Best Long Distance Realationship Quotes In Hindi For love
दे दे मोहब्बत मेरी जो मैंने दिल से तुझसे!!
की थी, दे दूंगा उनको जो मुझसे प्यार का इजहार करते थे !!
धड़कन बता रही है तेरे दिल में कोई है !!
यूँहीं मन ही मन सर झुका कर मुस्कराया नहीं जाता !!
बड़ी तलब है तेरे दीदार की मेरी बेचैन !!
निगाहों को किसी शाम चले आओ !!
आँखों में रात का ख्वाब बन कर !!
कुछ बाते हमारे हाथ से छूट जाती हैं !!
कुछ रिश्ते टूट कर बिखर जाते हैं,कुछ !!
अपने बेगाने बनकर रूठ जाते हैं, ये !!
जिंदगी बड़ी सख्त हैं जनाब, रुला के ही मानती हैं !!
Top 151+ Best Motivational Workout Quotes for female | Quotes with Photos Download
मिलाना संभल कर नजरें ,कही प्यार न हो जाए !!
छानकर करना इश्क़,कहीं किरकिरी ना हो जाए !!
मुझको रहने दे दिल में तेरे, बाहर तो बहुत !!
अंधेरे हैं. उलझन है बहुत,कैसे पहचानूं,कौन !!
पराए हैं कौन मेरे हैं !!
मोहब्बत ना सही कोई शिकवा ही करो !!
तसल्ली होगी दिल को कोई याद करता है !!
कोई गुलाब कहता है,तो कोई चांद कहता है!!
एक के संग कांटे हैं ,तो इक संग दाग रहता है!!
प्यार ,इश्क़, मोहब्बत को दुनिया अंधा कहती है!!
इसमें ना कांटे दिखते हैं, ना ही दाग दिखता है!!
कह दिया चांद ने कि मेरा इंतजार करना !!
मैं आऊंगा झलक दिखाने कुछ पल के लिए !!
पलकें बिछाए रखना मिलन को ख्वाबों में !!
या इंतजार करना मेरा रुबरु दीदार के लिए !!
मरी साँसों में बिखर जाओ तो अच्छा है !!
बन के रूह मेरे जिस्म में उतार जाओ तो !!
अच्छा है, किसी रात तेरी गोद में सिर रख !!
कर सो जाओं मैं, उस रात की कभी सुबह !!
ना हो तो अच्छा है !!