Best Matlabi duniya status in hindi 2023 |मतलबी दुनिया स्टेटस हिंदी में

Matlabi Duniya Status In Hindi

कुछ लोगों के लिए हम बुरे बन गए !!
क्योंकि हम उनका काम नहीं करते !!

कुछ लोग अपना काम करना तक भूल जाते है !!
दूसरों की कमियों को निकालने के लिए !!

आजकल हम डरपोक की गिनती में आते है !!
अपनों से सामना करने की हिम्मत नहीं है मुझ में !!

हिसाब हमने भी बराबर कर दी !!
हम भी उनके जैसा बन गए !!

जब कभी भी मैं मतलबी शब्द सुनता हूँ !!
तुम्हारा ही नाम याद आता है !!

हर मतलबी इंसान यही कहता है !!
मैं थोड़ा ना मतलबी हूँ !!

मतलब हमें बस उनसे था !!
शायद इसीलिए वो मतलबी बन गए !!

उजालों में डर सा लगने लगा है !!
उनमें अपनों की शक्ल दिखाई देती है !!

मतलबी दुनिया के लिए कोई !!
रिश्ता मायने नहीं रखता !!

वक्त कहाँ है किसी के पास !!
जब तक कोई मतलब न हो खास !!

जैसी तुम हो वैसी ही दुनिया है !!
मतलबी तुम हो मतलबी दुनिया है !!

जिसके लिए पूरी दुनिया के सामने खड़ा हुआ !!
उसी ने आज अकेला छोड़ दिया !!

मतलबी दुनिया में ज्यादा अच्छा बनना भीं !!
खराब हैं !!

सबसे बुरा तब लगता है जब मतलबी लोग !!
आपके दिल में उतर जाते हैं !!

मतलबी लोगों की मीठी बात !!
सम्भाल कर रखे अपनी जज्बात !!

इसे भी पढ़े:-

  1. Bio For Facebook for Girl and Boy Attitude | स्टाइलिश बायो फॉर फेसबुक
  2. Pyar Bhari Shayari in Hindi with Images | प्यार भरी शायरी दो लाइन

Leave a Comment