351+ Best Long Distance Realationship Quotes In Hindi
रोज वो ख़्वाब में आते हैं मुझसे गले मिलने को !!
मैं जो सोता हूँ तो जाग उठती है किस्मत मेरी भी !!
सजा न दे मुझको, बे-क़सूर हूँ मैं !!
थाम ले हाथ मेरा, ग़मों से चूर हूँ मैं !!
तेरी दूरी ने कर दिया है पागल मुझको !!
और लोग कहते हैं की नशे में मगरूर हूँ मैं !!
कैसे रखूँ मैं तेरी यादों की गिनती !!
अपनी साँसों का भी कोई हिसाब होता हैं क्या !!
ये सारी दूरियाँ तो मिटा दूँ मैं एक पल में !!
मगर आप कभी बुलाएँगे नहीं और बिना !!
बुलाये हम कभी आएंगे नहीं !!
खुश नसीब होते है वो बादल जो !!
दूर रहकर भी जमीन पर बरसते है !!
और एक हम बदनसीब है जो !!
यहाँ रहकर भी मिलने को तरस्ते है !!
ना रही अब कोई जुस्तजू इस दिल में तेरे बिना !!
ए मेरे सनम, मेरी पहली आरज़ू भी तू !!
और आखिरी भी बस तू ए मेरे सनम !!
ज़िंदगी मे जब आपसे ज़्यादा आपकी फिक्र कोई करने !!
लगे, तो ज़िंदगी बहुत खूबसूरत बन जाती हैं !!
मेरे दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू !!
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू !!
चाहा है तुझे मैंने अपनी चाहत से भी बढ़कर !!
मेरी चाहत और मेरी चाहत की इंतिहा है तू !!
सामने बैठे रहो तुम मेरे, तभी इस दिल को करार आएगा !!
जितना देखेंगे हम तुम्हें उतना ही हमे तुम पर प्यार आएगा !!
मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा !!
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझसे गुजर जाना !!