Love quotes in hindi
मोहब्बत कुछ अलग सी है मेरी तुमसे !!
तुम ख्यालो में ही नहीं दुआओं में भी रहते हो !!
इश्क वो नहीं जो तुझे मेरा कर दे !!
इश्क वो है जो तुझे किसी और का ना होने दे !!
क्या तुमने कभी सोचा है जब तुम किसी और से !!
बात करते हो तो हमें कितनी जलन होती होगी !!
इश्क वो नहीं जो तुझे मेरा कर दे इश्क वो है !!
जो तुझे किसी और का ना होने दे !!
कहने को तो मेरा दिल एक है !!
पर जिसको दिया है वो लाखों में एक है !!
क्या तुमने कभी सोचा है जब तुम किसी और से !!
बात करते हो तो हमें कितनी जलन होती होगी !!
काश यह दिल अपने बस मे होता !!
न किसी की याद आती न किसी से प्यार होता !!
कितनी खूबसूरत हो जाती है उस वक़्त दुनिया !!
जब कोई अपना कहता है तुम याद आ रहे हो !!
प्यार जिन्दगी है अगर आप इसे खो देते है !!
आप जिन्दगी खो देते है !!
इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नही आता !!
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नही जाता !!
तू पूछ लेना सुबह से न यकीन हो तो शाम से !!
ये दिल धड़कता है बस तेरे ही नाम से !!
तेरी मोहब्बत में डूब कर बूँद से दरिया हो जाऊँ !!
मैं तुझसे शुरू होकर तुझमे खत्म हो जाऊं !!
काश तुम कभी ज़ोर से गले लगा कर कहो !!
डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ !!
अच्छा लगता है जब मेरे बिना कुछ कहे !!
बस मुझे देख कर तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं !!
सोने से पहले मेरी आखरी सोच हो तुम !!
और उठने के बाद मेरी पहली सोच हो तुम !!
इसे भी पढ़े:- Love Story Shayari in Hindi