Best mehndi status
मेहँदी का रंग चढ़ा ऐसे मेरे हाथों में !!
जैसे तेरी इश्क़ चढ़ा था मेरी सांसों में !!
कुछ और ज़ज़्बातों को बेताब किया उसने !!
आज मेहंदी वाले हाथों से आदाब किया उसने !!
अपने हाथों की लकीरों मे मुझको बसाले !!
ये मुमकिन नहीं तो मेहंदी मे मुझको रचाले !!
हाथों की मेहंदी गालों पर निखर कर आई है !!
तेरे लबों की लाली ने यह महफ़िल सजाई हैं !!
मेहँदी जब तुम मेरे नाम का लगाती हो !!
तो क्या इसे तुम अपने सहेलियों को भी दिखती हो !!
मेहंदी लगाए बैठे हैं कुछ इस अदा से वो !!
मुट्ठी में उन की दे दे कोई दिल निकाल के !!
अल्लाह-रे नाज़ुकी कि जवाब-ए-सलाम में !!
हाथ उस का उठ के रह गया मेहंदी के बोझ से !!
खुदा ही जाने क्यूँ हाथो पे तुम मेहँदी लगाती हो !!
बड़ी ही नासमझ हो फूलों पर पत्तों के रंग चढ़ाती हो !!
जमाने के आगे दिल का हाल छुपाये बैठे है !!
नादान है वो जो मेहंदी में मेरा नाम छुपाये बैठे है !!
कुछ और ज़ज़्बातों को बेताब किया उसने !!
आज मेहंदी वाले हाथों से आदाब किया उसने !!
लड़की के हाथों पर जब मेहँदी रचाई जाती है !!
तो बहुत सारे रिश्तों की अहमियत बताई जाती है !!
चुरा के दिल मेरा मुठ्ठी में छिपाए बैठे है !!
और बहाना ये है कि मेहंदी लगाए बैठे है !!
वक्त के साथ मेहंदी का रंग उतर जाता है !!
पर चाहत के रंग अपने दिल से कैसे उतारोगी !!
इश्क़ का मेहँदी जब दिल पर चढ़ जाता है !!
तो ख़ुद की नजरों में इश्क़ का कद बढ़ जाता है !!
मेहँदी के पत्ते जैसा हो जाना चाहता हूँ !!
मिटकर भी खुशियाँ दे जाना चाहता हूँ !!
इसे भी पढ़े:-
Hindi Captions for Instagram with Images | इंस्टाग्राम कैप्शन इन हिंदी
Instagram Sad Shayari with Images Download | इंस्टाग्राम सैड शायरी हिंदी
Attitude Shayari 2 Line in Hindi with Images | 2 Line Attitude Shayari In Hindi