हेलो दोस्तों मेरा नाम संगीत कुमार हैं और आज हम आपके लिए लाये हैं एक बेहतरीन और भावनात्मक आर्टिकल जिसमे हम आपसे बात करने वाले हैं माता पिता का योगदान हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण हैं साथ ही हम आपको बताएँगे कुछ बेहतरीन और भावनात्मक Maa Papa Quotes in Hindi के बारे में।
माता पिता का रिस्ता किसी भगवन से काम नहीं हैं क्योंकि माँ वो शब्द हैं जिसे सुनने मात्र से ही हमारे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता हैं और यह हमेशा जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती रहती हैं।
हमारे आज के इस समाज में कुछ ऐसे नरभक्षी प्राणी रहते हैं जो अपने माता पिता का सम्मान नहीं करते हैं जो की बिलकुल गलत बात हैं, वो ये भी भूल जाते हैं की आज उनके माता पिता जिस भी उम्र से गुज़र रहे हैं कल वो भी इसी उम्र से गुजरने वाले हैं।
इसलिए जिन लोगो के पास माता पिता हैं वो लोग अपनी माता पिता का सदैव सम्मान करे, माता पिता की कीमत उनलोगो से आपलोग एक बार पूछ सकते हैं जिनके पास माता पिता नहीं हैं ज्यादा क्या लिखू दोस्तों आगे आप खुद समझदार प्राणी हैं आप आगे खुद समझ सकते हैं।
माँ और पापा हमारे जीवन के अत्यंत महत्वपूर्ण पूर्ण हिस्से हैं। उनका प्रेम, समर्पण, और योगदान हमारे जीवन को भावनात्मक और आध्यात्मिक मूल्यों से भर देते हैं। माँ-पापा हमारे जीवन के निर्माण में महत्व पूर्ण भूमिका निभाते हैं, जैसे हम भगवानात्म शब्दों के माध्यम से व्यक्त करते हैं।
माँ, हमारे जीवन की शुरुआत से लेकर अंत तक हमारे साथ होती हैं। उनका प्रेम हमेशा हमारे साथ रहता है, जिसे हम भगवानात्मक प्रेम भी कह सकते हैं। माँ हमारे लिए हमारे शरीरिक और मानसिक विकास का प्रति दिन ध्यान रखती हैं। उनकी ममता, दया और स्नेह हमें हमेशा सुरक्षित और प्यारे महसूस करवाता है।
पापा, हमारे जीवन के निर्माण में हमारे लिए एक आदर्श और मार्गदर्शक का काम करते हैं। उनका साथ, समर्थन और शिक्षा हम जीवन के सिद्धांतों का सामना करने में मदद करते हैं। पापा का योगदान हमारे संस्कारों और मनोभावनाओं की नीव को मजबूती देता है, जिसे हम आध्यात्मिक उन्नति कह सकते हैं।
माँ-पापा हमारे जीवन में प्रेम, शिक्षा और संस्कार प्रदान करते हैं, जो हमें एक नीति भरा जीवन जीने में मदद करता है। उनका योगदान हमारे मन, शरीर, और आत्मा को बलवान बनाता है। इस तरह से, माँ-पापा हमारे जीवन को भगवानात्मक और आध्यात्मिक मूलों से सजीव करते हैं, हम एक नीति भार और सुखी जीवन जीने का मार्ग देखते हैं।
दोस्तों यदि आप लोग forlovestatus.com वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, तो आप हमारे सोशल मीडिया पेज facebook and instagram को अवश्य फॉलो कीजिये , हम आपलोगो के लिए ऐसे ही उपयोगी और बेहतरीन जानकारी आपलोगों के बीच लाते रहते हैं, यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो आप इसे आगे और पढ़ें और अपने २ बेहतरीन दोस्तों के पास शेयर ज़रूर कीजिये।
अपने बच्चों का हर दुख वो खुद ही सह लेते हैं !!
खुदा की उस जीवित प्रतिमा को माता पिता कहते हैं !!
Parents bear every pain of their children themselves.
They call that living idol of God as mother and father.
माँ से बड़ा कोई हमदर्द नहीं होता !!
और बाप से बड़ा कोई हमसफ़र नहीं होता !!
There is no greater sympathizer than a mother.
And there is no greater companion than a father.
सब कहते तो हैं कि पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जाता !!
पता नहीं फिर भी लोग अपने माँ बाप को क्यों भुल जाते हैं !!
Everyone says that the first love is never forgotten.
I don’t know, yet people tend to forget their parents.
इस दुनिया में केवल हमारे माँ बाप ही एक ऐसे इंसान है !!
जो चाहते है कि हमारे बच्चे हमसे भी ज्यादा कामयाब हों !!
In this world, only our parents are such individuals.
They wish that our children become even more successful than us.
आज हज़ारो के नोटों में भी वो ख़ुशी कहाँ !!
जो ख़ुशी माँ से मिलने वाले एक रुपये के सिक्के में होती थी !!
In today’s thousands of notes, where is that happiness?
The happiness that used to be found in a one-rupee coin received from mother.
Maa Papa Shayari
इज्जत भी मिलेगी शोहरत भी मिलेगी !!
सेवा करो माँ-बाप की जन्नत भी मिलेगी !!
