Masti shayari in hindi 2 line
अनजान हकीकत से मैं ख़्वाब में चल रहा हूँ !!
मुझे सोने दो इन मुर्दों के बीच जाग कर अब करना भी क्या है !!
अपनी जिंदगी मस्ती में जीते हैं !!
सच में हम किसी के बाप से भी नहीं डरते है !!
जिंदगी में अगर मस्ती ना हो तो !!
सच में जिंदगी फीकी-फीकी लगने लगती है !!
तेरे प्यार में कुछ ऐसी मस्ती हैं !!
जो की मुझे पूरी जिंदगी भर के लिए चाहिए !!
मस्ती से भरा जीवन हो खुदा करे !!
आप अपनी जिंदगी में मुश्किलों से मुक्त हो !!
मुश्किल हालात हैं तो क्या हुआ !!
अपनी जिंदगी तो हम मस्ती में ही जियेंगे !!
हुस्न तेरा इतना सुहाना हैं की !!
मेरी आँखे तेरा नशा किये बगैर एक दिन भी नहीं बिता सकती !!
अब तो ये दिल भी तुम्हे चाहने लगा हैं !!
तुम्हारे सिवा अब ये किसी और की नहीं सुनता हैं !!
अगर आप ना आयी होती मेरी जिंदगी में तो !!
सच में यूह ढेरो खुशियाँ भी नहीं आयी होती मेरी जिंदगी में !!
आपसे महोब्बत करने लगे हैं हम !!
अब बस आपके ही ख्वाबो में अपनी हर रात बिताते हैं हम !!
अब तो ये दिल भी कहने लगा हैं !!
की मुझे तो तेरी लत लग गयी !!
मैं नदी सुख चूका तू समंदर पानी से भरा हुआ !!
जो हाल मेरा बेहाल सा है ये सब है तेरा करा हुआ !!
इज्जत किया करो हमारी !!
वरना Girlfriend पटा लेंगे तुम्हारी !!
जिसकी मस्ती जिंदा है, उसकी हस्ती जिंदा है !!
वरना यूँ समझ लें, हम यूँ ही जिंदा हैं !!
दुनिया पड़ी रही दीन दुनियां के चक्करों में !!
मुझे अपनी दुनिया में घूमने से फुर्सत ना मिली !!
इसे भी पढ़े:-