499+ Best Maa shayari in Hindi 2023 | माँ के लिए शायरी

वो लिखा के लाई है किस्मत में जागना !!
माँ कैसे सो सकेगी कि बेटा सफ़र में है !!


maa in hindi,
mother shayari,
shayari on mother in hindi,
hindi maa,
maa hindi,
shayari in hindi for mother,
maa ki,
hindi shayari for mother,
shayari mother in hindi,
caption for maa in hindi,
mother par shayari,
shayari on mother in hindi,
maa caption in hindi,
best shayari for mother,
best shayari for mom,
maa hindi text,
maa ke bina zindagi,

ऐ अँधेरे देख मुँह तेरा काला हो गया !!
माँ ने आँखें खोल दी घर में उजाला हो गया !!

माँ पहले आँसू आते थे तो तुम याद आती थी !!
आज तुम याद आती हो और आँसू निकल आते है !!

बद्दुआ संतान को इक माँ कभी देती नहीं !!
धूप से छाले मिले जो छाँव बैठी है सहेज !!

सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है !!
ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है !!

जब-जब कागज पर लिखा मैंने माँ का नाम !!
कलम अदब से बोल उठी हो गये चारों धाम !!

कभी मुस्कुरा दे तो लगता है ज़िंदगी मिल गयी मुझको !!
माँ दुखी हो तो दिल मेरा भी दुखी हो जाता है !!

तेरे दामन में सितारे हैं तो होंगे ऐ फलक !!
मुझको मेरी माँ की मैली ओढ़नी अच्छी लगी !!

माँ मेरी खातिर तेरा रोटी पकाना याद आता है !!
अपने हाथों को चूल्हे में जलाना याद आता है !!


नहीं हो सकता कद तेरा ऊँचा किसी भी माँ से ऐ खुदा !!
तू जिसे आदमी बनाता है,वो उसे इंसान बनाती है !!

भीड़ में भी सीने से लगा के दूध पिला देती है !!
बच्चा अगर भूखा हो तो माँ शर्म को भुला देती है !!

Maa shayari in Hindi

मेरी हर कोशिश को खुदा सफल कर देता है !!
मेरी माँ का होना मुझे मुकम्मल कर देता है !!

उसको जब भी देखता हूँ मेरी मन्नत पूरी हो जाती है !!
उसमे,उससे,उसपर,ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है !!

अगर हम शब्द है तो वो पूरी भाषा है !!
माँ की बस यही परिभाषा है !!

लोग चले है जन्नत को पाने अरे उन !!
बेख़बरों को बता दो की माँ घर पर ही है !!

माँ कहती है मुझे आज भूख नहीं है ये आखिरी रोटी !!
भी तुम खा लो ये सिर्फ दुनिया में माँ कहती है !!

चाँद सिक्के जब माँ ने मेरे सर से उतारे !!
दुनिया जहान की दौलत फीकी पद गई !!

धूप मैं बाप और चूल्हे पर माँ जलती है !!
तब जाकर औलाद पलटी है !!


अपने माँ बाप की गुलामी करने वाला इंसान !!
दुनिया का सबसे बड़ा बादशाह होता है !!

कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती !!
सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती !!

ऐ अँधेरे देख मुँह तेरा काला हो गया !!
माँ ने आँखें खोल दी घर में उजाला हो गया !!

इसे भी पढ़े:- Free Fire Shayari In Hindi | फ्री फायर शायरी

Maa shayari

एक मैडल माँ को भी मिलना चाहिए !!
उनकी लाइफ में कभी हॉलिडे नहीं होता !!

अच्छी लड़किया खुद टूट जाती हैं मगर !!
अपने माँ बाप का गरूर नहीं टूटने देती !!

मुझे मौत से इतना दर नहीं लगता जितना दर !!
मुझे माँ के बिना इस दुनिया में लगता है !!

माँ तो माँ होती है उन्हें पता चल ही जाता है !!
के आँखे रोने से लाल है या सोने से !!

जब जब कागज पर लिखा मैने माँ का नाम !!
कलम भी अदब से बोल उठी हो गये चारो धाम !!

जनाब जिंदगी की किताब में !!
सबसे हसीन पल मां का प्यार है !!

