Whatsapp status in hindi love
अपना ख्याल रखा करो !!
माना के ज़िन्दगी आपकी है !!
जान तो हमारी है !!
ऐ खुदा उसकी हर तमन्ना को पूरी करना !!
उसका मासूम सा चेहरा है !!
आँखों में आंसू न आने देना !!
तुम्हारी जुल्फो में मैं इस कदर !!
उलझने लगा है जैसे !!
चांद बादलो में डूबने लगा है !!
कहां मिलेगा मेरे जैसा शख्स तुम्हे !!
जो दूर रहकर भी तुमसे !!
बेइंतहा मोहब्बत करता है !!
नजर चाहती है कि तेरा दीदार करूं !!
मगर दिल चाहता है कि !!
तुमसे बेइंतहा प्यार करूं !!
तुमसे प्यार करके ही ये !!
दुनिया रंगीन लगती है !!
तेरी चाहत से ही मेरी माथे !!
की बिंदिया चमकती है !!
तेरे इश्क का नशा !!
मुझमें इस कदर छाने लगा है !!
जैसे चांद बादलो में खोने लगा है !!
मोहब्बत में कहां कोई उसूल होता है !!
मन मिल जाए जिससे !!
वही दिल के करीब होता है !!
तेरी वीरान सी जिंदगी में !!
खुशियो के रंग भरते है !!
हम तुमसे बेइंतहा मोहब्बत करते है !!
गली से गुजरे जब तुम !!
तो दीदार तुम्हारा हो जाए !!
मेरी धड़कनो को तुम्हारी !!
सांसो से इश्क हो जाए !!
तेरे मेरे इश्क के चर्चे !!
जमाने में होने लगे है !!
तेरी चाहत में हम !!
इस कदर खोने लगे है !!
मैंने जो कल रात तेरी !!
जुल्फो के साथ गुजारी थी !!
आज तमाम दिन मैं !!
खुशबू सा महकता रहा !!
इस मौसम को देखकर मुझे !!
मेरे महबूब की याद आ गई !!
किसी के मुस्कुराए लव तो !!
किसी की आंख भर आई !!
मुकम्मल हो दुआएं तेरी तो !!
तू हमेशा आबाद रहे !!
नूर बरसे खुदा का तुझ पर !!
और तेरा इश्क मेरे साथ रहे !! !!!
वक्त बेवक्त ये मुस्कुराहटे
साथ बनी रहे तेरे मेरे दरमियां
इसी से मुकम्मल हो तेरी चाहत यहां !!
इसे पढ़े:-