Best Masti Shayari in Hindi 2023 | मस्ती शायरी हिंदी में

Masti shayari in hindi

मैं वो मरीज़ हूँ जिसकी तुम्हे देखने भर से आह भाग जाती है !!
मरते होंगे लाखों तुम पर मैं तो वो हूँ !!
जिसे तुम्हे देखते ही जीने की चाह जाग जाती है !!

समंदर न हो तो कश्ती किस काम की मजाक न हो तो !!
मस्ती किस काम की दोस्तों के लिए कुर्बान है !!
ये ज़िन्दगी Besties न हो तो ये ज़िन्दगी किस काम की !!

गांव में रहो चाहे बस्ती में रहो !!
धुप में रहो या बरसती में रहो !!
जहाँ भी रहो बस मस्ती में रहो !!

रात को फूल को भी नही मालूम की !!
उसे सुबह मंदिर पर जाना है या कब्र पर जाना है !!
इसलिये जिंदगी जितनी जीओ मस्ती से जीओ !!

क़र्ज़ की पीते थे मय लेकिन समझते थे कि हाँ !!
रंग लावेगी हमारी फ़ाक़ा-मस्ती एक दिन !!
मिर्ज़ा ग़ालिब !!

मैंने सुना है की इश्क़ गुनाह है !!
अगर गुनाह खूबसूरत है !!
इतना तो क्या करना बेगुनाह रह कर भी !!

इंसान का दिमाग 24 घण्टे काम करता है … वो !!
सिर्फ 2 बार ही बंद होता है … पहला exam !!
के समय और दूसरा बीवी पसंद करते समय !!

तेरी आँखे मस्त शराब सी है !!
कोई दो पल देख ले तो फ़ना हो जाए !!
महातम में जो तू मुस्कुरादे अगर !!
कसम खुदा की वहां भी जश्न का समां हो जाए !!

बस खुद्दारी ही है मेरी दौलत !!
जो मेरी हस्ती में रहती है !!
बाक़ी ज़िंदगी तो फ़कीरी है !!
जो अपनी मस्ती में रहती है !!

थोड़ी मस्ती थोड़ा सा ईमान बचा पाया हूँ !!
ये क्या कम है मैं अपनी पहचान बचा पाया हूँ !!
कुछ उम्मीदें !! कुछ सपने !! कुछ महकी-महकी यादें !!
जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूँ !!

जो तेरी बिखरी ज़ुल्फ़ें मैं सवार सका तो !!
जीने का मेरे कुछ फायदा हो जाए !!
जो तेरा नाम यूँ ही पुकारता रहा प्यार से तो !!
इस दिल और सीने का मेरे कुछ फायदा हो जाए !!

सुना है वो कह कर गये है के अब तो हम !!
सिर्फ़ तुम्हारे ख्वाबो मैं ही आएँगे !!
कोई कह दे उनसे की वो वादा कर ले हम से !!
ज़िंदगी भर के लिए हम सो जाएँगे !!

तेरे होने पर खुद को तनहा समझू !!
मैं बेवफा हूँ या तुझको बेवफा समझू !!
ज़ख्म भी देते हो मलहम भी लगाते हो !!
ये तेरी आदत हैं या इसे तेरी अदा समझू !!

वो बचपन की बस्ती ,मासूमियत भरी मस्ती !!
आँखों में चमक,अंदाज में धमक !!
खिलखिलाहट से गूंज उठती थी खनक !!
बातों में होती थी चहक,अपनेपन की खास महक !!
वो बचपन की बस्ती ,मासूमियत भरी मस्ती !!

काग़ज़ की कश्ती थी पानी का किनारा था !!
खेलने की मस्ती थी ये दिल अवारा था !!
कहाँ आ गए इस समझदारी के दलदल में !!
वो नादान बचपन भी कितना प्यारा था !!

इसे भी पढ़े:-

WhatsApp Status Shayari in Hindi | व्हाट्सएप स्टेटस शायरी

Wishes You a Very Happy Birthday | जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

Leave a Comment