You will gain respect and also achieve fame.
Serve your parents, and you will attain paradise.
मेरी दुनिया में मेरी जो इतनी शोहरत है !!
वह मेरे माता-पिता की बदौलत है !!
In my world, the fame that I have.
It’s all because of my parents.
उसे जरूरत नहीं किसी पूजा और पाठ की !!
जो हर दिन सेवा करता हो अपने मां-बाप की !!
He doesn’t need any worship or ritual.
One who serves his parents every day.
दुनिया में हर रिश्ता बना कर देख लिया !!
केवल मां बाप के सिवा कोई अपना नहीं !!
I have tried forming every relationship in the world.
Except for parents, there is no one truly one’s own.
पिता के बिना इस दुनिया की सारी सुंदरता कोरी हैं !!
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत तो मेरी माँ की लोरी हैं !!
Without a father, all the beauty of this world is incomplete.
The most beautiful melody in the world is my mother’s lullaby.
Papa Quotes in Hindi
Maa Papa Quotes in Hindi
मेरी माँ मेरे लिए मेरी जन्नत है !!
और मेरे पिता मेरे लिए मेरी रेहमत !!
My mother is my paradise.
And my father is my blessing.
दुनिया में ये दो इंसान कभी हमारा साथ नहीं छोड़ते !!
पहली ही हमारी माँ और दूसरे है हमारे पिता !!
These two people in the world never leave our side.
The first is our mother, and the second is our father.
जिन बच्चों के माँ बाप उनके साथ हैं !!
उनके चारों धाम सदा उनके पास हैं !!
Children whose parents are with them.
In all four directions, their support is always there.
जब भी चलती हैं आंधियाँ मुश्किलों की !!
मुझे जरूरत लगती है माँ के आंचल की !!
Whenever storms of difficulties arise.
I feel the need for my mother’s embrace.
बंद किस्मतों के भी ताले खुल जाते हैं !!
जब मेरे सर पर माता पिता के हाथ आ जाते हैं !!
Even the locks of closed destinies open.
When the hands of my parents come upon my head.
जिस पल मेरे माता पिता खुश हो !!
वह पल जिंदगी में कभी खत्म ना हो !!
The moment my parents are happy.
May that moment never end in life.
Maa Baap Shayari
पूरी दुनिया में माता-पिता से बढ़कर !!
प्रेम करने वाला कोई शख्स नहीं होता !!
In the whole world, there is nothing greater than parents.
There is no person greater than the one who loves.
उन्हें नहीं जरूरत किसी पूजा पाठ की !!
जो करते हैं दिल से सेवा माँ बाप की !!
They don’t need any worship or rituals.
Those who serve their parents with a sincere heart.
दुनिया के सारे रिश्ते नाते एक तरफ !!
माता पिता का प्यार एक तरफ !!
All the relationships in the world are on one side.
The love of parents on one side.
मिल जाते हैं दुनिया में हजारों लोग !!
मगर माँ-बाप कभी दोबारा नहीं मिलते !!
Thousands of people can be found in the world.
But parents are never found again.
Maa Papa Quotes
पिता का प्यार और माँ का दुलार !!
कहीं नहीं मिलता दुनिया में मेरे यार !!
A father’s love and a mother’s affection.
Nowhere in the world will you find my dear friend like them.
शौक तो माँ-बाप के पैसों से पुरे होते है !!
अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पूरी होती है !!
Hobbies are fulfilled with the money of parents.
With one’s own money, only necessities are fulfilled.
Maa Baap Quotes
कुछ लोगों का प्यार कभी नहीं कम होता !!
और इस दुनिया में उन्हें माता पिता कहा जाता हैं !!
Some people’s love never diminishes.
And in this world, they are called parents.
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं !!
मेरे माता पिता की बदौलत हैं !!
In my world, there is so much fame.
It is because of my parents.
दुनिया सिर्फ हालचाल पूछती है !!
और फिक्र सिर्फ माँ बाप करते हैं !!
The world only inquires about current affairs.
And only parents worry.
इस दुनिया में आपकी जो भी पहचान है !!
वो आपके माँ बाप की वजह से है !!
“In this world, whatever identity you have.
it is because of your mother and father.
मेरी इस बात का बुरा मत मानना मेरे यार !!
पर माँ बाप के बिना हमारी क्या है औकात !!
Don’t take this the wrong way, my friend.
But without our parents, what status do we really have.
मेरी माँ मेरे लिए मेरी जन्नत है !!
और मेरे पिता मेरे लिए मेरी रेहमत !!
My mother is my paradise.
And my father is my blessing.
बाप चाहे अमीर हो या गरीब अपनी !!
औलाद के लिए वो बादशाह ही होता है !!
Whether a father is rich or poor.
For his children, he is always a king.
हजारो रिश्ते निभाए हमने !!
लेकिन माता-पिता जैसा कोई नहीं !!
We’ve fulfilled thousands of relationships.
But there is no one like parents.
Mummy Papa Quotes
आग लगा दूंगी मैं उन ख्वाहिशों को !!
जिसके लिए मेरे माँ बाप को किसी के सामने झुकना पड़े !!
I will set those desires on fire.
For which my parents have to bow down in front of someone.
माँ की ममता और पिता की क्षमता !!
