Mehndi love status
दोनों का मिलना मुश्किल है !!
दोनों हैं मजबूर बहुत !!
उस के पाँव में मेहंदी लगी है !!
मेरे पाँव में छाले हैं !!
होठों पर हंसी न हो !!
तो हाथों में मेहँदी नहीं लगाई जाती है !!
इश्क़ किसी और से हो !!
तो किसी गैर से शादी नहीं रचाई जाती है !!
भीतर ही भीतर चिल्लाई होगी !!
हाथों में जब मेहन्दी सजाई होगी !!
मैंने उजाड़ दी जिन्दगी उसकी !!
ये बात उसने खुद को समझाई होगी !!
मेरे प्यार की मेहँदी सजाकर !!
किसी और का घर बसाने चली है वो !!
मुझे बर्बाद करके !!
किसी और को बर्बाद करने चली है वो !!
मेहेंदी का है ये कहना !!
अपने पिया के संग रहना !!
मेहंदी के रंग का है ये कहना !!
रंग छूटे पर पिया का संग ना छूटे !!
कैसे भूल जाऊँ मैं उसको !!
जो चाहता है इस कदर !!
हथेली की मेहंदी में लिखा है !!
उसने मेरा नाम छिपाकर !!
शादी के सात फेरों के वक्त !!
खामोश खड़ा एक शख्स था !!
दुल्हन की मेहंदी में आज भी !!
बस उसका ही अक्स था !!
मुझे भी फ़ना होना था !!
तेरे हाथों की मेहँदी की तरह !!
ये गम नहीं मिट जाने का !!
तू रंग देख निखरा हूँ किस तरह !!
तेरी पायल की छमछम मधुर गीत गाती है !!
तेरी मुस्कान लूट कर मेरा दिल ले जाती है !!
रखा जब पाँव शीशे पर हुआ मदहोश आईना !!
ये तेरे पैरों की मेहंदी मेरे मन को भाती है !!
मेहरबानी होगी आपकी मुस्कान दिख जाए !!
चेहरे पर सजे आपके पैगाम दिख जाए !!
पर्दों में न छिपाओ आँखों का तुम काजल !!
काश कि मेहँदी में तुम्हारी हमार नाम दिख जाए !!
इश्क़ के मौत का मैंने मातम मनाया है !!
उन्होंने अपनी हाथों में आज मेहँदी लगाया है !!
जमाने के आगे दिल का हाल छुपाये बैठे है !!
नादान है वो जो मेहंदी में मेरा नाम छुपाये बैठे है !!
वो जो सर झुका के बैठे हैं !!
हमारा दिल चुराये बैठे हैं !!
हमने उनसे कहा हमारा दिल हमे लौटा दो !!
तो बोले हम तो हाथो में !!
मेहँदी लगा के बैठे हैं !!
वो जो सर झुकाए बैठे हैं !!
हमारा दिल चुराए बैठे हैं !!
हमने कहा हमारा दिल लौटा दो !!
वो बोली हम तो हाथो में मेहँदी !!
लगाये बैठे हैं !!
दुल्हन बनकर एक दिन तू जा रही होगी !!
तेरे हाथों में मेहँदी भी रची होगी !!
उस दिन तेरी आँखों में मेरे लिए !!
प्यार तो नही होगा !!
पर उस दिन के बाद तू भी मेरे !!
लिए रो रही होगी !!
मेहँदी है रचने वाली !!
हाथों में गहरी लाली !!
कहे सखियाँ हाथों में !!
अब कालिया खिलने वाली है !!
तेरे मन को तेरे जीवन को !!
इसे भी पढ़े:-
Best Self Love Quotes in Hindi | सेल्फ लव कोट्स हिंदी में
Lord Krishna Quotes Images Download
Best Love Quotes Hindi | लव कोट्स इन हिंदी