251+ Best Maut Shayari in Hindi with Images | मौत शायरी इन हिंदी

Maut par shayari

एक व्यक्ति ने बहुत कुछ सीखा है !!
जिसने मरना सीख लिया है !!

मृत्यु का भय जीवन के भय से उत्पन्न होता है !!

कोई बात जरूरी नहीं कि सच हो !!
क्योंकि आदमी उसके लिए मरता है !!

जन्म लेते ही व्यक्ति की मृत्यु होने लगती है !!

मृत्यु के साथ ईमानदारी आती है !!

बुरा मत मानो,मैं आमतौर पर मरने वाला हूं !!

मृत्यु जीवन के विपरीत नहीं है !!
बल्कि उसका एक हिस्सा है !!

अगर रुक जाये मेरी धड़कन तो मौत न समझना !!
कई बार ऐसा हुआ है उसे याद करते करते !!

ज़िंदा लाशो की भीड़ है चारो तरफ !!
मौत से भी बड़ा हादसा है ज़िन्दगी !!

वो इतना रोई मेरी मौत पर मुझे जगाने के लिए !!
मैं मरता ही क्यूँ अगर वो थोडा रो देती मुझे पाने के लिए !!

ये इश्क़ बनाने वाले की मैं तारीफ करता हूं !!
मौत भी हो जाती है और कातिल भी पकड़ा नही जाता !!

मौत से बचने का सबसे शानदार तरीका है !!
दूसरे के दिलों में जिंदा रहना सीख लो !!

ना जाने आखिर इतना दर्द क्योँ देती हैँ ये मोहब्बत !!
हँसता हुआ इँसान भी दुआओ मेँ मौत माँगता है !!

सुलगती जिन्दगी से मौत आ जाये तो बेहतर है !!
अब हमसे दिल के अरमानों का मातम नही होता !!

किसी कहने वाले ने भी क्या खूब कहा है कि !!
मेरी ज़िन्दगी इतनी प्यारी नहीं की मैं मौत से डरूं !!

इसे भी पढ़े:-

Matlabi Rishte Ghamand Shayari | मतलबी रिश्ते शायरी

Leave a Comment