Best Love shayari whatsapp dp In Hindi 2023 |लव शायरी व्हाट्सएप डीपी

लव शायरी व्हाट्सएप डीपी

मैंने कहा मैंने मेरा सबकुछ तुम्हे दिया !!
तुमने सुना मैंने तुम्हारा सब छीन लिया !!

कुछ नज़र आता नहीं उस के तसव्वुर के सिवा !!
हसरत-ए-दीदार ने आँखों को अंधा कर दिया !!

आपसे मुलाक़ात की अजब निशानी है !!
हँसते हँसते आंखे भर आती हें !!
जिंदगी में हो चाहे कितनी परेशानी !!
आपके साये में हर मुश्किल आसान लगती हें !!

नम पलकों के संग मुस्काते है हम !!
लम्हा लम्हा दिलको बहलाते हैं हम !!
आप दूर हैं हमसे तो क्या हुआ !!
अपने धडकते दिल में आपकी आहात पाते है हम !!

हर फूल को रात की रानी नही कहते !!
हर किसी से दिल की कहानी नही कहते !!
मेरी आँखों की नमी से समझ लेना !!
हर बात को हम जुबानी नही कहते !!

इस कदर हर तरफ तन्हाई है !!
उजालो मे अंधेरों की परछाई है !!
क्या हुआ जो गिर गये पलकों से आँसू !!
शायद याद उनकी चुपके से चली आई है !!

आँखें रोएंगी आपके जाने के बाद !!
याद आएँगे आप जाने के बाद !!
जाने वाले पलट के देख लेना ज़रा !!
शायद ये ज़िंदगी ना रहे आपके जाने के बाद !!

हम जुदा होंगे उस वक्‍त सोचा न था !!
जब तुझे देखा था पहले पहल और !!
आज जब देखा तुझे मुमताज़ मेरी !!
अश्को मे ढ्ल गया मेरे सपनो का ताजमहल !!

उनका भी कभी हम दीदार करते है !!
उनसे भी कभी हम प्यार करते है !!
क्या करे जो उनको हमारी जरुरत न थी !!
पर फिर भी हम उनका इंतज़ार करते है !!

नदी को सागर से मिलने से ना रोको !!
बारिस की बूंदों को धरती से मिलने से ना रोको !!
जिन्दा रहने के लिए तुमको देखना जरुरी है !!
मुझे तुम्हारा दीदार करने से ना रोको !!

झुकी हुई पलको से उनका दीदार किया !!
सब कुछ भुला के उनका इंतजार किया !!
वो जान ही नहीं पायी मेरे जज्बात को !!
जिन्हें दुनिया मे सबसे ज्यादा प्यार किया !!

लोग पूछते हैं क्यूँ सुर्ख हैं तुम्हारी आँखे !!
हंस के कह देता हूँ रात सो ना सका !!
लाख चाहूं मगर ये कह ना सकूँ !!
रात रोने की हसरत थी,रो ना सके !!

मुद्दत हुई वो रुलाने नही आए !!
इन जलती हुई आँखों को बुझाने नही आए !!
कहते थे साथ जियेंगे साथ मरेंगे !!
हम रूठे थे 1 रोज़ आज तक वो मानाने नही आए !!

आप दिल से यूँ पुकारा ना करो !!
हमको यूँ प्यार से इशारा ना करो !!
हम दूर हैं आपसे ये मजबूरी है हमारी !!
आप तन्हाइयों मे यूँ रुलाया ना करो !!

आपसे मुलाक़ात की अजब निशानी है !!
हँसते हँसते आंखे भर आती है !!
जिंदगी में हो चाहे कितनी परेशानी !!
आपके साये में हर मुश्किल आसान लगती हें !!

इसे भी पढ़े:-

Leave a Comment