351+ Best Long Distance Realationship Quotes In Hindi For status
तेरा नाम लिख लिखकर भर दिया !!
अपनी डायरी का हर एक सफा !!
जब भी धड़कता है ये दिल !!
तुम्हें याद करती हूं मैं हर दफा !!
कहता है ये दिल दीवाना तुम सिर्फ !!
मेरे हो जाना प्यार में आए जितने भी !!
फासले कभी इस जिंदगी से दूर न जाना !!
सच्ची मोहब्बत के आगे ये दूरियां भी हार जाएंगी !!
पतझड़ के मौसम के बाद जीवन में फिर बहार आएगी !!
कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो !!
कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो !!
रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से !!
बस उन्हें ख़ूबसूरती से निभाना सीखो !!
हमारे बीच है दूरियां लेकिन दिलों में प्यार है !!
जाना, ये हमारी नहीं इन फासलों की हार है !!
कल रात चांद से पूछा मैंने कि क्या है !!
मेरे महबूब का हाल चांद ने मुस्कुरा कर !!
पूछा क्या हर रोज करोगी एक ही सवाल !!
दिल चाहता है कि अब मिटा दूं ये फासले !!
दिल चाहता है कि लग जाऊं अब तेरे गले !!
तुझसे मिलकर फिर कभी न दूर जाऊं मैं !!
सिर्फ यही सपना अब मेरी आंखों में पले !!
हम दोनों शायद दो पैरेलल लाइन की तरह हैं !!
साथ चल तो रहे हैं पर न जाने मिलेंगे कब !!
जुदा हो तुम पर हमेशा हो मुझमें शामिल !!
फासलों के बाद भी हमारा इश्क होगा कामिल !!
ये दिल दे रहा है ये सदा तू मेरे पास आ जरा !!
देख आकर क्या है मेरा हाल जैसे बिन अंबर ये धरा !!