का अंदाजा लगाना भी संभव नही है !!
The affection of a mother and the capability of a father.
It’s impossible to estimate.
मां बाबा तुम्हारे लिए जिंदगी में कुछ !!
ऐसा कर जाऊंगा कि तुम्हें मुझ पर गर्व होगा !!
Maa-Baba, you mean everything in my life.
I’ll do something that you’ll be proud of me.
दुनिया में हर रिश्ता बना कर देख लिया !!
केवल मां-बाप के सिवा कोई अपना नहीं !!
I have tried forming every relationship in the world.
Except for parents, there is no one truly our own.
Mummy Papa Shayari
याद रखना माँ बाप उमर से नहीं !!
फिकर से बूढ़े होते हैं कड़वा हैं मगर सच हैं !!
Remember, parents are not old by age.
They may seem harsh with their worries, but it’s the truth.
अपना सपना पूरा हो न हो अपने माँ बाप !!
के सपनों को कभी खाक में मत मिलाना !!
Whether your own dream comes true or not, never let the dreams of your parents
be buried in the dust.
बस इतनी सी ख्वाहिश रखता हूँ !!
कि मेरे मम्मी-पापा की कोई ख्वाहिश अधूरी ना रहे !!
I only have one wish.
That none of my mom and dad’s wishes remain unfulfilled.
हम माँ बाप से कितना कुछ लेते हैं !!
लेकिन देते बहुत कम हैं !!
We take so much from our parents.
But give very little.
मेरे माता पिता मेरी दौलत मेरी शान है !!
उनके कदमों की धूल में ही मेरा जहान है !!
My parents are my wealth, my pride.
In the dust of their feet lies my world.
मां टूट जाती है !!
जब उसके कोई औलाद नहीं होती !!
A mother breaks down.
When she has no children of her own.
माता-पिता के लिए दो शब्द
तुम दोनों के दिए हुए संस्कारों ने ही मुझको आज बनाया है !!
जहां भी जाऊं मेरे सर पर आप दोनों का ही साया है !!
The values instilled by both of you have shaped me today.
Wherever I go, the shadow of both of you is always upon me.
माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं !!
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं !!
Without parents, everything in the world is incomplete.
The most beautiful melody in the world is the lullaby of a mother.
ना ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की !!
जिसने सेवा करी अपनी माँ-बाप की !!
No need for worship and rituals.
For the one who served their own parents.
घर आके माँ-बाप बहुत रोये अकेले में !!
मिट्टी के खिलौने भी सस्ते ना थे मेले में !!
Upon returning home, the parents cried in solitude.
Even the clay toys were not cheap at the fair.
माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये !!
लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पडेगी !!
माता-पिता के लिए दो शब्द
Hold onto your parents’ hands.
There won’t be a need to touch others’ feet.
माता पिता से बढ़कर जग में कोई दयावान नहीं है !!
चूका पाए कोई उनका कर्ज इस दुनिया में कोई इतना धनवान नहीं है !!
There is no one more compassionate than parents in this world.
No one in this world is so wealthy that they can repay their debt.
सच्चा प्यार केवल मां-बाप से ही सीखा जा सकता है !!
दुनिया तो फरेबी है बस दिखावा करना जानती है !!
True love can only be learned from parents.
The world just knows how to show off and pretend.
माँ-बाप के लिए क्या शेर लिखूं !!
माँ-बाप ने मुझे खुद शेर बनाया हैं !!
What should I write for Mom and Dad?
Mom and dad have made me a lion themselves.
Maa Papa Quotes in Hindi
जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैं !!
जब बेटी घर छोड़े तथा बेटा मुह मोड़े !!
In life, parents cry only twice.
When the daughter leaves home and when the son turns away.
मां तुमने मुझे जिंदगी का मतलब सिखा दिया !!
मुझ जैसे निकम्मे को भी तुम ने एक अच्छा इंसान बना दिया !!
Mom, you taught me the meaning of life.
You turned even a lazy person like me into a good human being.
Mummy Papa
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं !!
मेरी माता पिता की बदौलत हैं !!
In my world, there is so much fame.
It is because of my parents.
जिस के होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानता हूँ !!
मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ !!
With whose existence, I consider myself complete.
After my God, I only recognize my parents.
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे !!
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे !!
Win the hearts of your parents, and you will become successful.
Otherwise, even if you win the whole world, you will still face defeat.
चाहे लाख करो तुम पूजा और तीर्थ करो हजार !!
अगर माँ बाप को ठुकराया तो सब ही हैं बेकार !!
No matter if you perform worship in millions or undertake a thousand pilgrimages,
If you disrespect your parents, everything is in vain.
माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं !!
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं !!
Without parents, everything in the world is incomplete.
The world’s most beautiful melody is the lullaby of a mother.
Maa Baap Quotes in Hindi
जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैं !!
जब बेटी घर छोड़े तथा बेटा मुह मोड़े !!
Parents cry only twice in life.
When the daughter leaves home and when the son turns his face away.
घर की इस बार मुकमल में तलाशी लूँगा !!
गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे !!
I will search every nook and cranny of the house this time.
Where did my parents hide their sorrows.
ना ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की !!
जिसने सेवा करी अपनी माँ-बाप की !!
