंदी में

Facebook Bio For Boys in Hindi | फेसबुक बायो हिंदी में

Bhai Behan Shayari in Hindi with Images | भाई बहन पर बेहतरीन शायरी

Leave a Comment