251+ Best Maut Shayari in Hindi with Images | मौत शायरी इन हिंदी

Maut ke upar shayari

किसी को दिल से चाहना बुरा तो नहीं किसी !!
को दिल में बसना बुरा तो नहीं गुनाह गोगा !!
ज़माने की नजर में तो क्या हुआ ज़माने !!
वाले भी इंसान है कोई भगवान तो नहीं !!

जिसकी याद में सारे जहाँ को भूल गए !!
सुना है आजकल वो हमारा नाम तक भूल गए !!
कसम खाई थी जिसने साथ निभाने की यारो !!
आज वो हमारी लाश पर आना भूल गए !!

चंद साँसे बची हैं आखिरी दीदार दे दो !!
झूठा सही एक बार मगर प्यार दे दो !!
ज़िन्दगी तो वीरान थी पर मौत तो गुमनाम न हो !!
मुझे गले लगा लो फिर मौत मुझे हज़ार दे दो !!

कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे !!
ऐसा कर ऐ खुदा मेरी हस्ती मिटा दे !!
यूँ घुट-घुट के जीने से मौत बेहतर है !!
मैं कभी न जागूं मुझे ऐसी नींद सुला दे !!

वादे तो हजारों किये थे उसने मुझसे !!
काश एक वादा उसने निभाया होता !!
मौत का किसको पता कि कब आएगी !!
पर काश उसने जिंदा दफनाया न होता !!

सुहाना मौसम और हवा में नमी होगी !!
आंसुओं की बहती नदी न थमी होगी !!
मिलना तो हम तब भी चाहेंगे आपसे !!
जब आपके पास वक़्त और !!
हमारे पास साँसों की कमी होगी !!

मिटटी मेरी कब्र से उठा रहा है कोई !!
मरने के बाद भी याद आ रहा है कोई !!
कुछ पल की मोहलत और दे दे ए खुदा !!
उदास मेरी कब्र से जा रहा है कोई !!

जब हुआ मेरे इश्क का एहसास उन्हें !!
आकर वो पास सारा दिन रोते रहे !!
हम भी निकले खुद-गर्ज इतने यारो !!
कफ़न में आँख बंद किये सोते रहे !!

तूफ़ान है जिंदगी तो साहिल है तेरी दोस्ती !!
सफ़र है मेरी जिंदगी मंजिल है तेरी दोस्ती !!
मौत के बाद मिल जायेगी मुझे जन्नत !!
जिंदगी भर रहे अगर कायम तेरी दोस्ती !!

जब तेरी नजरों से दूर हो जायेंगे हम !!
दूर फिजाओं में कहीं खो जायेंगे हम !!
मेरी यादों से लिपट कर रोने आओगे तुम !!
जब जमीन को ओढ़ कर सो जायेंगे हम !!

प्यार में सब कुछ भुलाये बैठे हैं !!
चिराग यादों के जलाये बैठे हैं !!
हम तो मरेंगे उनकी ही यादों में !!
यह मौत से शर्त लगाये बैठे हैं !!

एक दिन हम भी कफ़न ओढ़ जायेंगे !!
सब रिश्ते इस जमीन से तोड़ जायेंगे !!
जितना जी चाहे सता लो तुम मुझे !!
एक दिन रोता हुआ सबको छोड़ जायेंगे !!

धरती के गम छुपाने के लिए गगन होता है !!
दिल के गम छुपाने के लिए बदन होता है !!
मर के भी छुपाने होंगे गम शायद !!
इसलिए हर लाश पर कफ़न होता है.

हर काम किया मैंने उसकी ख़ुशी के लिए !!
जाने तब भी क्यूँ बेवफा कहलाता हूँ !!
मौत से पहले उसकी दीदार की ख्वाहिश है मेरी !!
बस इसलिए ज़िन्दगी का साथ निभाता हूँ !!

इसे भी पढ़े:-

Union Bank Net Banking Registration करने का सही तरीका

Leave a Comment