Love Shayari Whatsapp dp Hindi
माँगने को तो बहुत कुछ मांगलू तुमसे !!
क्या दोंगे गर तुम्ही को मांगलू तुमसे !!
जीनेकी कुछ तो वजह होनी चाहिए !!
वादे ना सही यादे तो होनी चाहिए !!
कभी हकीकत में भी बढ़ाया करो ताल्लुक़ हमसे !!
अब ख़्वाबों की मुलाकातों से तसल्ली नहीं होती !!
उसने आज पूछा आपके मन में क्या है !!
हम आज भी नहीं कह पाये की तुम !!
जिंदगी बहुत खूबसूरत है सब कहते थे !!
जिस दिन तुझे देखा यकीन भी हो गया !!
दुनिया को खुशी चाहिये !!
और मुझे हर ख़ुशी में तुम !!
तुम्हारा प्यार चाहिए मुझे जीने के लिए !!
खुदा ही जाने क्या कशिश है मोहोब्बत में !!
एक अनजान हमारा हक़दार बन बैठता है !!
एक लाइन में क्या तेरी तारीफ लिखू !!
पानी भी जो देखे तुजे तो प्यासा हो जाये !!
आँखों में बसाकर रखा था उन्हें !!
जिनका नाम लकीरों में था ही नहीं !!
इश्क महबूब के काजल की तरह होना चाहिए !!
जब आप हँसे तो वो चमके जब रोये तो बिखर जाए !!
बेपनाह मोहब्बत का एक ही उसूल है !!
मिले ना मिले वो हर हाल में कुबूल है !!
मै तेरा ही तो किस्सा हूँ !!
दूर सही पर तेरा ही तो हिस्सा हूँ !!
प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाये !!
बल्कि वो है जो दिल से निभाया जाये !!
हम तन्हाई में भी तुझसे बिछड़ जाने से डरते हैं !!
तुझे पाना अभी बाकि है और खोने से डरते हैं !!
इसे भी पढ़े:-