Best Matlabi duniya status in hindi 2023 |मतलबी दुनिया स्टेटस हिंदी में

मतलबी दुनिया स्टेटस

इस मतलबी दुनिया में जरूरत से ज्यादा !!
अच्छे बनोगे तो जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल कर लिए जाओगे !!

मजबूत से मजबूत लोहा भी टूट जाता है !!
कई झूठे इकठे हो जाएँ तो सच भी टूट जाता है !!

ज़िन्दगी में जो भी मिला एक सबक दे गया !!
यहां तो हर शख्स मतलबी निकला !!

आज के जमाने में सबसे बड़ा गुरु ठोकर है !!
खाते रहो और सीखते रहो !!

सफल होना है तो फैसले करना सीखो !!
तुम डरते रहोगे तो तुम्हारी ज़िन्दगी के फैसले कोई और करता रहेगा !!

सफल होना है तो फैसले करना सीखो !!
तुम डरते रहोगे तो तुम्हारी ज़िन्दगी के फैसले कोई और करता रहेगा !!

दुनिया की दिक्कत और भी है के !!
अगर कोई ज्यादा अच्छा है तो वो क्यों है !!

दुनिया इंसान की अच्छाई पर हमेशा चुप रहती है !!
बात अगर बुराई की हो तो गूंगे भी बोलने लगते हैं !!

अपनी खुशियों की परवाह करो !!
दूसरों को खुश करते करते तो ज़िन्दगी निकल जायेगी !!

दुनिया इतनी मतलबी है के आपको इस्तेमाल करने के बाद !!
आपको ही पीछे छोड़ जायेगी !!

अपनों के साथ वक़्त का पता ही नहीं चलता !!
पर वक़्त के साथ अपनों का पता चल जाता है !!

दुनिया में अब ये हाल हो चुका है की !!
किसी का हाल भी पूछो तो वो सोचता है की कोई काम होगा !!

इस कदर रफ़्तार तेज़ है ज़िन्दगी की !!
सुबह का दर्द शाम तक पुराना हो जाता है !!

विश्वास किस पे करूं इस मतलबी दुनिया में !!
अब तो दोस्त भी मतलबी होने लगे हैं !!

हमेशा याद रखना जो कड़वा और सच बोलता है !!
वो मतलबी दोस्त नहीं होता है !!

इसे भी पढ़े:-

  1. Bewafa Shayari in Hindi for Girlfriend and Boyfriend | बेवफा शायरी इन हिंदी
  2. Bhai Dooj Shayari in Hindi | भाई दूज की शायरी

Leave a Comment