Best Love shayari whatsapp dp In Hindi 2023 |लव शायरी व्हाट्सएप डीपी

Love Shayari dp

तेरी साँसों मेँ इश्क मेरा !!
मेरी साँसों मेँ खूशबू तेरी !!
अज़ब सा ये इश्क है !!
न तुने पहल की ना मेने शुरुआत की !!

तुम अगर याद रखोगे तो इनायत होगी !!
वरना हमको कहां तुम से शिकायत होगी !!
ये तो बेवफ़ा लोगों की दुनिया है !!
तुम अगर भूल भी जाओ जो रिवायत होगी !!

जल-जल के दिल मेरा जलन से जल रहा !!
एक अश्क मेरे आँख में मुद्दत से पल रहा !!
जिसका मैं कर रहा हूँ घुट-घुट के इंतजार !!
वो बेवफा ना आई मेरा दम निकल रहा !!

मुझे उसके आँचल का आशियाना न मिला !!
उसकी ज़ुल्फ़ों की छाँव का ठिकाना न मिला !!
कह दिया उसने मुझको ही बेवफा !!
मुझे छोड़ने के लिए कोई बहाना न मिला !!

लफ्ज़ वही हैं ,माईने बदल गये हैं !!
किरदार वही ,अफ़साने बदल गये हैं !!
उलझी ज़िन्दगी को सुलझाते सुलझाते !!
ज़िन्दगी जीने के बहाने बदल गये हैं !!

नफरत को मोहब्बत की आँखों में देखा !!
बेरुखी को उनकी अदाओं में देखा !!
आँखें नम हुईं और मैं रो पड़ा !!
जब अपने को गैरों की बाहों में देखा !!

कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी !!
कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी !!
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने !!
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी !!

क्यों जिंदगी इस तरह तुम दूर हो गए !!
क्या बात है जो इस तरह मगरूर हो गए !!
हम तरसते रहे तुम्हारा प्यार पाने को !!
बेवफा बनकर तुम तो मशहूर हो गए !!

एक बेवफा से प्यार का अंजाम देख लो !!
मैं खुद ही शर्मशार हूँ उससे गिला नहीं !!
अब कह रहे हैं मेरे जनाज़े पे बैठ कर !!
यूँ चुप हो जैसे हमसे कोई वास्ता नहीं !!

ये बेवफा,वफा की कीमत क्या जाने !!
ये बेवफा गम-ए-मोहब्बत क्या जाने !!
जिन्हे मिलता है हर मोड पर नया हमसफर !!
वो भला प्यार की कीमत क्या जाने !!

हमारा जीना बेकार है !!
अगर सांसो में शामिल ना हो सका !!
तुम्हारा प्यार है !!

हमारे चाहने वालो की !!
हमसे शिकायत खत्म ही नहीं होती !!
अब ज़रा कोई समझाये उन्हें !!
कि किस हद तक हम खुदमें बदलाव करे !!

रोज़ सुबह मुँह उठाये !!
चली आती है ज़िन्दगी मेरी !!
एक मैं हु कि मुझसे !!
स्वागत भी नहीं होता !!

इश्क़ का दौर भी कैसा दौर है !!
यहाँ मुस्कुराहटों का कम !!
अश्क़ों का ज़्यादा ज़ोर है !!

इश्क़ एक जादू सा है !!
जिसपे चल जाये !!
वो बेकाबू-सा है !!

इसे भी पढ़े:-

Leave a Comment