Top 299+ Best Love Status in Hindi with Images | लव स्टेटस हिंदी में

Love status in hindi

पता है दिल इतना खूबसूरत क्यों है !!
क्यूंकि तुम रहते हो उसके अंदर !!

ख़ास थे तुम इस लिए लड़े !!
पराये होते तो मुस्कुरा कर जाने दिया होता !!

हर लम्हा तेरा ही इंतज़ार करूँगा !!
जब तक है जान तुमसे ही प्यार करूँगा !!

करीब रहूं तेरे या नज़दीक आऊं मैं !!
दिल का है एक ही आलम,बस तुझे ही चाहु मैं !!

हर मुश्किल वक्त में साथ तुम्हारा हो !!
बस इतनी सी दुआ है रब से मेरी !!

आदत सी हो गयी है हर वक़्त तेरे बारे में सोचने की !!
पता नहीं ये मोहब्बत है या पागलपन !!

केसा ये प्यार है तेरा ,तूने छुआ भी नहीं
और एहसास रूह तक हुआ !!

बड़ा सुकून मिलता है सच्चे प्यार में !!
पूरी दुनिया सिमट जाती है यार में !!

दिल में नही धड़कन में बसे हो तुम !!
अब अंदाजा लो कितने पास हो तुम !!

बेशक मेरी नजरो से दूर हो तुम मगर !!
इस मजनू के दिल के करीब हो तुम !!

मोहब्बत में नादानियां ही चलती है जनाब !!
इसमें समझदारी के लिए कोई जगह नही !!

पहली बार कोई इतना पसंद आने लगा है !!
मेरा दिल तेरी धड़कनो से जुड़ने लगा है !!

इजहार-ए-इश्क तुमसे इस कदर होने लगा है !!
जैसे सूरज चांद की रोशनी में खोने लगा है !!

इश्क की राहो में ये हम कहां खो गए !!
तेरे नयनो में देखा और हम फना हो गए !!

तेरे इश्क की खुशबू में मैं खोने लगा हूं !!
तुझे देखते ही ये दिल तेरा होने लगा हूं !!

इसे पढ़े:-

Bewafa Status in Hindi for Girlfriend | बेवफा स्टेटस फोटो

Happy Life Shayari in Hindi | हैप्पी लाइफ शायरी इन हिंदी

Leave a Comment