Matlabi Duniya dp
जिसे हमने अपना खुदा माना वो ही !!
बड़ा मतलबी और खुदगर्ज निकला !!
जैसी दुनिया वैसे हम !!
मतलबी दुनिया मतलबी हम !!
मतलब पूरा होने के बाद लोग बोलना तो दूर !!
देखना भी छोड़ देते हैं !!
सब मतलब की यारी है !!
यही दुनिया की सबसे बड़ी बीमारी है !!
उनका मतलबी होना भी पसंद है हमें !!
मतलब से ही सही याद तो करते हैं हमें !!
मतलब की दुनियां मतलब के लोग !!
यहाँ पीठ पीछे ही छुरा घोंप देते हैं लोग !!
तुम्हारी हर अदा पर नजर रखते हैं !!
मोहब्बत की दुनिया का हम भी खबर रखते हैं !!
इस मतलबी दुनिया में इश्क सिर्फ दिखावा है !!
तुझे भी धोखा मिलेगा ये मेरा दावा है !!
अब न कोई उम्मीद है न किसीसे शिकवा है !!
जब अपने लोगों को भी मतलबी बनते देखा है !!
जिंदगी और मौत के संघर्ष में सिर्फ !!
मतलबी LOGON से मुलाकात हुई !!
मतलब हमें बस उनसे था !!
शायद इसीलिए वो मतलबी बन गए !!
वक्त कहाँ है किसी के पास !!
जब तक मतलब न हो आपना कोई खास !!
न जाने कौन सी शिकायतों का हम शिकार हो गए !!
जितना दिल साफ रखा उतना ही हम गुनहगार हो गए !!
जो मतलब के लिए छोड़ गए वो अपने नहीं होते !!
जिसे साथ निभाना होता हैं वो मतलबी नहीं होते !!
दोस्त बनकर जो धोखा दे !!
उससे बड़ा कोई दुश्मन नहीं हो सकता !!
इसे भी पढ़े:-