कितना भी लिखे उनके लिए बहुत कम है !!
सच तो ये है कि मां है तो हम है !!

मेरी मां की दुआओ में मुझे सुकून नजर आता है !!
मां के प्यार से ही मेरी जिंदगी में उजियारा है !!

वो लिखा के लाई है किस्मत मे जागना !!
माँ कैसे सो सकेगी कि बेटा सफ़र मे है !!

तेरे दामन मे सितारे है तो होगे ऐ फलक !!
मुझको मेरी माँ की मैली ओढ़नी अच्छी लगी !!

सख्त राहो मे भी आसान सफ़र लगता है !!
ये मेरी माँ की दुआओ का असर लगता है !!

इसे भी पढ़े:- Best Maa shayari in Hindi|माँ के लिए शायरी

माँ के लिए शायरी

ऐ अँधेरे देख मुँह तेरा काला हो गया !!
माँ ने आँखे खोल दी घर मे उजाला हो गया !!
घर मे धन दौलत हीरे जवाहरात सब आए !!
लेकिन जब घर मे मां आई तब खुशियां आई !!

माँ पहले आँसू आते थे तो तुम याद आती थी !!
आज तुम याद आती हो और आँसू निकल आते है !!

चलती फिरती हुई आँखो से अज़ाँ देखी है !!
मै ने जन्नत तो नही देखी है माँ देखी है !!

जिसके होने से मै खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ !!
मे खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ !!

ना आसमां होता ना जमी होती अगर मां तुम ना होती !!

भगवान हर जगह नही हो सकते !!
इसलिए उसने माँ बनायी !!

यूँ तो मैने बुलन्दियो के हर निशान को छुआ !!
जब माँ ने गोद मे उठाया तो आसमान को छुआ !!

ज़िन्दगी मे ऊपर वाले से इतना जरूर मांग लेना की !!
माँ के बिना कोई घर ना हो और कोई माँ बेघर ना हो !!

सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाये !!
माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाये !!

मुझे माफ़ कर मेरे या खुदा झुक कर करू तेरा सजदा !!
तुझसे भी पहले माँ मेरे लिए ना कर कभी मुझे माँ से जुदा !!

तेरे क़दमो मे ये सारा जहां होगा एक दिन !!
माँ के होठो पे तबस्सुम को सजाने वाले !!

वो लिखा के लायी है किस्मत मे जागना !!
माँ कैसे सो सकेगी कि बेटा सफ़र मे है !!

मां तुम्हारे पास आता हूं तो सांसे भीग जाती है !!
मोहब्बत इतनी मिलती है की आंखे भीग जाती है !!

सख्त राहो मे भी आसान सफ़र लगता है !!
ये मेरी माँ की दुआओ का असर लगता है !!

मुसीबतो ने मुझे काले बादल की तरह घेर लिया !!
जब कोई राह नजर नही आई तो मां याद आई !!
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ !!
में खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ !!

इसे भी पढ़े:- Yadav Ko Kabu Mein Kaise Karen | यादव को काबू में कैसे करें

Maa in hindi

मां वो सितारा है जिसकी गोद में जाने के लिए हर कोई तरसता है !!
जो मां को नहीं पूछते वो जिंदगी भर जन्नत को तरसता है !!

माँ की बूढी आंखों को अब कुछ दिखाई नहीं देता !!
लेकिन वर्षों बाद भी आंखों में लिखा हर एक अरमान पढ़ लिया !!

ना आसमां होता ना जमीं होती !!
अगर मां तुम ना होती !!

तुम्हारे पास आता हूं तो सांसें भीग जाती है !!
मोहब्बत इतनी मिलती है की आंखें भीग जाती है !!

हर घड़ी दौलत कमाने में इस तरह मशरूफ रहा मैं !!
पास बैठी अनमोल मां को भूल गया मैं !!

मुसीबतों ने मुझे काले बादल की तरह घेर लिया !!
जब कोई राह नजर नहीं आई तो मां याद आई !!

दुआ है रब से वो शाम कभी ना आए !!
जब माँ दूर मुझसे हो जाए !!

