Matlabi Duniya Status
मतलबी दोस्त !!की पहचान तो आपके बुरे वक्त मैं होती है !!
जब वो आपको आपकी गलतियां गिनवाने लग जाते हैं !!
मतलबी दोस्तों की यहीं कहानी है !!
चापलूसी करना उनकी निशानी है !!
आपकी परवाह और मदद करने वाले दोस्त ढूंढ़ने की कोशिश करनी चाहिए !!
मतलबी और इस्तेमाल करने वाले तो आपको ढूँढ ही लेंगे !!
बुरा लगे या भला तुम्हे भाई !!
अब मतलबी दोस्तों से दूर रहता हूँ !!
ऐसा हमेशा होता है जब सच्चे दोस्त का रिश्ता टूटने लगते है !!
जब मतलबी लोग दोस्त बनने लगते है !!
जिसपे सबसे ज्यादा विश्वास होता है जब वहीं धोखा देता है !!
तो पूरी दुनिया मतलबी लगने लगती है !!
अब लोग वक्त के साथ बदल जाते हैं !!
सच्चे दोस्त भी अब मतलबी हो जाते हैं !!
कुछ की फितरत और कुछ की मजबूरी होती है !!
कुछ भी हो मतलबी होना ही गलत होता है !!
मतलबी Dost की मीठी बात !!
सम्भाल कर रखे अपनी जज्बात !!
थक चुका हूँ मैं !!मतलबी दुनिया से !!
नकली दोस्तों से और झूठ से !!
एक बात तो पक्की है !!
प्यार वहीँ है जहां रिश्तों में मतलब नहीं है !!
उन दुश्मनों से डरने की कोई जरूरत नहीं जो सामने से वार करते हैं !!
बचना है तो उन मतलबी लोगों से बचो जो आपको गले लगाते हैं !!
अगर आप मतलबी और विश्वासघाती हो !!
तो आप कभी खुश नहीं रह सकते !!
कुछ मतलबी लोगों को बस अपने दिल की परवाह होती है !!
उन्हें किसी और का दिल टूटने से कोई मतलब नहीं !!
अगर आप जानना चाहते हो कि कोई व्यक्ति कितना मतलबी है !!
तो पता करो वो कितना त्याग कर सकता है !!
इसे भी पढ़े:-