Sad Love shayari Whatsapp dp
है इश्क तो फिर असर भी होगा !!
जितना है इधर !! उधर भी होगा !!
नींद से क्या शिकवा जो आती नहीं रात भर !!
कसूर तो उस चेहरे का है जो सोने नहीं देता !!
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा !!
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा !!
नहीं बस्ती किसी और की सूरत अब इन आँखों में !!
काश की हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता !!
कौन कहता है के दूरी से मिट जाती है मौहब्बत !!
मिलने वाले तो ख्यालों मे भी मिला करते हैं !!
वो मोहब्बत की ऐसी मिसाल रखता है !!
कि मुझसे ज्यादा ही मेरा ख्याल रखता है !!
थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे !!
ये जिन्दगी ठहरेगीं नहीं गुजर जायेगी !!
तेरे ही किस्से तेरी कहानियाँ मिलेंगी मुझ में !!
न जाने किस-किस अदा से तू आबाद है मुझ में !!
ईश्क की गहराईयो में खूब सूरत क्या है !!
मैं हूं !! तुम हो !! और कुछ की जरूरत क्या है !!
लोग कहते हैं मोहब्बत इतनी करो की दिल सवार हो जाये !!
हम कहते हैं की मोहब्बत इतनी करो की बेवफा को भी प्यार हो जाये !!
मेरा वक्त तो कट जाता है !!
जब उस वक्त मै बस तुम शामिल हो !!
कैसे बदल दूं मैं फितरत ये अपनी !!
मुझे तुम्हें सोचते रहने की आदत सी हो गई है !!
तेरी आँखों के जादू से तू ख़ुद नहीं है वाकिफ़ !!
ये उसे भी जीना सीखा देता जिसे मरने का शौक़ हो !!
हर सांस सुंदर है !!
जबसे तू दिल के अंदर है !!
मोहब्बत हमें उनसे हुई !!
जिन्होंने कभी मोहब्बत समझी नहीं !!
इसे भी पढ़े:-