No need to worship and recite for someone.
Who served his own parents.
घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं !!
ढाल बन कर सामने माँ-बाप की दुआएँ आ गईं !!
Whenever challenges surrounded me.
I became a shield, and the prayers of my parents came in front of me like armor.
टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे !!
कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे !!
We will display the courage scattered in pieces.
Sometimes, we will meet the parents of hungry sleeping children.
Father Quotes in Hindi
चाहे लाख करो तुम पूजा और तीर्थ करो हजार !!
अगर माँ बाप को ठुकराया तो सब ही हैं बेकार !!
No matter if you perform worship a hundred thousand times and embark on numerous pilgrimages, if you disrespect your parents, it all goes in vain.
घर की इस बार मुकमल मे तलाशी लूँगा !!
गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे !!
I will thoroughly search the house this time.
Where did my parents keep the sorrows hidden.
टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे !!
कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे !!
We will show someone’s courage scattered in pieces.
Sometimes, we will introduce the hungry, sleeping children to their parents.
सबकी जरूरत पूरी करते करते खुद को भूल जाती हूँ !!
खुद से मिलने वाला कोई नहीं तब माँ बहुत याद आती हो !!
माँ पापा के लिए शायरी
While fulfilling everyone’s needs, I often forget myself.
When there is no one to meet myself, then I miss Mom a lot.
मां के हाथों का खाने का भी अलग स्वाद है !!
यह स्वाद दुनिया में कहीं नहीं मिल सकता !!
The taste of food cooked by a mother’s hands is unique.
This flavor cannot be found anywhere else in the world.
इस दुनिया में स्वार्थ के बिना सिर्फ !!
आपके माता पिता ही प्यार कर सकते हैं !!
In this world, without any selfishness, only your parents can love you.
पिता के होने से घर में कोई दुःख और गम नहीं !!
माँ अगर अतुलनीय है तो पिता भी कुछ कम नहीं !!
Maa Papa Quotes in Hindi
The presence of a father brings no sorrow or grief to the home.
If a mother is incomparable, then a father is equally invaluable.
कहते हैं की पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जाता !!
फिर पता नहीं लोग क्यू अपने माँ बाप का प्यार भूल जाते हैं !!
People say that the first love is never forgotten.
Then, I don’t know why people forget the love of their parents.
जिस घर में माँ-बाप की कदर नहीं होती !!
उस घर में कभी बरकत नहीं होती !!
In a home where there is no respect for parents.
There is never any prosperity or blessings in that home.
इज़्ज़त भी मिलेगी दौलत भी मिलेगी !!
सेवा करो माँ बाप की जन्नत भी मिलेगी !!
You will receive respect, you will also receive wealth.
Serve your parents, and you will attain heaven.
Papa Quotes in Hindi
माँ की ममता और पिता की क्षमता का !!
अंदाजा लगाना भी संभव नही हैं !!
The tenderness of a mother and the strength of a father.
It is impossible to estimate.
याद रखना माँ बाप उमर से नहीं !!
फिकर से बूढ़े होते हैं कड़वा हैं मगर सच हैं !!
Remember, parents are not old by age.
They may seem bitter with worry, but it’s the truth.
Papa Ke Liye Shayari
मेरे बच्चे तुझे और क्या चाहिए !!
बूढ़े माँ बाप ने तुझको अपनी जवानी दी हैं !!
My child, what more do you want?
Your elderly parents have given you their youth.
औलाद को इंसान बनाने की फिक्र में !!
माँ बाप को मरने की भी फुर्सत नहीं मिली !!
In the concern of making a child a better human being.
Parents didn’t even find the time to think about their own death.
जो पहले रुलाए और फिर आपको मनाए वो है पापा !!
और जो आपको रुला के खुद रोने लग जाए वो है माँ !!
The one who makes you cry first and then cheers you up is Dad.
And the one who makes you cry and starts crying themselves is Mom.
आज के युग में लोग खुद की बनाई मूर्तियों को पूजते हैं !!
और जिन माँ बाप ने उन्हें बनाया उनको लावारिस छोड़ देते हैं !!
In today’s era, people worship the idols they create themselves.
And the parents who made them are left neglected and abandoned.
इस धरती पर कोई भी आपको आपके !!
माता पिता से ज्यादा प्यार नहीं कर सकता !!
On this earth, no one can love you more than your parents.
जब आप छोटे थे तो आपके माता पिता ने आपको नहीं छोड़ा !!
इस लिए जब वो बूढ़े हो जाएं तो उन्हें भी मत छोड़िए !!
When you were small, your parents didn’t leave you.
So, when they grow old, don’t leave them either.
मेरे माता पिता मेरे हीरो हैं और मेरे हीरो रहेंगे !!
ओर किसी को में हीरो नहीं मानता !!
My parents are my heroes and will always be my heroes.
And I don’t consider anyone else as a hero.
Mummy Papa Quotes in Hindi
मेरी तक़दीर में एक भी गम न होता !!
अगर मेरी तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता !!
In my destiny, there would not be a single sorrow.
If the right to write my destiny was with my mother.
Mummy Papa Quotes
खूबसूरती की इन्तहा बे-पनाह देखी !!
जब मुस्कुराते हुए मैंने अपनी माँ देखी !!