जमाने ने इतने सितम दिए की रूह पर भी जख्म लग गया !!
मां ने सर पर हाथ रख दिया तो मरहम लग गया !!

किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता !!
शायद अब घर से कोई मां के पैर छूकर नहीं निकलता !!

रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए !!
चोट लगती है हमें और दर्द मां को होता है !!

हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाए !!
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां !!

खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी !!
जब मैंने मुस्कराती हुई माँ देखी !!

सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है !!
यह मेरी मां की दुआओं का असर लगता है !!

हालात बुरे थे मगर अमीर बना कर रखती थी !!
हम गरीब थे यह बस हमारी मां जानती थी !!

जब जब कागज पर लिखा मैंने मां का नाम !!
कलम अदब से बोल उठी हो गए चारों धाम !!

मां तेरे एहसास की खुशबू हमेशा ताजा रहती है !!
तेरी रहमत की बारिश से मुरादें भीग जाती है !!

तकिए बदले हमने बेशुमार लेकिन तकिए हमें सुलाते नहीं !!
बेखबर थे हम कि तकिए में मां की गोद को तलाशते नहीं !!

दर – ब -दर तलाश कर खुद को में बापस घर को !!
आ गयी दिखी ना जब मुझे पूरी दुनिया में जन्नत तब !!
माँ से मिलकर वो भी नज़र आ गयी !!

माँ मुझ से नाराज़ न हुआ कर फिर मेरा !!
रब भी मेरी नहीं सुनता !!
i Love you maa !!

इसे भी पढ़े:- Best Jealous Quotes in Hindi | ईर्ष्या और जलन कोट्स

Shayari on mother in hindi

एक हस्ती है जो जान है मेरी जो जान से भी बढ़ !!
कर शान हे मेरी रब हुक्म दे तो कर दू सज्दा उसे !!
क्यूँ की वो और कोई नही माँ है मेरी !!

एक माँ अपने 10 बच्चो की देख भल कर सकती है !!
लेकिन कभी कभी 10 बच्चे एक माँ की देख भल !!
नहीं करते है !!

मां के बारे में कुछ लिखूं !!
इतनी मेरी हैसियत नही !!
मां की ममता किसी जन्नत से कम नही !!

मां से ही मेरी खुशियां !!
मां से ही मेरा संसार है !!
मां की डांट से ही मुझे प्यार है !!

मांगू रब से यही दुआ !!
कि हर जन्म बस यही मां मिले !!
तेरी गोद में ही मुझे खुशियां बेशुमार मिले !!

जिंदगी में मेरी खुशियो का आना बाकी है !!
मेरी सलामती के लिए !!
मेरी मां की दुआ काफी है !!

इस दुनिया में मां जैसा मुझे !!
कोई और ना नजर आए !!
मां की दुआओ का असर खुदा तक जाए !!

तुझ में ही पूरा जीवन समाया है तेरे !!
उपकार है हम पर कुछ इस कदर !!
की तूने माँ का दर्जा पाया है !!

माँ बाप की वफादार बेटियां अक्सर !!
माँ – बाप की ख़ुशी क लिए इश्क़ में !!
बेवफा निकलती है !!

किसी भी मुश्किल का अब किसी को !!
हल नहीं मिलता शायद अब घर से कोई !!
माँ के पैर छूकर नहीं निकलता !!
जिस माँ – बाप की बाते आज तुम्हे चुभती है !!
देखना एक दिन उससे माँ बाप की ख़ामोशी !!
तुम्हे बहुत रुलायेगी !!

इससे बड़ा प्यार कोई हो तो बताना !!
मैने माँ को मेरे खातिर पापा की जेब !!
से पैसे चुराते देखा है !!

जब मेरी मां खुश होती है !!
तो मुझे लगता है कि !!
मेरा रब मुझमें खुश है !!

मेरी आँखों से पढ़कर वो मुझे जान लेती है !!
इक माँ ही तो हैं जो मुझसे पहले मुझे !!
पहचान लेती है !!

आँखे खोलू तोह चेहरा माँ का हो,आँखे बंद हो !!
तो सपना माँ का हो,में मर भी जाऊ तोह कोई गम !!
नहीं बस कफ़न मिले तोह दुपट्टा मेरी माँ का हो !!

