351+ Best Long Distance Realationship Quotes In Hindi
दिन ये कट जाते हैं लेकिन रातें चांद !!
को देख कर हैं कटती बैंगलोर से दिल्ली !!
तक की दूरी सात समंदर पार जैसी है लगती !!
ये दूरियां लेती हैं सबके प्यार का इम्तिहां !!
उन्हें भी साबित करना पड़ा था !!
जिन्होंने कर दी थी प्यार की इन्तेहां !!
आप वहां और हम यहां हैं खुशी अब कहां है !!
हमने सोचा था हर सुबह होगी आपको देख कर !!
अब लगता है यूं कि सूरज भी वहां है आप जहां हैं !!
हमारे बीच की ये दूरी अब सही नहीं जाती !!
शाम सवेरे अब सिर्फ तेरी याद है आती !!
तेरे साथ की आदत लगी थी इस कदर !!
मुझे इन दिनों अपनी सहेलियां भी नही भाती !!
समय को भी हथकड़ी लगाने का !!
मन करता है, जब पास मेरे तु होता है !!
तू कितना दूर है मुझसे, मैं कितना पास हूँ तुझसे !!
तेरे पास आना भी कितना मुश्किल और तुझे पास !!
बुलाना भी कितना मुश्किल !!
ये सोचता हूँ अक्सर की मेरे !!
बिना अब तुम किसे सताती हो !!
सच बताओ मेरे बिना रात को !!
तुम चैन से सो भी पाती हो !!
दूरियों से फर्क नहीं पड़ता !!
बात तो दिल की नजदीकियों की है !!
दिलों के रिश्ते तो किस्मत बनाती हैं !!
वरना मुलाकात तो न जाने कितनों से होती है !!
फासला रख कर भी इन दूरियों को क्या हासिल हुआ !!
मैं तो आज भी उसका ही कहलाता हूँ !!
और उसी का कहलाऊंगा !!
तेरी दूरी ने कर दिया है तुझे मेरे और भी करीब !!
तेरा ख्याल आता तो है, पर वापस जाने का नाम ही नहीं लेता !!