351+ Best Long Distance Realationship Quotes In Hindi GF & BF
काश मैं पानी होता और तू प्यास होती !!
न मैं खफा होता और न तू उदास होती !!
जब भी तुम मेरी निगाहों से दूर होते !!
मैं तेरा नाम लेता और तू मेरे पास होती !!
कहने को तो तुम्हें नजरअंदाज कर रहा हूँ !!
न चाहते हुए भी तुमसे अब दूर जा रहा हूँ !!
दूरियां बनाकर भी क्या कर लिया तुमने !!
रहते तो आज भी मेरे दिल में ही हो !!
हमेशा उन्ही के करीब मत रहिये जो !!
आपको खुश रखते हैं.बल्कि कभी !!
उनके भी करीब जाईये जो आपके !!
बिना खुश नहीं रहते हैं !!
वो जो हमारे लिए कुछ ख़ास होते हैं !!
जिनके लिए दिल में एहसास होते हैं !!
चाहे वक़्त कितना भी दूर कर दे उन्हें !!
दूर रह के भी वो दिल के पास होते हैं !!
नजरो में तेरी सूरत बसती है !!
मैं मुस्कुराता हूँ जब भी तू हसती है !!
मन करता है आ जाऊ उड़कर तेरे पास !!
तुझसे हे मेरी पहचान तुझे से हे मेरी हस्ती है !!
551+ Best New Happy Navratri Images Download | Navratri Wishes Images
कुछ तो नशा होगा तेरे इश्क में ऐ !!
सनम.जो अपनी सारी आदतें !!
छोड़कर हम तेरी तलब लगा बैठे हैं !!
पहली ही मुलाकात में वो हमें हमसे चुरा !!
ले गया..खैर दिल तो हार ही चुके थे हम !!
वो हमें अपनी मोहब्बत में जीत गया !!
कुछ बिगड़ा नहीं अभी भी कह सकते हो जहां !!
दिल करे तुम्हारा वहां रह सकते हो.आज भी !!
कितनी शिद्दत से याद आपको हम करते हैं !!
जिसको दिल से चाहो वो ही बरबाद करते हैं !!
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं !!
तेरी सूरत क सिवा मुझे कुछ याद !!
नहीं मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का,तेरे !!
सिवाए मुझ पे किसी का हक़ नहीं !!
सब कुछ मिला सुकून की दौलत नहीं मिली !!
एक तुझको भूल जाने की मोहलत नहीं मिली !!
करने को बहुत काम थे अपने लिए मगर !!
हमको तेरे ख्याल से कभी फुर्सत नहीं मिली !!