mahadev shayari image
राजनीतिनहीं दिलो पर राज करने की इच्छा !!
यही मेरे गुरु बाबामहाकाल की शिक्षा है !!
नागिनकर देता है ना तोलकर देता है !!
जब भी मेरामहाकाल देता है दिल खोलकर देता है !!
रो कर मांग लिया करो महादेव से !!
उसे किसी के भी रोने पे हसी नहीं आती !!
जिस समस्या का ना कोई उपाय,उसका !!
हल सिर्फ महाकाल नाम की आशा है !!
भोलेनाथ,मेरे जिगरी यारों को खुश रखियो !!
सबसे बड़ा तेरा दरबार है,तू ही सबका पालनहार है !!
सज़ा दे या माफ़ी दे,महादेव तू ही हमारी सरकार है !!
पैसा नहीं है मेरी जेब में,बस महाकाल की तस्वीर है !!
सुबह शाम उसे देखता क्योंकि वो ही मेरी तकदीर है !!
हे कैलाश के राजा ,दम लगाने आजा !!
चिलम बनाई ताज़ा ,ऐ मेरे भोले बाबा अब तो आजा !!
जहाँ पर आकर लोगों की नवाबी ख़त्म हो जाती है !!
बस वहीं से महाकाल के दीवानों की बादशाही शुरू होती है !!
जिस चाँद पर तुम्हे गुमान है !!
वो चाँद मेरे भोले के सिर पर विराजमान है !! !!
जिसका मुझे सदा ही रहा इंतज़ार हैं !!
वो एक भोला और एक सोमवार हैं !!
शिव साथ हैं तो !!
असंभव भी संभव हैं!
आता हूँ महाकाल तेरे दर _पे,अपना शिर्ष झुकाने को !!
100 जन्म भी कम है भोले ,अहसान तेरा चुकाने को !!
ना जिंदगी की ख़ुशी ना मौत का गम !!
जब तक है दम महाकाल के भक्त रहेंगे हम !!
जब तेरे कर्मो में सुधार जोगा !!
तब महाकाल को तुझसे प्यार होगा !!
इसे भी पढ़े:-