ज़िन्दगी की पहली उस्ताद माँ ज़िन्दगी की !!
पहली दोस्त भी माँ ज़िन्दगी भी माँ क्योकि !!
ज़िन्दगी देने वाली भी माँ !!

Mother shayari

लोगों ने अक्सर मुझ से पूछा की भाई तुमने !!
जन्नत देखी है क्या मेने भी मुस्कुरा कर जबाब !!
दिया की कभी तुमने घर में अपनी माँ देखी है !!

किसी ने भगवन को माना तो किसी ने !!
अल्लाह लिखा मैने कलम उठाई अदब !!
से और सबसे पहले माँ लिखा !!

दूसरों की गोदी में जाता हूँ रो अन्जान हो जाता हूँ !!
माँ नहीं होती है तब अपने ही घर में मेहमान हो !!
जाता हूँ !!

कोई दुआ असर नहीं करती जब तक वो हम !!
पर नज़र नहीं रखती हम उसकी खबर रखे या !!
ना रखे वो कभी हमें बेखबर नहीं रखती,मेरी माँ !!

सीधा साधा भोला भाला में ही सबसे अच्छा हूँ !!
कितना भी हो जाऊ बड़ा माँ में आज भी तेरा !!
छोटा बच्चा हूँ !!

हैरान हो जाता हूँ मै अक़्सर देखकर !!
खुदाओ के दर पे हुजूम माँ तेरी गोद !!
मे मुझे जन्नत का एहसास होता है !!

मां वो पेड़ है जिसकी छाया !!
जितनी दूर जाओ उतनी !!
ज्यादा दूर तक जाती है !!

माँ की बूढी आंखो को अब कुछ दिखाई !!
नही देता लेकिन वर्षो बाद भी आंखो !!
मे लिखा हर एक अरमान पढ़ लिया !!

हालातो के आगे जब साथ ना !!
जुबौ होती है पहचान लेती है !!
खामोशी मे हर दर्द वो सिर्फ माँ होती है !!
घुटनो से रेगते-रेगते पैरो पर !!
खड़ा हो गया माँ तेरी ममता की !!
छाँव मे जाने कब बड़ा हो गया !!

इस दुनिया मे जितने रिश्ते !!
सारे झूठे बेहरूप एक माँ का !!
रिश्ता सबसे अच्छा है रब का रूप !!

जब भी कश्ती मेरी सैलाब !!
मे आ जाती है माँ दुआ करती !!
हुई ख्वाब मे आ जाती है !!

बद्दुआ संतान को एक मा !!
कभी देती नही धूप से छाले !!
मिले जो छाँव बैठी है सहेज !!

मै करता रहा सैर जन्नत !!
मे रातभर सुबह आँख खुली !!
तो देखा सर माँ के कदमो मे था !!

जरा सी बात है लेकिन हवा !!
को कौन समझाए कि मेरी माँ !!
दिए से मेरे लिए काजल बनाती है !!

हर घड़ी दौलत कमाने मे इस !!
तरह मशरूफ रहा मै पास बैठी !!
अनमोल मां को भूल गया मै !!

जब कागज पर लिखा मैने !!
माँ का नाम कलम अदब से !!
बोल उठी हो गये चारो धाम !!

सीधा साधा भोला भाला मैं ही !!
सब से सच्चा हूँ कितना भी हो जाऊं !!
बड़ा माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ !!

कभी मुस्कुरा दे तो लगता है ज़िंदगी !!
मिल गयी मुझको माँ दुखी हो !!
तो दिल मेरा भी दुखी हो जाता है !!

यूँ तो मैने बुलन्दियो के हर !!
निशान को छुआ जब माँ ने गोद !!
मे उठाया तो आसमान को छुआ !!

Shayari in hindi for mother

ज़िन्दगी की हर ख़ुशी मिल जाती है जो !!
चाहो वो मंज़िल मिल जाती है यु तो मिल !!
जाता है ज़िन्दगी में सब कुछ पर माँ से !!
बड़ी प्रेमिका नहीं मिल पति इस दुनिया में !!

