One sided love quotes in hindi
मेरी मोहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम !!
तुम्हें साँसों से भी ज्यादा मोहब्बत करते है हम !!
काश कोई चाहने से अपना होता !!
तो हर जन्म तुम्हे ही चाहते !!
सबसे अच्छा जो हो सकता है वो है !!
एक दूसरे को जिन्दगी में बनाये रखना !!
तू कोई खिलौना नहीं है जो सिर्फ मेरी है !!
खिलौना तो में हूँ जो बस तेरा हूँ !!
ये जो आईने तुम्हे कम पसन्द करते हैं !!
इन्हें मालूम है तुम्हे सिर्फ हम पसन्द करतें हैं !!
मुझे तो एक बार पूछना चाहिए था !!
शायद वो भी प्यार करती थी मुझसे !!
सच तो ये है कि !!
सच्चा प्यार कभी किसी को मिलता नहीं !!
पर जिसे मिलता है वो संभालता नहीं !!
किसी के द्वारा मिला प्यार आपको शक्ति देता है !!
और जब आप किसी से प्यार करते है !!
तो आपको हिम्मत मिलती है !!
हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं !!
लेकिन जहाँ तुम नही वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं !!
हम जिन्दगी से प्यार करते है !!
इसलिए नहीं कि हम जिन्दगी के आदि है !!
हम प्यार इसलिए करते है की प्यार में जीवन है !!