I saw the boundless limit of beauty.
When I saw my mother smiling.
नोटों से तो बस जरूरते पूरी होती हैं !!
मजा तो माँ से मांगे एक रूपये के सिक्के में था !!
With notes, only needs are fulfilled.
The real joy was in asking for a coin from mother.
अपने माता पिता की हमेशा इज़्ज़त करें !!
आप नहीं जानते के वो आपके लिए !!
कितने बलिदानो से गुज़रे हैं !!
Always respect your parents.
You don’t know what they have gone through for you.
How many sacrifices they have made.
अपने माता-पिता की सराहना करें !!
आप कभी नहीं जानते कि आपके लिए !!
वे किस प्रकार की तकलीफ़ों से गुजरे हैं !!
Appreciate your parents.
You never know for you.
What kinds of hardships they have gone through?
Maa Papa Quotes in Hindi
माता और पिता ऐसे होते हैं !!
जिनके होने का अहसास कभी नहीं होता !!
लेकिन ना होने का एहसास बहुत होता हैं !!
Parents are such beings.
Whose presence is never felt.
But the absence is deeply felt.
एक बात यह हमेशा याद रखनी चाहिए !!
कि जीवन में माँ बाप का स्थान भगवान से कम नहीं है !!
वो माँ बाप ही है जो हमसे निस्वार्थ प्रेम करते हैं !!
One thing should always be remembered.
That in life, the place of parents is no less than God.
It is parents who love us selflessly.
आज मैंने दुनिया में इतना जो नाम कमाया है !!
वह किसी और की नहीं !!
मेरे माता पिता की बदौलत पाया है !!
Today, the name I have earned in the world.
It’s not someone else’s.
I owe it to my parents.
ना मंदिर में ना मस्जिद में !!
मुझे सुकून मिलता है !!
माँ बाप के कदमों में !!
Neither in the temple nor in the mosque.
I find peace.
At the feet of my parents.
आने वाली हर बला आसानी से टल जाती है !!
जिनके सर पर माँ-बाप की दुआएं हो !!
उनके आसपास कोई बला नहीं टिक पाती है !!
माता पिता के लिए शायरी
Every impending calamity easily subsides.
For those who have the blessings of their parents on their heads.
No calamity can linger around them.
मेरे गुस्से को भी वो प्यार से भूलाती है !!
वह माँ है मेरी मुझे सीने से लगा कर !!
सब गम भुला देती है !!
She even makes my anger fade away with love.
She is my mother, embracing me to her chest.
She makes me forget all sorrows.
Maa Baap Quotes
जो औलाद अपने माता पिता को !!
खुश ना रख सके उन बच्चों की !!
हर इबादत बेकार है !!
For those children who cannot make their parents happy, all their worship is in vain.
माता-पिता चाहे कितने भी गरीब हों !!
लेकिन उनकी औलाद उनके लिए !!
राजा और रानी के समान ही होती है !!
No matter how poor parents are.
But for their children.
They are like a king and queen.
माँ-बाबा जब आप साथ होते हो तो ऐसा लगता है !!
जैसे जिंदगी की सारी खुशियां मिल गई !!
और सारी कमियां पूरी हो गई !!
When Mom and Dad are together, it feels like all the happiness in life has been found.
And all the shortcomings have been fulfilled.
जिनके होने से मैं खुद को मुकम्मल मानता हूँ !!
मेरे भगवान से ज्यादा !!
मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ !!
Whose existence I consider complete.
More than my God.
I only know my parents.
माता-पिता हमें शहजादे की तरह पालते हैं !!
अत हमारा फर्ज है कि !!
बुढ़ापे में हम भी उन्हें बादशाहो की तरह रखें !!
Maa Papa Quotes in Hindi
Parents raise us like princes.
So, it is our duty that.
In our old age, we should also treat them like emperors.
एक बात यह हमेशा याद रखनी चाहिए कि !!
जीवन में माँ बाप का स्थान भगवान से कम नहीं है !!
वो माँ बाप ही है जो हमसे निस्वार्थ प्रेम करते हैं !!
One thing should always be remembered.
In life, the place of parents is no less than God.
They are the parents who love us selflessly.
रुलाना यहाँ हर किसी को आता हैं !!
हँसाना भी हर किसी को आता हैं !!
जो हमे रोता देखकर ख़ुद भी रो पड़े वो माता पिता हैं !!
Making someone cry is something everyone can do here.
Making someone laugh is also something everyone can do here.
Those who cry themselves after seeing us cry are our parents.
Maa Papa Quotes in Hindi
प्यार से बात करने तो हर जगह मिल जायेंगे !!
लेकिन इस दुनिया में बिना स्वार्थ के !!
केवल हमारे माता पिता ही प्यार दे सकते हैं !!
Talking with love, you can find it everywhere.
But in this world, without any selfish motives.
only our parents can give us true love.
मुफ़्त में तो सिर्फ माँ बाप का प्यार ही मिलता है !!
इस दुनिया में इसके अलावा तो दुनिया के हर रिश्ते में !!
कुछ न कुछ चुकाना पड़ता है !!
In this world, only a mother and father’s love is free.
Apart from that, in every relationship in this world.
One has to pay something or the other.
Maa Baap Ke Liye Shayari
माता पिता के लिए शायरी !!
