Maa shayari in Hindi
नहीं हो सकता कद तेरा ऊँचा किसी भी माँ से ऐ खुदा !!
तू जिसे आदमी बनाता है,वो उसे इंसान बनाती है !!
भीड़ में भी सीने से लगा के दूध पिला देती है !!
बच्चा अगर भूखा हो तो माँ शर्म को भुला देती है !!
मेरी हर कोशिश को खुदा सफल कर देता है !!
मेरी माँ का होना मुझे मुकम्मल कर देता है !!
उसको जब भी देखता हूँ मेरी मन्नत पूरी हो जाती है !!
उसमे,उससे,उसपर,ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है !!
अगर हम शब्द है तो वो पूरी भाषा है !!
माँ की बस यही परिभाषा है !!
लोग चले है जन्नत को पाने अरे उन !!
बेख़बरों को बता दो की माँ घर पर ही है !!
माँ कहती है मुझे आज भूख नहीं है ये आखिरी रोटी !!
भी तुम खा लो ये सिर्फ दुनिया में माँ कहती है !!
चाँद सिक्के जब माँ ने मेरे सर से उतारे !!
दुनिया जहान की दौलत फीकी पद गई !!
धूप मैं बाप और चूल्हे पर माँ जलती है !!
तब जाकर औलाद पलटी है !!
माँ की दुआ लेलो उसमे काफी बरकत है !!
यही नहीं माँ के पैरों टेल जन्नत नहीं होती !!
सब ने कहा अच्छे से जाना लेकिन मेरी माँ !!
ने कहा बेटा जल्दी घर बापस आना !!
दुनिया भाग रही है जन्नत पाने को !!
कोई बातये उन्हें माँ घर पर ही है !!
प्यार करना कोई तुम से सीखे तुम ममता
की मूरत नहीं सब के दिल का टुकड़ा हो मेरी माँ !!
दम तोड़ देती है माँ – बाप की ममता जब !!
बच्चे कहते हैं की तुमने किया हमारे लिए !!
मेरे रोने से जिसे ज्यादा तकलीफ होती है !!
वो कोई और नहीं है मेरी माँ है !!
इसे भी पढ़े:-