Love shayari whatsapp dp
जो आँख दिखाते है !!
वो आँखे देखने के लिए तैयार भी रहे !!
जिसके लफ़्ज़ों में हमें अपना अक्स मिलता है !!
बड़े नसीबों से ऐसा कोई शख़्स मिलता है !!
हर कोई तेरे आशियाने का पता पूछता है !!
न जाने किस किस से वफा के वादे किये है तूने !!
मैं हूँ ,दिल है,तन्हाई है !!
तुम भी होते तो अच्छा होता !!
उसने हँसकर देखा मुझे ,दिल में सवाल सा हो गया !!
उससे दिल की बात कही और बवाल सा हो गया !!
यूँ ना आया करो बिना ताल्लुक के तुम ख़्वाबों में !!
घरवाले देख लेंगे तो क्या जवाब दूँगा मै !!
मेरे ख़याल से ,अब हम !!
तेरे ,ख़्याल में भी नहीं बचे !!
अक्सर कमजोर बना देती है तारीफे !!
जब सामने आती है हकीकत की दीवारें !!
छुपा ले मुझे अपने सांसो के दरमियां !!
कोई पूछे तो कहना ज़िन्दगी है मेरी !!
हर गरीब पर इतनी दया करना ऐ रब !!
दिल भले ही टूट जाए पर मोबाइल न टूटे !!
वो अब भी मुझे याद है !!
लानत है ऐसी यादाश्त पर !!
हाथ तो उनके भी गंदे हुए होंगे !!
जिन्होंने मेरे नाम पर कीचड़ उछाला है !!
किस्मत भी हम पर क़यामत ढा गयी !!
हम उनके लिए जगे,उन्हें नींद आ गयी !!
तुझे हम इश्क करना सिखायेगे !!
दो पल रुक तुझे धरती पे ही जन्नत दिखाएंगे !!
पैरों के छाले सुहाना सफर लगने लगे हैं !!
जब से हम मंजिल के करीब आने लगे हैं !!
इसे भी पढ़े:-