उस घर में कभी बरकत नहीं आती !!
जिस घर में माता-पिता की कदर नहीं होती !!
Poetry for Parents.
Blessings never come to that home.
Where there is no respect for mother and father.
Zindagi Mummy Papa Status
जिनका प्यार बिना किसी मतलब और !!
बिना स्वार्थ के पूरा जीवन मिलता है !!
वो है माता पिता !!
The love that is without any motive.
The love that is selfless and lasts a lifetime.
That is the love of parents.
इस दुनिया में अगर माँ धरती है !!
तो पिता आसमान है !!
दोनों के बिना जीना बहुत मुश्किल है !!
In this world, if the mother is the earth.
Then the father is the sky.
Living without both is very difficult.
माँ वो शख्सियत है !!
जो आपकी खामोशी भी !!
आसानी से पढ़ लेती है !!
A mother is that personality.
Who can easily understand even your silence.
पिता धूप से बचाने वाली !!
ठंडी छांव है और माँ !!
ठंडी हवा का झोंका है !!
Father is the one who saves from the scorching sun.
Mother is the cool shade.
She is the breeze of cool air.
माता-पिता के लिए दो शब्द !!
माँ-बाप के लिए क्या शेर लिखूं !!
माँ-बाप ने मुझे खुद शेर बनाया हैं !!
Two words for parents.
What lion should I write for Mom and Dad?
Mom and Dad have made me a lion themselves.
आप दोनों के बारे में जितना लिखूं उतना कम है !!
हमें हमेशा खुशियां देकर यह नहीं !!
बताया आपको कितना गम है !!
Maa Papa Quotes in Hindi
Writing about both of you is not enough.
Not always showing happiness to us.
Tell, how much sorrow you have been through.
परिस्थतियां चाहे जैसी भी हो !!
लेकिन माँ बाब अपने बच्चों पर !!
कभी आंच नहीं आने देते हैं !!
No matter how the circumstances are.
But parents always ensure that their children.
never face any trouble.
हे भगवान बस इतना काबिल बनाना मुझे !!
की जिस तरह मेरे माँ-बाप ने मुझे खुश रखा !!
मैं भी उनके बुढ़ापे में उनको खुश रख सकूँ !!
O God, make me capable enough.
So that I can keep my parents happy.
Just the way they kept me happy in my old age.
मुझे इतनी फुर्सत कहाँ कि मैँ तकदीर का लिखा देखुँ !!
बस अपनी माँ की मुस्कुराहट देख कर समझ जाता हुँ !!
की मेरी तकदीर बुलँद है !!
I don’t have so much leisure to read the script of fate.
Just by seeing the smile of my mother, I understand.
That my destiny is strong.
जो माँ बाप की मजबूरी समझकर !!
अपने हालात को बदलते है !!
वही बच्चे आगे चलकर दुनिया में बड़ा नाम करते है !!
Understanding the helplessness of parents.
Those children who change their circumstances.
They are the ones who go on to make a big name in the world.
Papa Ke Liye Kuch Line
मेेरी अबतक की लाइफ मे मेरी मम्मी ने !!
मुझे केवल तभी शाबाश बेटा कहा हैं !!
जब जब मैंने घर पर कुछ तोड़ा है !!
In my life so far, only my mom has praised me.
She has called me “well done, son” only when I have achieved something at home.
पिता नीम के पेड़ के जैसा होता है !!
जिसके पत्ते भले ही कड़वे हो !!
पर वह छाया हमेशा ठंडी देता है !!
A father is like a neem tree.
Even though its leaves may be bitter.
But its shade always provides coolness.
गुलामी तो हम सिर्फ अपने माँ बाप की करते है !! !!
वरना दुनिया के लिए तो हम कल !!
भी बादशाह थे और आज भी !!
We are only slaves to our parents.
Otherwise, for the world, we were kings yesterday and still are today.
कहते है पहला प्यार भुलाया नहीं जाता !!
फिर पता नहीं लोग अपने माँ-बाप !!
का प्यार क्यों भूल जाते हैं !!
Maa Papa Quotes in Hindi
People say the first love is never forgotten.
Then, I don’t know why people forget the love of their parents.
मुफ़्त में तो सिर्फ माँ बाप का प्यार !!
ही मिलता है इस दुनिया में !!
इसके अलावा तो दुनिया के हर रिश्ते !!
में कुछ न कुछ चुकाना पड़ता है !!
Only a mother and father’s love is free in this world! Apart from that, in every relationship in the world, something or the other has to be paid.
भुला के नींद अपनी सुलाया हमको !!
गिरा के आँसू अपने हँसाया हमको !!
दर्द कभी ना देना उन हस्तियों को !!
खुदा ने माँ बाप बनाया जिनको !!
Having forgotten, it lulled us to sleep with its slumber.
Having fallen, it made us laugh with its tears.
May those beings never experience pain.
Whom God has made parents.
Maa Papa Quotes in Hindi
अपनी नींदों को भुला कर सुलाया हमको !!
अपने आँसू गिरा कर भी हँसाया हमको !!
जीवन में खुद कभी ना देना उनको !!
ऊपर वाले ने माँ बाप बनाया जिनको !!
Forgot its sleep to put us to sleep.
Shedding tears, yet made us laugh.
