Best Maa shayari in Hindi 2023|माँ के लिए शायरी

Best Maa shayari in Hindi

अपने माँ बाप की गुलामी करने वाला इंसान !!
दुनिया का सबसे बड़ा बादशाह होता है !!

कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती !!
सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती !!

ऐ अँधेरे देख मुँह तेरा काला हो गया !!
माँ ने आँखें खोल दी घर में उजाला हो गया !!

एक मैडल माँ को भी मिलना चाहिए !!
उनकी लाइफ में कभी हॉलिडे नहीं होता !!

अच्छी लड़किया खुद टूट जाती हैं मगर !!
अपने माँ बाप का गरूर नहीं टूटने देती !!

मुझे मौत से इतना दर नहीं लगता जितना दर !!
मुझे माँ के बिना इस दुनिया में लगता है !!

माँ तो माँ होती है उन्हें पता चल ही जाता है !!
के आँखे रोने से लाल है या सोने से !!

जब जब कागज पर लिखा मैने माँ का नाम !!
कलम भी अदब से बोल उठी हो गये चारो धाम !!

जनाब जिंदगी की किताब में !!
सबसे हसीन पल मां का प्यार है !!

कितना भी लिखे उनके लिए बहुत कम है !!
सच तो ये है कि मां है तो हम है !!

मेरी मां की दुआओ में मुझे सुकून नजर आता है !!
मां के प्यार से ही मेरी जिंदगी में उजियारा है !!

वो लिखा के लाई है किस्मत मे जागना !!
माँ कैसे सो सकेगी कि बेटा सफ़र मे है !!

तेरे दामन मे सितारे है तो होगे ऐ फलक !!
मुझको मेरी माँ की मैली ओढ़नी अच्छी लगी !!

सख्त राहो मे भी आसान सफ़र लगता है !!
ये मेरी माँ की दुआओ का असर लगता है !!

ऐ अँधेरे देख मुँह तेरा काला हो गया !!
माँ ने आँखे खोल दी घर मे उजाला हो गया !!

इसे भी पढ़े:-

  1. Suvichar In Hindi with Images | जीवन पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार
  2. Sad Shayari on Life in Hindi with Images | सैड शायरी ऑन लाइफ

Leave a Comment