Love quotes in hindi for girlfriend 2 lines
दर्द की शाम हो या सुख का सवेरा हो !!
सब कुछ कबूल है अगर साथ तेरा हो !!
ये जिंदगी चाहे कितने पल की भी मिले !!
बस यही दुआ है बस तेरे संग मिले !!
पास बुलाने का अच्छा बहाना ढूंढते हैं !!
कहते हैं कि दूर का दिखाई नहीं देता !!
तस्वीर जब इतना सुकून देती है !!
खुदा जाने क्या होगा जब तुम गले मिलोगे !!
जो नजर अंदाज करे !!
उसको नजर आना ही छोड़ दो !!
हम तो प्यार करेंगे !!
तुम्हारे साथ बेशर्म बन कर !!
तुम्हे देखने से ही इस पागल !!
दिल को सुकून मिलता है !!
मुझे मरना मंजूर है !!
तुझे भूल कर जीने का नहीं !!
एक लड़का उसी लड़की से डरता है !!
जिससे वो सबसे ज्यादा प्यार करता है !!
तुम नहीं जानते कि मेरे लिए क्या हो तुम !!
जिससे मेरी साँसे चलती है वो हवा हो तुम !!
दर्द की हद को समझना है तो ये कर लें !!
जो किसी और को चाहे बस उससे मोहब्बत कर लें !!
याद आई हो तुम्हारी हरपल ऐसा कभी हुआ ही नहीं !!
वजह सिर्फ इतनी सी थी कि ये दिल कभी तुम्हे भुला ही नहीं !!
मुझे परख़ने में पूरी जिन्दगी लगा दी उसने !!
काश कुछ वक्त समझने में लगाया होता !!
कहते है किस्मत और मोहब्बत परेशान बहुत करती है !!
लेकिन जब साथ देती है न तब जिंदगी बदल देती है !!
वो उड़ती जुल्फें वो मासूम चेहरा !!
प्यारी आंखें जिन पर काजल का पहरा !!
इसे भी पढ़े:- True Love Shayari in Hindi