मौत शायरी इन हिंदी
मोहब्बत मुझे थी उसी से सनम !!
यादों में उसकी यह दिल तड़पता रहा !!
मौत भी मेरी चाहत को रोक न सकी !!
कब्र में भी यह दिल धड़कता रहा !!
एक दिन निकला सैर को मेरे दिल में कुछ अरमान थे !!
एक तरफ थी झाड़ियाँ… एक तरफ श्मशान थे !!
पैर तले इक हड्डी आई उसके भी यही बयान थे !!
चलने वाले संभल कर चलना हम भी कभी इंसान थे !!
कीमत पानी की नहीं ,प्यास की होती हैं !!
कीमत मौत की नहीं ,सांस की होती हैं !!
प्यार तो बहुत करते हैं ,दुनिया में !!
कीमत प्यार की नहीं,विश्वास की होती हैं !!
जलोगे तुम भी तड़प में किसी से !!
जब तुम्हे सच्चा प्यार होगा !!
मेरे चिता की आग जब देखोगे तुम्हे !!
प्यार का मेरे एहसास होगा !!
एक दिन हम भी कफ़न ओढ़ जायेंगे !!
सब रिश्ते इस जमीन से तोड़ जायेंगे !!
जितना जी चाहे सता लो तुम मुझे !!
एक दिन रोता हुआ सबको छोड़ जायेंगे !!
मौत मांगते है तो ज़िन्दगी खफा हो जाती है !!
जहर लेते है तो वो भी दवा हो जाती है !!
तु बता ऐ ज़िन्दगी तेरा क्या करू !!
जिसको भी चाहा वो बेवफा हो जाती है !!
मेरे मरने के बाद हमारा प्यार याद करोगे !!
तेरी दुनिया को छोड़कर अब ना वापस आएंगे !!
हम भी अपने खुदा के पास तेरा खत दिखाएंगे !!
तेरी हर एक जुर्म की कहानी अपने रब को सुनाएंगे !!
मैंने खुदा से एक दुआ मांगी !!
दुआ में अपनी मौत मांगी !!
खुदा ने कहा मौत तो तुझे दे दूँ !!
पर उसका क्या जिसने हर दुआ में तेरी जिंदगी मांगी !!
ऐ मौत,मैं तुझे गले लगाना चाहता हूँ !!
कितनी वफ़ा है तुझ में यह आज़माना चाहता हूँ !!
रुलाया है बहुत दुनिया में लोगो ने मुझे !!
मिले जो तेरा साथ तो मैं लोगो को रुलाना चाहता हूँ !!
मेरी हर खता पे नाराज न होना !!
अपनी प्यारी सी मुस्कान कभी न खोना !!
सुकून मिलता है देख कर आपकी हंसी को !!
मुझे मौत भी आ जाये तो भी न रोना !!
मेरे चहरे से कफन को हटा कर !!
जरा दीदार तो कर लो !!
ऐ बेवफा बंद हो गई है वो आंखे !!
जिन्हे तुम रुलाया करते थे !!
पता नहीं कौन सा जहर मिलाया था !!
मोहब्बत में तुमने !!
न जिंदगी अच्छी लगती हैं !!
ना हीं मौत आती हैं !!
कितना दर्द है दिल में दिखाया नहीं जाता !!
किसी की बर्बादी का किस्सा सुनाया नहीं जाता !!
एक बार जी भर के देख लो इस चहरे को !!
क्यूंकि बार बार कफन उठाया नहीं जात !!
न जाने किस गुनाह की सजा दे दी !!
उसे लिखकर किसी ओर के नसीब में !!
मेरे खुदा ने ही मुझे मौत दे दी !!
वादे तो हजारों किये थे उसने मुझसे !!
काश एक वादा ही उसने निभाया होता !!
मौत का किसको पता कि कब आएगी !!
पर काश उसने जिन्दा न जलाया होता !!
इक तुम हो जिसे प्यार भी याद नहीं !!
इक में हूँ जिसे और कुछ याद नहीं !!
जिन्दगी मौत के दो ही तो तराने हैं !!
इक तुम्हें याद नहीं इक मुझे याद नही !!
इसे भी पढ़े:-