Never let them down in life.
The one above created parents for us.
अपने माता पिता से प्रेम करें !!
और उनके साथ प्यार से पेश आएं !!
नहीं तो इस बात का पछ्तावा !!
उनके जाने के बाद होगा !!
Love your parents.
And present yourself with love to them.
Otherwise, you will regret it.
After they are gone.
अपने माता-पिता से प्यार करो !!
जब हम बड़े हो रहे होते हैं !!
तो हम अक्सर भूल जाते हैं !!
कि वे भी बूढ़े हो रहे हैं !!
Love your parents.
When we are growing up.
We often forget.
That they are also getting old.
सब कुछ मिल जाता है !!
दुनिया में मगर याद रखना !!
की बस माँ-बाप नहीं मिलते !!
मुरझा के जो गिर जाये एक बार डाली से !!
ये ऐसे फुल है जो फिर नहीं खिलते !!
Everything is available.
But remember this in the world.
That’s just the parents don’t meet.
One who withers and falls from the branch once.
These are flowers that never bloom again.
Papa Shayari in Hindi
उस इंसान से दोस्ती मत करो !!
जो अपने माता पिता से ऊँची आवाज में बात करता हैं !!
क्योकि जो अपने माता पिता की इज्जत नहीं कर सकता !!
वो आपकी इज्जत कभी नहीं करेंगा !!
Don’t be friends with that person.
Who talks loudly to his parents.
Because the one who cannot respect his parents.
He will never respect you.
जब मेरे सर पर हाथ रख दे !!
तो मुझे हिम्मत मिल जाती है !!
माँ-बाप के पैरो में ही मुझे !!
जन्नत मिल जाती है !!
When you put your hand on my head.
So I get courage.
I am at the feet of my parents.
Heaven is found.
Maa Papa Quotes in Hindi
मेरी हर जरूरत को !!
आप दोनों ने पूरा किया है !!
जितनी मेरी औकात नहीं !!
मुझे उससे भी ज्यादा दिया है..!!
To my every need.
You two have accomplished.
Not as much as I am capable of.
Has given me more than that.
मैंने जाना है कि आपके अपने !!
माता पिता से किसी प्रकार के संबंध हो !!
उसकी परवाह किए बिना आप उन्हें याद करेंगे !!
जब वे आपके जीवन से जा चुके होंगे !!
I have learned that yours.
Have some kind of relationship with your parents.
You will miss them regardless.
When they are gone from your life.
माता-पिता वो लोग नहीं हैं !!
जिनसे आपने जन्म लिया है !!
वे वो लोग हैं !! जो आप बनना चाहते हैं !!
जब आप बड़े हो जाते हैं !!
Parents are not those people.
From whom you were born.
They are those people!! Who you want to be.
When you grow up.
सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगर याद !!
रखना की बस माँ-बाप नहीं मिलते !!
मुरझा के जो गिर जाये एक बार डाली !!
से ये ऐसे फुल है जो फिर नहीं खिलते !!
You get everything in this world but remember.
Keep in mind that parents do not meet.
Once a branch withers and falls.
These are flowers that don’t bloom again.
Maa Papa Quotes in Hindi
जिन मूर्तियों को इंसान बनाते हैं !!
हम उनकी तो पूजा करते हैं !!
पर जिन्होंने हमें बनाया है हम !!
उन माता-पिता की पूजा क्यूँ नहीं करते !!
The idols that humans make.
We worship them.
But those who have created us.
Why don’t you worship those parents.
माँ-बाप की तकलीफों को कभी !!
नजरअंदाज मत करना !!
जब ये बिछड़ जाते है तो रेशम के !!
तकिये पर भी नींद नहीं आती !!
Never mind the troubles of parents.
Don’t ignore it.
When they get separated, they become like silk.
Can’t sleep even on pillow.
सारी दुनिया जीत कर भी !!
वह लोग हारे हुए ही होते हैं !!
जिन्होंने अपने माता-पिता का !!
दिल नहीं जीता होता !!
Maa Papa Quotes in Hindi
Even after conquering the whole world.
Those people are always losers.
Who killed his parents?
Heart would not have won.
जो लोग माता-पिता का !!
हाथ पकड़ कर चलते हैं !!
उन्हें कभी किसी के !!
पांव पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ती !!
Those who are parents.
Let’s walk holding hands.
They never got any trouble.
There is no need to hold the feet.
Papa Quotes in Hindi
मेरे सर पर जब उनका हाथ होता है !!
तो मुझ में हिम्मत आ जाती है !!
माता पिता के पैरों में ही !!
मुझे जन्नत नजर आती है !!
When he has his hand on my head.
Then I get courage.
At the feet of parents only.
I see heaven.
वैसे तो हर चीज मिल जाती है !!
मोबाइल के पास लेकिन !!
नहीं मिलता सच्चा प्यार !!
माँ बाप के अलावा किसी और के पास !!
Well, everything is available.
Near mobile but.
Can’t find true love.
With anyone other than parents.
अपनी खुशियों को !!
हमारी खुशियों पर लुटा कर !!
जो बेहद खुश होते हैं !!
वो होते हैं माता-पिता !!
To your happiness.
By spoiling our happiness.
They are very happy.
They are parents.
