Maut shayari hindi
मौत का नही खौफ मगर एक दुआ है रब से !!
कि जब भी मरु तेरे होने का एहसास मेरे साथ मर जाये
ज़िंदगी इक हादसा है और कैसा हादसा !!
मौत से भी ख़त्म जिस का सिलसिला होता नहीं !!
मौत से तो दुनिया मरती है !!
आशिक तो प्यार से ही मर जाता है !!
थक गई मेरी जिन्दगी भी लोगो के जवाब देते !!
अब कही मेरी मौत न लोगो का सवाल बन जाऐ !!
अच्छाई अपनी जिन्दगी ,जी लेती हैं !!
बुराई अपनी मौत ,खुद चुन लेती है !!
जिंदगी गुजर ही जाती है तकलीफें कितनी भी हो !!
मौत भी रोकी नहीं जाती तरकीबें कितनी भी हो !!
मेरी ज़िंदगी तो गुजरी तेरे हिज्र के सहारे !!
मेरी मौत को भी कोई बहाना चाहिए !!
तलब मौत की करना गुनाह है ज़माने में यारों !!
मरने का शौक है तो मुहब्बत क्यों नहीं करते !!
जो दे रहे हो हमें ये तड़पने की सज़ा तुम !!
हमारे लिए ये सज़ा ऐ मौत से भी बदतर है !!
मौत रिश्वत नहीं लेती !!
मौत एक जीवन का अंत करती है !!
रिश्ते का नहीं !!
मृत्यु एक बड़ी राहत होगी !!
कोई और साक्षात्कार नहीं !!
संसार की सराय और मृत्यु यात्रा का अंत !!
मृत्यु ,तू अनंत है ,जीवन छोटा है !!
अच्छे लोगों को मरना चाहिए !!
लेकिन मौत उनके नामों को नहीं मार सकती !!
इसे भी पढ़े:-