बिना देखे तेरी तस्बीर बना दूंगा पैसे नहीं है !!
मेरे पास लेकिन बिना चारदीवार के तेरा मंदिर !!
बना दूंगा अगर माँ तू मुझे छोड़ कर गई ना तो !!
में भगवन से मेरी मौत का वरदान मांग लूंगा !!

माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा !!
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा !!
खुदा ने रख दी हो जिस के कदमो में जन्नत !!
सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा !!

उसे है ईश्वर ने बनाया कुछ इस तरह कि !!
अपने दिल में किसी को भी दे दे वह जगह !!
बस थोड़ा सम्मान और आदर है मांगती !!
मेरी मां है सब कुछ जानती !!
रब से करू दुआ बार-बार हर जन्म मिले !!
मुझे माँ का प्यार खुदा कबूल करे मेरी मन्नत !!
फिर से देना मुझे माँ के आंचल की जन्नत !!

माँ की एक दुआ ज़िन्दगी बना देगी खुद !!
रोयेगी मगर तुमको हंसा देसी,कभी भूल !!
कर भी माँ को ना रुलाना एक छोटी सी !!
गलती पूरा अर्श हिला देगी !!

इस फरेबी दुनिया में !!
सिर्फ मां ही सहारा है !!
मां के प्यार से ही बच्चो !!
के जीवन में उजियारा है !!

मां ही हमे जिंदगी !!
जीने का हर पाठ पढ़ाती है !!
इस फरेबी दुनिया में !!
सच की पहचान कराती है !!

इस अंधेरी दुनिया !!
में सिर्फ मां ही उजाला है !!
हर बच्चे के जिंदगी में !!
मां ही पहली पाठशाला है !!

चाहे कोई मजबूरी हो !!
फिर भी संस्कार सदा हमे देती है !!
मां हमे सदा हिम्मत देती है !!
पर अकेले में खुद रोती है !!

मेरे माथे को चुम कर !!
जब मेरी मां मुझे प्यार करती है !!
तब सारी मुश्किले होने पर भी !!
अपनी ममता का फर्ज अदा करती है !!

मां वो सितारा है जिसकी !!
गोद मे जाने के लिए हर कोई !!
तरसता है जो मां को नही पूछते !!
वो जिंदगी भर जन्नत को तरसता है !!

मुझे माफ़ कर मेरे या खुदा !!
झुक कर करू तेरा सजदा !!
तुझसे भी पहले माँ मेरे लिए !!
ना कर कभी मुझे माँ से जुदा !!

सच्चे रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिये !!
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ !!
हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें !!
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ !!

जज्बात माँ के संग माँ जिक्र तुम्हारा मेरे !!
ख्यालों में मेरी ही अधूरी परछाई बनकर !!
आता है बिना तुम्हारे मेरी शख्सियत को !!
ज़िन्दगी का नज़राना भी नहीं देख पता है !!

एक औरत अपनी ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा !!
दर्द हमें पैदा करते वक़्त सेहती है तभी तो !!
हर बच्चे के दिल में उसकी माँ ही रहती है !!
मेरी जान मेरी माँ !!

मैने बिना मतलब निकाले रिश्ते निभाने वाला !!
इंसान देख है इस जहान में केवल माँ ही है !!
जिसकी नज़र से मैने यह आसमान देखा है !!
मेरी माँ !!

माँ बिना ज़िन्दगी वीरान होती है तनहा सफर !!
में हर राह सुनसान होती है ज़िन्दगी में माँ का !!
होना ज़रूरी है माँ की दुआओ से ही हर !!
मुश्किल आसान होती है !!

माँ तो जन्नत का फूल है प्यार करना तो उसका
उसूल है दुनिया की मुहब्बत फज़ूल है माँ की !!
हर दुआ क़ुबूल है,माँ का नाराज़ करना !! माँ !!
के कदमो की मिटटी जन्नत की धुल है !!

यु तो ज्यादा पड़ी लिखी नहीं है मेरी माँ मगर फिर !!
भी वो मेरा चेहरा पढ़ लेती है जमाना बहुत कोशिश !!
करता है मुझे गिराने की मगर गिरने से पहले ही !!
मेरी माँ मुझे पकड़ लेती है !!

Leave a Comment