मैं रह सकता हूँ आपके बिना !!
यह सोचना बेकार है क्योंकि !!
माता-पिता के साथ से ही !!
चारों तरफ ढेर सारा प्यार है !!
I can live without you.
It is useless to think because.
Right from the parents.
There is so much love all around.
ना उसे मजबूरियां रोक सकीं !!
ना ही उसे मुसीबतें रोक सकीं !!
आ गई माँ जो बच्चों ने याद किया !!
माँ को तो मीलों की दूरियाँ भी ना रोक सकी !!
Nor could compulsions stop him.
Nor could troubles stop him.
The mother whom the children remembered has come.
Even the distance of miles could not stop mother.
Maa Papa Quotes in Hindi
अपनी नींदों को भुला कर सुलाया हमको !!
अपने आँसू गिरा कर भी हँसाया हमको !!
जीवन में दुःख कभी ना देना उनको !!
ऊपर वाले ने माँ बाप बनाया जिनको !!
Made us forget our sleep.
Made us laugh even after shedding tears.
Never give them sorrow in life.
God made them parents.
इन पैसो में कहां तुम को वफा मिलती है !!
माता पिता के हाथ भी चूमो तो दुआ मिलती है !!
जरा प्यार की नजर से उन्हें देखो तो यारों !!
उनकी एक मुस्कान में भी जन्नत की अदा मिलती है !!
Where do you get loyalty from this money?
Even if you kiss the hands of your parents, you get blessings.
Just look at them with love, friends.
Even in his smile one can see heaven.
जब तूने इस धरती पर पहली सांस ली !!
तब तेरे माता-पिता ही तेरे सबसे पास थे !!
जब तेरे माता-पिता अंतिम सांस ले !!
तब तू ही उनके पास रहना !!
When you took your first breath on this earth.
At that time your parents were closest to you.
When your parents breathe their last.
Then you stay with them.
माँ बाप के बिना घर कैसा लगता है !!
इसका अगर अनुभव करना हो तो !!
सिर्फ एक दिन अपने अंगूठे के बिना !!
सारे काम अपनी उंगलियों से करके देखना !!
आपको माँ बाप की कीमत पता चल जाएगी !!
How does home feel without parents?
If you want to experience this.
Just one day without my thumb.
Try doing all the work with your fingers.
You will know the value of your parents.
Maa Papa Status Video Download
Also Read:-
FAQs
माता-पिता का भगवानत्मक योगदान क्या होता है?
माता-पिता हमारे जीवन में भगवानता का प्रतीक होते हैं, जिनका प्रेम, समर्पण, और मार्गदर्शन हमें भगवान की ओर ले जाता है।
माता-पिता का सांस्कृतिक योगदान कैसे होता है?
माता-पिता हमें सांस्कृतिक मूल्यों, नैतिकता, और सही दिशा में निर्माण करने में मदद करते हैं, जिससे हम समृद्धि और सफलता की ओर बढ़ सकते हैं।
माता-पिता का प्रेम हमारे जीवन में क्यों महत्वपूर्ण है?
माता-पिता का प्रेम हमें सुरक्षित और प्यारे महसूस करवाता है, जिससे हमारा जीवन सुखी और समृद्धि भरा रहता है।
माता-पिता का शिक्षा में कैसा योगदान होता है?
माता-पिता हमें शिक्षा और ज्ञान में मदद करते हैं, जिससे हम अपने लक्ष्यों की प्राप्ति में सफल हो सकते हैं।
माता-पिता के साथ वक्त बिताना क्यों महत्वपूर्ण है?
माता-पिता के साथ बिताए गए समय से हम उनकी समझ, प्रेम और साथीपन को महसूस करते हैं, जिससे अच्छे रिश्तों का निर्माण होता है।
माता-पिता का समर्थन हमारे उच्च शिक्षा की ओर कैसे मदद करता है?
माता-पिता का समर्थन हमें उच्च शिक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए साथीपन और मार्गदर्शन प्रदान करता है।
माता-पिता का योगदान हमारे मानवीय और सामाजिक संबंधों में कैसे महत्वपूर्ण है?
माता-पिता का योगदान हमें समाज में उच्चतम मूल्यों का पालन करने की शिक्षा देता है, जिससे हम उदाहरण बनते हैं और समृद्धि के मार्ग में चलते हैं।
माता-पिता का समर्थन बच्चों के आत्म-समर्पण को कैसे प्रोत्साहित करता है?
माता-पिता का समर्थन बच्चों को अपने लक्ष्यों के प्रति समर्पित बनाता है, जिससे उनमें स्वाभाविक स्वाभाव और समर्पण विकसित होता है।
माता-पिता का आदर्शता में कैसा योगदान है?
माता-पिता अपने आदर्शों और मूल्यों के प्रति स्थिर रहकर हमें एक सजग और सजीव नागरिक बनने के लिए प्रेरित करते हैं।
माता-पिता का योगदान बच्चों की सामाजिक और आत्मिक विकास में कैसे हेतुकारी होता है?
माता-पिता का योगदान बच्चों को सामाजिक संबंधों को समझने, सही नैतिकता की शिक्षा प्राप्त करने, और आत्मिक विकास की दिशा में मार्गदर्शन करने में मदद करता है।Maa Papa Quotes in Hindi